*ड्रोन से नैनो उर्वरकों एवं सागरिका का छिड़काव बेहद लाभकारी*

मनकापुर(गोंडा)। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड गोंडा के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक डॉक्टर डीके सिंह के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम छिटईजोत विकासखंड मनकापुर के प्रगतिशील कृषक राजेश कुमार वर्मा के खेत में ड्रोन से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का छिड़काव गेहूं की फसल में किया गया ।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के तकनीकी मार्गदर्शन में उत्तम कुमार वर्मा प्रक्षेत्र प्रदर्शक इफको द्वारा छिड़काव कराया गया । उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का प्रयोग खड़ी फसल में नत्रजन की पूर्ति के लिए छिड़काव के रूप में किया जाता है । फास्फोरस तत्व की पूर्ति के लिए नैनो डीएपी का प्रयोग बीज शोधन में एवं खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जाता है ।

सागरिका दानेदार का प्रयोग खेत की तैयारी करते समय तथा सागरिका तरल का प्रयोग खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जाता है । सामान्य मशीन से छिड़काव करने पर नैनो यूरिया की चार मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी, नैनो डीएपी की चार मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी तथा सागरिका तरल की दो मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल में छिड़काव कियाजाता है। नैनो डीएपी से बीज शोधन करने एवं फसल पर छिड़काव करने से दानेदार डीएपी की आधी मात्रा में बचत की जा सकती है ।

नैनो उर्वरकों एवं सागरिका के प्रयोग से गेहूं की उपज में वृद्धि होगी तथा अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से निजात मिलेगी । दानेदार यूरिया एवं दानेदार डीएपी पर भारत सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रहा है । नैनो उर्वरकों के प्रयोग से सरकार को अनुदान देने की जरूरत नहीं होगी । देश समृद्ध होगा ।

मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा । ड्रोन का संचालन ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी दिल्ली के प्रवीन कुमार ड्रोन पायलट द्वारा किया गया । ड्रोन द्वारा एक एकड़ फसल के छिड़काव में मात्र आठ मिनट का समय लगता है । ड्रोन में पानी की टंकी मात्र 10 लीटर की होती है, इससे एक एकड़ फसल में छिड़काव किया जा सकता है ।

इस अवसर पर डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, प्रगतिशील कृषकों रामसागर वर्मा छिटईजोत, बहाऊलाल यादव सीरगौरा,संजय यादव छिटईजोत, अभिषेक शुक्ला महेवानानकार, मेलाराम यादव, मुकेशकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 618 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न*

गोण्डा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज निकट-मुन्नन खाँ चौराहा, गोण्डा में तहसील सदर के समस्त विकास खण्ड एवं तहसील करनैलगंज के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है।

जिसमें 39 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 579 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।

उन्होंने बताया है कि मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 618 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।

सांसद गोण्डा कीर्ति वर्धन सिंह एवं विधायक मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है। साथ में यह भी अवगत कराना है कि तहसील मनकापुर के समस्त विकासखण्डों का 27 जनवरी तथा तहसील तरबगंज के समस्त विकासखंडों का 29 जनवरी को नवाबगंज सामूहिक विवाह कार्यक्रम न्यू मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*उप्र सफाई कर्मचारी संघ के दो ब्लाक मं चुनाव का हुआ नामांकन*

नवाबगंज (गोंडा)। उप्र सफाई कर्मचारी संघ के दो ब्लाक मे चुनाव का नामांकन हुआ। नौ पदो पर हुए नामांकन मे आठ पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय । ब्लाक नवाबगंज मे अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान मे । दोनो प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन। नामांकन के दौरान नवाबगंज ब्लाक के प्रधानो ने भी बतौर समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन मे शामिल।जिला निवार्चन अधिकारी सफाई कर्मचारी संघ संतोष यादव ने यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के वजीरगंज ब्लाक के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर शनिराम महामंत्री पद पर पंकज सिंह संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह संप्रेक्षक गुरुप्रसाद भारती व कोषाध्यक्ष पद पर शिवेंद्र प्रजापति ने मात्र एक एक नामांकन किया इनके विरोध मे अन्य कोई नामांकन ना होने से इन सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है वही नवाबगंज ब्लाक सभागार मे महामंत्री पद पर संजय संगठन मंत्री पर शफीक अहमद संप्रेक्षक पद पर दिवाकर भारती व कोषाध्यक्ष पद पर रामचंद्र मौर्या ने एक मात्र नामांकन किया।

