*स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जिला जूनियर वर्ग वालीबॉल एंव कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ*

बलरामपुर। खेल कार्यालय बलरामपुर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की वालीबॉल कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन 25.01.2024 को आयोजित की गई जिसमे जनपद के 8-8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि खेल स्वस्थ्य जीवन जीने के साथ साथ अपना कैरियर बनाने का भी सुनहरा अवसर देता है दूसरी तरफ अच्छा खेल से अपना एंव अपने परिवार समाज और प्रदेश देश का भी मान बढ़ा सकते हैं अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

उक्त अवसर पर दिनेश कुमार क्रीड़ाधिकारी,कमल अहमद उप क्रीड़ाधिकारी,प्रवेश रावत,उप क्रीडाधिकारी नागेंद्र गिरी,सूरज अभय सिंह,हिना खातून सुनील कुमार गुप्ता,अवनीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*दूल्हापुर में प्रभु श्री राम जी का मंदिर निमार्ण प्राण प्रतिष्ठा एंव कम्बल वितरण किया*

बलरामपुर। ग्राम दूल्हापुर में संतोष सिंह एंव ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य प्रभू श्रीराम के मंदिर का निमार्ण कराकर हाई कोर्ट लखनऊ न्यायमूर्ति अशोक कुमार सिंह व न्यायमूर्ति नीरजा सिंह सदर विधायक पल्टूराम एंव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर एंव कम्बल वितरित कर पूजा अर्चना हेतु ग्रामवासियों समर्पित किया।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,राजेंद्र दास मिलिदमहराज,विजय चौहान,वाजिद अली,मंगल कश्यप,बलजीत पांडे,पमानंद मिश्र ,उतरिन पंडित,शिव कुमार सिंह उपस्थित रहे।

*जननी है तो जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में एम०पी०पी० इण्टर कॉलेज बलरामपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 10वीं, 12वीं कक्षा में टॉप टेन में स्थान पाने वाली 12 बालिकाओं प्रिन्सी उपाध्याय, शिफा भट्ट, अनुष्का सिंह, नगमा फातिमा, जैनब खान, जोया खान, सृष्टि सिंह, सबरीन खान, असरा सिद्दीकी, तैय्यबा सिद्दीकी, रिंका वर्मा, मुस्कान पटेल, को रू0-5000/- का डमी चेक, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर विधायक सदर पलटूराम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर संजीव कुमार मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

विधायक ने उपस्थित बालिकाओं / जन-सामान्य को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत निरन्तर प्रचार-प्रसार हो रहा है।

जिसमें जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में टॉप टेन बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुये सराहना की। जननी है तो जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओl

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, उपायुक्त श्रम रोजगार बलरामपुर, उपायुक्त रा०ग्रा० आजीविका मिशन बलरामपुर, गोविन्द राम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, श्रेया उपाध्याय जिला पंचायतराज अधिकारी बलरामपुर, एम०पी० सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, दीपिका तिवारी एवं राधिका मिश्रा, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर, अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय बलरामपुर, बद्री विशाल तिवारी परामर्शदाता, सुनील कुमार पासवान सामाजिक कार्यकर्ता, एवं जन-सामान्य के लोग उपस्थित रहे। उपस्थित मेधावी छात्राओं तथा जन-सामान्य द्वारा उक्त कार्यक्रम की प्रशन्सा करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।

*सर्दी व कुहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर एडवाइजरी जारी*

