*आजमगढ़:-रानी लक्ष्मी और शहीद की मॉ एकांकी ने भरा उत्साह*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील के गददौपुर स्थित जगत इंटर कालेज का धूमधाम से वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मार्मिक प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए ।
एकांकी शहीद की माँ एवं झांसी की रानी की लड़ाई की प्रस्तुति ने देश की रक्षा के प्रति उत्साहित किया । वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि विधायक कमला कांत राजभर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ,पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिह यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
छात्र छात्राओं ने सरस्वती बन्दना , स्वागत गीत , कौव्वाली , कान्हा गीत ,शिव गीत , कार्यक्रम एक से एक बढ़कर प्रस्तुत किया गया । की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी । हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति को देख लोग हँसते हँसते लोट पोट हो गए ।
शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पर आधारित एकांकी "शहीद की माँ" एवं वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित झांसी की रानी की लड़ाई को देख दर्शक देश के प्रति रोमांचित हो गए । विधायक निधि से बने दो कमरे का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक कमला कांत राजभर के द्वारा किया गया ।
पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सहभागिता लेने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
डायरेक्टर रामाश्रय ,विश्वकर्मा ,चन्द्रिका यादव त्यागी , अमर नाथ विश्वकर्मा , सुरेन्द बहादुर सिंह यादव ,प्रवेश उपाध्याय ,प्रविण यादव आदि रहे । पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया । सम्मारोह में छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । संचालन करते हुए प्राचार्य हरिलाल आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Jan 25 2024, 18:15