*सिद्धार्थ गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पीसीएस परीक्षा में यूपी किया टॉप*
सहारनपुर। किसी शायर ने भी क्या खूब कहा है कि 'अगर होंसले बुलंद है तो रास्ते पर पड़े पत्थर भी फूल जैसे लगेंगे, मंजिल पाने का जूनून है अगर तो पूरी कायनात भी तुम्हारे साथ होगी।" जी हां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सिद्धार्थ गुप्ता की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। इन्होंने तीन बार कोशिश करने के बाद सिद्धार्थ गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पीसीएस परीक्षा में यूपी टॉप किया है।
फिलहाल बिजनौर में तहसीलदार के पद पर पोस्टेड है। पहले अटेम्ट में ही 2022 और 2023 की परीक्षा पास की। पिता राजेश गुप्ता किरयाना व्यापारी (बिजनेसमैन) और माता अंजना गुप्ता गृहणी। 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। यू-ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से करंट अफेयर्स को मजबूत किया। लेकिन उनका लक्ष्य IAS की परीक्षा पास करने की है।
UPPSC-2023 में यूपी के टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया, "UPPSC-2022 का एग्जाम पहले अटेम्ट में पास किया था। जब भी खुशी का ठिकाना नहीं था। सातवीं रैंक आई थी। लेकिन 10 माह में सातवीं रैंक से पहले रैंक आई है तो मन मैं बहुत खुशी है। अब मेरा टारगेट आईएएस बनने का है। फिलहाल तहसीलदार से एसडीएम बना हूं। आईएएस बनने के लिए मेहनत बढ़ानी होगी। पूरी मेहनत के साथ एग्जाम भी पास करूंगा। फिलहाल बिजनौर में तहसीलदार के पद पर तैनात हूं। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दे रहे हैं।"
Jan 25 2024, 10:33