गोण्डा। भीषण ठण्ड एवं कुहरे से बचाव एवं कुहरे के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुहरे का प्रभाव रहेगा। ऐसे में आवश्यक है कि सर्द से बचा जाये तथा सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षात्मक उपायों को अवश्य अपनाया जाये ताकि कुहरे या धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं न होने पायें।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने ड्राइविंग की सेफ्टी से जुड़ी दस जरूरी बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से कुहरा पड़ रहा है तथा शीत लहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना नितांत आवश्यक है। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने पर जोर देते हुए उन्होंने सुरक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि गाड़ी के फॉग लैम्प सही रखें। यदि आपकी गाड़ी के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहे हैं तब उन्हें सही करवा लें। यदि कार में फॉग लैम्प नहीं हैं तो उसे जरूर फिक्स करवा लें। सर्दी के मौसम में जब धुंध होती है तब फॉग लैम्प बेहद कामगर साबित होते हैं। इसके साथ ही वाहन में लगे वाइपर को जरूर चेक करें। यदि आपकी कार के वाइपर की रबड़ थोड़ी सी भी खराब हो रही है, तो उसे भी बदलवा लें। सर्दी के मौसम में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करने का काम करते हैं।

सर्दी के मौसम में डिफॉगर का इस्तेमाल भी अत्यधिक कारगर सिद्ध होता है। सर्दी के मौसम में यदि बाहर धुंध ज्यादा है और आपकी कार में डिफॉगर दिया है, तब उसका इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार रियर ग्लास पर मॉइश्चर आ जाता है, ऐसे में डिफॉगर की मदद से उसे जल्दी साफ कर सकते हैं। डिफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे मॉइश्चर खत्म हो जाता है। सुरक्षा के दृष्टिगत टायरों में प्रेशर ओवर नहीं होना चाहिए। सर्दी के मौसम में टायर का प्रेशर का सही रहना काफी जरूरी हो जाता है। खासकर हवा ज्यादा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती।

ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा है और अचानक से ब्रेक लगाने पड़े तब कार के स्किड होना का खतरा रहता है। सर्दी में टायरों की रबर थोड़ी सिकुड़ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्दी में इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बारिश के मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से बचना चाहिए। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि गाड़ी मोड़ते वक्त आप इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में पीछे या आगे से आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने खतरा बन जाता है। इसकी जगह हेडलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंजन को गर्म होने देना चाहिए।

जब भी आप सर्दी के मौसम में कार को स्टार्ट करते हैं, तब 5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें। इस दौरान आप एक्सीलेटर का इस्तेमाल नहीं करें। एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने से कार के इंजन पर असर होता है। खासकर, आपकी गाड़ी में डीजल इंजन है तब उसे 5 मिनट तक स्टार्ट रखना जरूरी हो जाता है। बैटरी को चार्ज करते रहेें। जिन कार की बैटरी पुरानी हो चुकी है वे सर्दी के मौसम में प्रॉब्लम करने लगती हैं। ऐसे में बैटरी को सही करना सबसे जरूरी हो जाता है, क्योंकि कार का स्टार्ट होना बैटरी से जुड़ा होता है। ऐसे में यदि आप अपनी गाड़ी को डेली यूज नहीं करते हैं तब हर 3 दिन में कार को 5 से 6 किलोमीटर जरूर चलाएं।

वाहन चालकों को एंटी फॉगिंग एलिमेंट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। सर्दी के दिनों में कार के अंदर फॉग आना आम बात है। इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो कपड़े की छोटी पोटली में चावल भरकर भी रख सकते हैं। इससे कार के अंदर फॉग की प्रॉब्लम काफी दूर होगी। इसके अलावा गाड़ी के अन्दर भाप हटाने के लिए एसी का इस्तेमाल करना चाहिए। बात थोड़ी अजीब है लेकिन विंडशील्ड के मॉयश्चर को हटाने का ये सबसे बेहतर तरीका होता है।

यदि आपकी गाड़ी में ज्यादा लोग हैं तब उनकी बॉडी टेम्प्रेचर से कार के अंदर का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। ऐसे में यदि कार के बाहर का टेम्प्रेचर 8 से 10 डिग्री है तब आप एसी का टेम्प्रेचर 18 से 20 डिग्री तक कर सकते हैं। भाप हटाने के लिए हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सर्दी के मौसम में लो वेलोसिटी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आपके एरिया में सर्दी ज्यादा है तब आपको लो विस्कोसिटी इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा सर्दी के मौसम वाहनों में रेडियम रेफलेक्टर/स्टीकर जरूर लगवाएं जिससे आपकी गाड़ी के आगे या पीछे से आने वाले वाहनों को दूर से ही आपकी गाड़ी दिख जाय और दुर्घटना से बचा जा सके।