जिसमें इन सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है इन सभी के प्रपत्रों की जांच करके इसकी जल्द घोषणा की जाएगी। पर संघठन के अध्यक्ष पद पर इस बार मस्तराम यादव को रामसजीवन तिवारी के मैदान मे आने से चुनाव रोचक हुआ है। दोनो प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ सभागार मे नामांकन किया उक्त जानकारी सफाई कर्मचारी संघ के जिला चुनाव अधिकारी संतोष यादव ने दिया है। नामांकन दौरान पिछली बार की तरह इस बार भी दुगार्गंज गांव प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव कटराभोगचंद प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने अपने समर्थकों साथ निवर्तमान अध्यक्ष मस्तराम के साथ नामांकन किया।

वही रामसजीवन तिवारी ने प्रधान प्रतिनिधि तुलसीपुर माझा लालजी सिंह व मैनपुर प्रधान दुर्गा सिंह साथ नामांकन किया। चुनाव की तिथि की घोषणा बाद मे की जाएगी, फिलहाल चुनाव को लेकर दोनो पक्षों के लोग अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन मे मत मांगते नजर आये। इस मौके पर संगठन ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष दर्शनलाल यादव, अमरेश यादव, महाराज राम, संत कुमार यादव, राहुल शुक्ला, राहुल मिश्रा, रामकुमार, दिनेश कुमार तिलकराम, अजय चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*मताधिकार न केवल एक संवैधानिक अधिकार, बल्कि कर्तव्य भी है : जिलाधिकारी नेहा शर्मा*

गोण्डा। मतदान लोकतंत्र की ताकत है, अधिक से अधिक मतदान करें। जितने अधिक वोट पड़ेंगे, उतनी पारदर्शी होगी सरकार...।

इस संदेश को जनपदवासियों तक पहुंचाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। शहर में मतदाता साक्षरता वॉल तैयार की गई है।

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत सरयू कन्या पाठशाला की दीवारों पर इसे तैयार किया गया है। यह वॉल वोट देने का संदेश दे रही है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।

बता दें, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बीते दिनों मतदाता जागरूकता ग्राम चौपाल तक शुरू की गई। इसके अन्तर्गत जनपद के सभी चार तहसीलों के दूर-दराज के गांवों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं।

इसी दिशा में आमतौर पर मतदान के प्रति उदासीन रवैया अपनाने वाले युवाओं को जागरूक करने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता साक्षरता वॉल जैसा अभिनव प्रयास किया गया है।

मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र एक सामाजिक और राजनीतिक ढाँचा है जिसमें नागरिकों को अपनी सरकार का चयन करने की स्वतंत्रता होती है। इस विशिष्ट प्रक्रिया में मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण है।

मताधिकारों का सही और सक्रिय उपयोग करना मतदाता को नागरिक सामरिकता में भागीदार बनाता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तनों को प्रेरित करता है। मताधिकार एक नागरिक का अधिकार है, जो लोकतंत्र में स्थापित किया गया है। इसे डेमोक्रेसी की नींव माना जाता है। मतदाता अपने मताधिकारों का उपयोग करके समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय रूप से भागीदार हो सकता है।

इससे समाज में समानता और सामाजिक न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। मताधिकार, किसी भी देश के नागरिक का न केवल एक संवैधानिक अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है। जो स्त्री और पुरुष दोनों के लिए समान है। आगामी लोकसभा चुनावों में हमारा आपका एक-एक वोट देश का भविष्य तय करेगा। सभी मतदाता मिलकर देश में बनने वाली सरकार का चुनाव करेगें।

यह प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह अपने मनपसंद प्रत्याशी को बिना किसी भय, डर, लालच व दबाव के अपना वोट दें। आपके मताधिकार के प्रयोग के बीच किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं आने दिया जायेगा, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

*स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के दिये निर्देश-डीएम*

गोण्डा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यूपीएचएमआईएस हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई।

वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिसम्बर, 2023 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

