*गौरवशाली इतिहास व अनूठी कला संस्कृति से संपृक्त है उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,विधायक भदोही जाहिद बेग,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रताप सिंह द्वारा केएनपीजी कालेज खेल मैदान में द्वीप प्रज्जवलित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस केंद्रित महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कठपुतली नृत्य द्वारा सभी को प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर,मतदाता शपथ दिलाकर दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है।औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने आधुनिक काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के स्थापना अभिषेक विभिन्न चरणों को रेखांकित किया उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर, गरीबों को 46 लाख से अधिक आवास देना, किसानों के खाते में धनराशि भेजना, 1.6 करोड़ से अधिक नल कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश है देश में नंबर वन।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब-तक विकास यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी का उपर्युक्त मा अतिथियों द्वारा फीता काटकर अवलोकन करते हुए सराहा गया। जिला सूचना अधिकारी ने अतिथियों को "उत्तर प्रदेश: कहानी बदलाव की" सप्रेम भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक संरचना में हुए परिवर्तन - बंगाल प्रेसिडेंसी ,पश्चिमोत्तर प्रांत/ नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस, यूनाइटेड प्रोविंस आफ आगरा एंड अवध एवं 24 जनवरी 1950 में "उत्तर प्रदेश" तक की विकास यात्रा की जानकारी दी ।

इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 200 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, प्रमाण पत्र, आवास चाबी, घरौनी प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया।

जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण,जिला उद्योग विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में विभिन्न लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, सिलाई मशीन, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत टूलकिट वितरण, निवेश को बढ़ावा देने हेतु तीन इकाइयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, उपयुक्त स्वत रोजगार के अंतर्गत 10 महिला समूह सखियों, पीएम आवास ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को आवास चाबी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन/ स्वीकृति प्रमाण पत्र, ग्राम पुरेरजा के 10 लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण, उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच लाभार्थियों को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में केएनपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

*बीतें चार वर्षों की तुलना में इस बार सर्वाधिक गलन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गलन की तुलना इधर के चार वर्षों में बात करें तो इस बार सर्वाधिक है। सावधान रहने की जरूरत है। कालीन नगरी में एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। ठंडी हवा, कोहरा व धुंध के कारण कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे।

फसलों को पाले से बचाने को किसान शाम के समय हल्की सिंचाई करें। उधर मौसम की मार का सर्वाधिक असर आम आदमी व गरीबों पर देखा जा रहा है। जिला कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश व उत्तर पश्चिम में रात का तापमान तीन से पांच डिग्री डिग्री के बीच बना हुआ है।

आसपास के राज्यों में भी रात का तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जा रहा है। पिछले दिनों भी पहाड़ों क्षेत्रों में बर्फबारी तथा बारिश का क्रम देखा गया था। इसके कारण ठंड मैदानी इलाकों में बढ़ गई है। एक बार फिर पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी होगी,ऐसे में जिले में एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

सुबह व शाम को कोहरा छाया रहेगा जबकि दोपहर में धूप होगी। कहा कि 28 जनवरी तक कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे। ऐसे में रात का तापमान पांच डिग्री व दिन का 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा।

*आम की फसल को गुजिया मिज कीट से बचाएं,मुलायम पता - मंजरी और फल का रस चूसते हैं कीट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आम फसल में गुजिया और मिज कीट लगने का खतरा बढ़ गया है। बागवानी सावधानी बरतकर फसल को नष्ट होने से बचा सकते हैं।

आम पौधा और वृक्षों में लक्षण दिखते ही जिला उद्यान विभाग में संपर्क करें। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि आम की अच्छी उत्पादकता के लिए जरूरी है कि फसल को कीटों से बचाया जाए। दिसंबर माह में बागवानों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गुजिया कीट के शिशु जमीन से निकलकर पेड़ों पर चढ़ने है। मुलायम पत्तियों,मंजरियों एवं फलों से रस चूसकर क्षति पहुंचाते हैं। इसके शिशु एक - दो मिमी लंबे एवं गुलाबी रंग के होते हैं।

मादा वयस्क कीट सफेद रंग के पंखहीन एवं चपटे होते हैं। इस कीट के नियंत्रण के लिए बागों की गहरी गुड़ाई करनी चाहिए। आम पेड़ के मुख्य तने पर भूमि से 50-60 सेमी ऊंचाई पर चार सौ गेज की पाॅलिथीन शीट की 50 सेमी चौड़ी पट्टी को तने के चारों ओर लपेट कर सुतली से बांधना चाहिए। शीट के ऊपरी व निचले हिस्से पर ग्रीस लगा देना चाहिए।