दो पहिया वाहन चालकों को भी सर्दी के दौरान सुरक्षा उपायों जैसे हेल्मेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना, हेड लाइट व इन्डीकेटर सही रखना, आगे व पीछे प्लेट व वाइजर पर रेडियम रेफलेक्टर लगवाना तथा मोड़ पर वाहन एकदम धीमा करके दोनों तरफ देखकर ही मुड़ने एवं पर्याप्त मात्रा में ऊनी व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

*युवा पीढ़ी अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ करे सुरक्षित ड्राइविंग - डीएम*

बलरामपुर ।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वी जयंती पर स्पोर्ट स्टेडियम में सड़क सुरक्षा पर आयोजित मानव श्रृंखला एवं शपथ कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अरविंद कुमार द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं नमन कर किया गया।

इस अवसर पर डीएम श्रीसिंह ने कहा की जैसे सार्वजनिक जीवन में अनुशासन एवं जिम्मेदारी अति आवश्यक है वैसे ही यातायात एक ऐसा महत्वपूर्ण बिंदु है जिसमे अनुसाशन एवं जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण है। युवा पीढ़ी यातायात नियमों का पालन करे एवं सुरक्षित ड्राइविंग करें।

इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई।

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में एमएलके,एमपीपी,सिटी मांटेसरी,सुंदर दास राम लाल कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम से पीपल तिराहा तक मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन किए जाने को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,सीओ सिटी, एआरटीओ,डीआईओएस,युवा कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*बलरामपुर नगर क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

बलरामपुर। बलरामपुर जिला पंचायत प्रागण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद विधानसभा बलरामपुर मंडल बलरामपुर के अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में लाभार्थियों,एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुने गये।बलरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश एक विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया 2014 में राष्ट्रवादी भाजपा सरकार के नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में आने के बाद से भारत के विकास की गति अग्रसर हुई है संकल्प है कि जब देश के आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो यह देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाए।

निरंतर चौमुखी विकास गरीबों के कल्याण के लिए हजारों योजनाएं चलाई जा रही हैं 500 वर्षों से प्रतीक्षारत भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगर वासियों को दीपावली मनाने का आग्रह किया। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी अतिथियों,लाभार्थियों उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों एवं उपस्थित जनों को आभार व्यक्त करते हुए नगर में चल रहे विकास कार्यों योजनाओं शहरी आवास योजना विश्वकर्म योजना शौचालय योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक रहकर लाभ उठाने का अनुरोध किया। मुक्त अवसर पर भाजपा महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी संजय शुक्ल ने विचार व्यक्त किया।अधिशाषीअधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस एंव सभासद उपस्थित रहे।

*प्राण प्रतिष्ठा होते ही राम उत्सव का जश्न मनाया गया*

तुलसीपुर बलरामपुर ।

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के चरणों में बसा तुलसीपुर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होते ही यहां स्थानीय क्षेत्र में दीपावली का माहौल देखा गया जहां चारों ओर पटाखे दगा कर लोगों ने भगवान राम का स्वागत किया वही 21 जनवरी के शाम से ही तमाम घरों में रामचरित्र मानस का पाठ आयोजन किया गया।

जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रात में दिए जलाए 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद ही नगर में जहां एक और पटाखों के शोर से पूरा नगर गूंजiयमांन दिखा वही भगवान राम की आरती उतारी गई नगर में जगह जगह पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया।

जिसमें हर घर से लोगों ने निकालकर प्रसाद ग्रहण किया लोगों ने जगह-जगह पर खुशी मनाया और मिठाइयां बाटी

प्राप्त सूचना के आधार पर उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर पचपेड़वा प्राण प्रतिष्ठा के स्वागत में तरह-तरह के कार्यक्रम किए गए।