डीएम द्वारा सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अपने सीएचसी पर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में कराए गए कार्यों के लंबित बिलों का भुगतान समय से न करने पर जिला लेखा प्रबंधक (डैम) संदीप मेल्होत्रा कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इनका मानदेय रोक दिया जाय, और यदि उनके द्वारा एक सप्ताह में सभी लंबित बिलों का भुगतान समय से नहीं किया गया तो विभाग द्वारा इनका रिनिवल नहीं किया जायेगा।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस (25 जनवरी) पर दिलाई गई शपथ*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

*गौतमबुद्ध नगर के सीआईटीयू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के अपराधियों पर गम्भीर धाराएं लगा की जाए कड़ी कार्रवाई*

गोण्डा ।सीआईटीयू द्धारा बिजली एवं रेल के निजीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अनुभव वर्मा उप श्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के माध्यम से 26 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में गौतमबुद्ध नगर के सीआईटीयू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के अपराधियों पर गम्भीर धाराएं लगा कर कड़ी कार्यवाही किया जाय , सार्वजनिक उपक्रम और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण पर रोक लगाई जाए, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइप लाइन को समाप्त किया जाए , सभी को अधिकार के रुप में सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जाए, बिजली संसोधन विधेयक 2022 को वापस लिया जाए।

स्मार्ट मीटर" योजनाओं सहित बिजली वितरण क्षेत्र में बाजार आधारित सुधारों को रद्द किया जाए , भारतीए रेलवे व बिजली क्षेत्रों में सभी रिक्त पदों पर भर्ती किया जाए। टिकटिंग और रख रखाव सेवाओं/ कार्यों के साथ साथ बिजली क्षेत्र सहित महत्वपूर्ण रेलवे परिचालन के निजीकरण/ आउटसोर्सिंग/ ठेकेदार आदि को खत्म किया जाए , सुरक्षा व रख रखाव पर पर्याप्त व्यय के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए। इस विशाल परिवहन नेटवर्क के तालमेल को नुकसान पहुंचाने और निजी क्षेत्रों के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे प्रबंधन को विभिन्न स्वायत्त भागों में विभाजित करने की कवायद को रद्द किया जाए , श्रम का आकस्मीकरण व ठेकाकरण बंद किया जाय तथा असंगठित श्रमिकों की सभी श्रेणियों का पंजीकरण किया जाय एवं आशा मिड डे मील रसोइया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित सभी की योजना को नियमित किया जाय, सार्वजनिक परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने के संसाधन जुटाने के लिए अत्यधिक अमीरों पर टैक्स लगाओ , कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाया जाए और संपत्ति कर को लागू किया जाए ,रेलवे व बिजली क्षेत्र में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों व आउटसोर्सिंग मजदूरों को उद्योग की न्यूनतम मजदूरी दी जाए।

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारियों के साथ 3 दिसम्बर 2022 को हुए समझौते को लागू किया जाए। मार्च 2023 की हड़ताल के दौरान हटाए गए सभी बिजली कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाय। उन पर लगाए गए झूठे मुकदमें वापस लिया जाय, चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाय, अनपरा और ओबरा में एनटीपीसी के साथ संयुक्त उपक्रम में 2*800 मेगावॉट की उत्पादन इकाई लगाने के निर्णय को रद्द किया जाय। तथा यह कारखाना उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व में लगाया जाय , लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बंद किया जाय तथा विरोधियों, पत्रकारों व जन आंदोलनों को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, तथा यूएपीए के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाय।

देवीपाटन मण्डल गोण्डा के सभी जनपदों में कार्यरत सभी संविदा निविदा या ठेकेदार के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिए समाजिक सुरक्षा हित लाभ जिसमें पीएफ, बोनस, चिकित्सा सुविधा व दुर्घटना बीमा योजना का लाभ सहित सभी श्रम कानूनों के पालन को सुनिश्चित किया जाय।, रेलवे स्टेशन पर पूर्व में कार्य कर रहे सभी ठेका मजदूरों को बहाल किया जाय तथा उनका आर्थिक शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाय । ज्ञापन देते समय सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय, सन्तोष कुमार शुक्ला अध्यक्ष यूपीएमएसआरए, विनीत तिवारी सचिव, इरशाद अहमद, अनिल मिश्रा, परवेज , सिकंदर , पवन पांडेय , मोहर्रम अली, एहसानुल्लाह , प्रेमा देवी, सीमा, रवींद्र सिंह , आनन्द सिंह आदि शामिल रहे।