*22 जनवरी श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी*

बलरामपुर।22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित हो रहे श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही तथा वन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार तथा नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों के साथ नेपाल सीमा पर कोयलाबास में एसएसबी की सीमा निगरानी चौकी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का संयुक्त निरीक्षण कर जायजा लिया।

बैठक में अधिकारियों ने सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित हो रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी के आयोजन के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी जाय तथा सघन तलाशी अभियान चलाकर चेकिंग का कार्य कराया जाय व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को श्रद्धालु अयोध्या जायेंगे इसलिए उनकी आड़ में देश विरोधी एवं असामाजिक तत्व न जाने पाएं। घुसपैठियों पर रोक आदि के लिए अनावश्यक व अनैतिक आवागमन पर नजर रखी जाये तथा शक हो तो तुरन्त पूछताछ की जाये। यह सुनिश्चित किया जाय कि लोग पगडन्डियों से न आएं। पिकेट लगाकर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग की जाय।

भारत नेपाल सीमा पर ड्रोन कैमरे से होने वाले गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।

इसी प्रकार विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के तहत अनैतिक व्यापार रोधी उपायों के संबंध में बाध्यताओं का कार्यान्वयन एवं नारकोटिक औषधियों और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के निवारण और रोकथाम में समन्वय स्थापित करते ठोस कार्यवाही की जाय।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसकी रोकथाम के सम्बन्ध में चर्च की गई कि राज्यों को उनके औषधि कानून प्रवर्तन के प्रयासों में सहायता करने, सूचना एकत्र करना और इसका आदान-प्रदान करना, जब्ती संबंधी ऑकड़ों का विश्लेषण तथा प्रवृत्ति का अध्ययन एवं कार्यप्रणाली व राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करने की कार्यवाही की जाय।

पेड़ों की कटान रोकने तथा वन माफियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में भी गहन कर चर्चा कर वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की रूपरेखा तय की गई। निर्देश दिए गए कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर वन विभाग के अधिकारी सूची तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमति के बिना पेड़ को काटना अपराध है।

भारतीय वन कानून के अनुसार पेड़ों की चोरी, पर्यावरण को नुकसान पहुंचने और प्रदूषण एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाय। इस दौरान दोनों देशों के अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*बलरामपुर नगर क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

बलरामपुर।भगवती गंज आदर्श विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद 21 जनवरी 2024 को विधानसभा बलरामपुर मंडल बलरामपुर के अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में लाभार्थियों,एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुने गये।

बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश एक विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया 2014 में राष्ट्रवादी भाजपा सरकार के नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आने के बाद से भारत के विकास की गति अग्रसर हुई है।

संकल्प है कि जब देश के आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो यह देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाए निरंतर चौमुखी विकास गरीबों के कल्याण के लिए हजारों योजनाएं चलाई जा रही हैं 500 वर्षों से प्रतीक्षारत भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगर वासियों को दीपावली मनाने का आग्रह किया।

आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी अतिथियों, लाभार्थियों उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों एवं उपस्थित जनों को आभार व्यक्त करते हुए नगर में चल रहे विकास कार्यों योजनाओं शहरी आवास योजना विश्वकर्म योजना शौचालय योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक रहकर लाभ उठाने का अनुरोध किया।

मुक्त अवसर पर अपर उपजिला अधिकारी ओम प्रकाश अधिशाषीअधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस एंव सभासदगण

उपस्थित रहे।

*प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकली, कल होगा श्री रामचरितमानस का पाठ*

बलरामपुर- श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम प्रतिमा स्थापना से दो दिन पहले स्थानीय नगर में प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। श्री शिव मंदिर बाल मंडल कमेटी पुरानी बाजार द्वारा शनिवार को भगवान श्री राम की भव्यशोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर जय घोष किया वानर टोली की भी शोभायात्रा साथ में चल रही थी।

आयोजन समिति ने बताया रविवार को श्री रामचरितमानस का पाठ तथा सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया है।