*जनपद गोण्डा के पहले मॉडल वेंडिंग जोन को मिली मंजूरी, अब यहां भी उठाइए लखनऊ की चटोरी गली और इंदौर की खाऊ गली जैसे आनंद*

गोण्डा। अब, गोंडा वाले भी दिल्ली, लखनऊ, इंदौर की तरह स्ट्रीट फूड का मजा ले सकेंगे। लखनऊ की चटोरी गली, इंदौर की खाऊ गली के तर्ज पर गोण्डा में भी फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी। जनपद गोण्डा में पहली बार मॉडल वेंडिंग जोन बनने जा रहा है। खास बात यह है कि एक नहीं बल्कि 3 जगहों पर यह मॉडल वेंडिंग जोन बनेंगे।

ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला नया ठिकाना

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा में 03 मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की मंजूरी राज्य शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से मिल गई है। यह तीनों वेंडिंग जोन शहर के ट्रैफिक समस्या वाले इलाकों में बनेंगे। ऐसे में जिलाधिकारी की इस पहल से एक ओर जहां, शहर की एक बड़ी आबादी को अव्यवस्था के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं, 100 से ज्यादा शहरी पथ विक्रेताओं को अपने परिवारों के जीविकोपार्जन के लिए एक ठिकाना मिल सकेगा।

नगर पालिका क्षेत्र गोंडा में एक साथ तीन मॉडल वेंडिंग जोन को मंजूरी

बता दें, जनपद गोण्डा में अभी तक कोई मॉडल वेंडिंग जोन नहीं है। नगर पालिका गोण्डा की ओर से कुछ जगहों को चिन्हित करके उन्हें वेंडिंग जोन घोषित किया हुआ है लेकिन, यह प्रभावी नहीं हो पाए। इसका नतीजा है कि स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर आम जनता तक को परेशानी उठानी पड़ती है।

इन स्थान पर बनेंगे मॉडल वेंडिंग जोन

सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से सिंचाई विभाग की बाउण्ड्री तक पहला मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित होगा। यहां, 40 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान मिल सकेगा। इसी तरह से, गांधी पार्क (मालवीय नगर) के मेन गेट से एलबीएस चौराहे की तरफ 34 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मॉडल वेंडिंग जोन बनेगा। तीसरा वेंडिंग जोन बस स्टॉप के पास नेकी की दीवार से जीआईसी गेट तक बहराइच रोड की पश्चिमी पटरी पर बनेगा। यहां 31 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थापित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार महीने में यह मॉडल वेंडिंग जोन पूरी तरह से काम करने लगेंगे।

नगर पालिका करेगी स्ट्रीट वेंडर्स का चयन

दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता योजना के अन्तर्गत इन मॉडल वेंडिंग जोन को मंजूरी मिली है। इन मॉडल वेंडिंग जोन/फूड जोन का संचालन एवं रख-रखाव वेन्डर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा टीवीसी एवं नगर पालिका परिषद की देख-रेख में किया जायेगा। टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुमोदन के अनुसार ही पथ विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यदि, किसी कारणवश पथ विक्रेताओं में परिवर्तन होता है तो उसको टीवीसी एवं नगर पालिका से अनुमोदित कराया जाएगा।

*वेंकटाचार्य क्लब में लगेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी*

गोण्डा । गोण्डा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उतर प्रदेश दिवस' का पूरी भव्यता से वेंकटचार्य क्लब में आयोजित किया जायेगा। जनपद में 24-26 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी की महत्वपूर्ण और लाभपरक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने बताया कि वेंकटचार्य क्लब में खादी ग्रामोद्योग, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास औद्योगिक विकास, स्वयं सहायता समूह आदि से संबंधित प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में जरूर आए।

*सभी घरों को दिया जाए वॉटर कनेक्शन - जिलाधिकारी*

गोण्डा । जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जमीन की उपलब्धता मानक के अनुसार नहीं उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली व सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रही।