इससे कीट पेड़ों के ऊपर नहीं चढ़ पाएंगे। कीट दिखने पर मोनोक्रोटोफास 36 इंसी एक मिली अथवा डायमेथोएट 40 ईसी दो मिली दवा अथवा डायमेथोएट 20 ईसी दो मिली अथवा डायमेथोएट 30 ईसी 1.5 मिली दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर और निकलने की अवस्था पर एक छिड़काव करना चाहिए।

*प्रचार - प्रसार को बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी,इस बार होली से पहले ही समाप्त होगी परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवस में खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगी। डेटशीट के प्रचार-प्रसार के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। इस बार परीक्षा होली से पहले ही खत्म हो जाएगी।

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों के चयन स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लाॅक के इंतजाम करने वाले में लगा है?निदेशालय की तरफ से दिसंबर महीने में ही डेटशीट जारी कर दी गई थी लेकिन डीआईओएस कार्यालय की तरफ से प्रचार - प्रसार के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया गया।

22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल और हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान से होगी। नौ मार्च को परीक्षा समाप्त होगी। डीआईओएस विकालय भारती ने कहा कि परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तथा दूसरी पाली दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है।

*गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, उत्साह,परेड के दौरान अपना हुनर दिखाते रहे पुलिस के जवान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारी हर तरफ तेज हो गई है। पुलिस लाइन मैदान में जवानों ने परेड का अभ्यास किया। शस्त्र संग परेड में शामिल पुलिस जवानों ने अपनी प्रतिभा का अभ्यास किया। इसमें शामिल पुलिस जवानों के चेहरे पर खास उत्साह देखने को मिला।

गणतंत्र दिवस को लेकर मैदान में साफ - सफ़ाई रंग संग रंगाई - पुताई का काम दिन भी तीव्र वेग से चलता रहा। गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर लोगों में खास उत्साह दिखा रहा है। दुकानों पर तिरंगा ध्वज,टी शर्ट,टोबी, बिल्ला व बैच की खूब खरीदारी हो रही है। तिरंगे बेलून की भी मांग काफी बढ़ गई है।

*धान खरीद में फर्जीवाड़ा, सरगना समेत चार गिरफ्तार, भदोही और मिर्जापुर में के मालिकों की मिलीभगत से करते थे कारनामा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। धान खरीद में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह के सरगना समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया। उनसे मोबाइल, लैपटाप एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए। उनको आईटी एक्ट, जालासाजी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने 20 जनवरी को औराई कोतवाली में तहरीर दी कि कुछ लोग फर्जी किसान बनाकर चावल मिल मालिकों से मिलकर धान क्रय-विक्रय कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महराजगंज से फर्जी तरीके से धान क्रय- विक्रय करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार शुक्ला निवासी तुलापुर, शुभांशु तिवारी उर्फ सुधांशु तिवारी उर्फ भानू निवासी ठठरा-कछवां रोड जनपद वाराणसी, विकाश कुमार दूबे निवासी चकौडा और विशाल सिंह निवासी कैय्यरमऊ शामिल हैं। पुलिस ने इनसे पांच मोबाइल, दो लैपटाप बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि जालसाजों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को लालच देकर उनका आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन कराते थे। मिर्जापुर और भदोही के विभिन्न राइस मिल मालिकों के साथ मिलकर उस व्यक्ति के नाम से धान क्रय-विक्रय करते थे।

*स्वरोजगार से जुड़ेंगी 35 हजार महिलाएं, होंगी सशक्त*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आगे बढ़ने मदद कर रहा है।

सरकारी अनुदान के सहारे महिलाएं आत्मनिर्भर बन खुद को सशक्त बनाने के साथ ही परिवार को भी मजबूत बना रही है। जिले में मिशन से जुड़ी 35 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है।सपना ऊंची उड़ान का पर संसाधन कोई नहीं, मन में विचार यही कि स्वरोजगार करें भी तो कैसे।

कोई हुनर भी नहीं, जिसे सहारा बनाया जा सके, स्वरोजगार करें भी तो कैसे। आधी आबादी में शुमार नारी शक्ति की इस विवशता को शासन ने पूरी तरह से समझा और परखा है।

आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का सहारा देकर स्वरोजगार से जोड़ने की योजना संचालित की जा रही है। मिशन के तहत गठित समूहों से जुड़ी 35 हजार महिलाओं को सिलाई-कटाई, पशुपालन, मत्स्य पालन से लेकर अचार, मुरब्बा बनाने से लेकर अन्य कार्यों के जरिए स्वरोजगार देने की योजना बनाई गई है। उम्मीद है कि इस योजना के जरिए वह स्वरोजगार से जुड़कर अपने और परिवार के खुशहाली का द्वार खोल सकेंगी। उनके सपने पूरे होंगे। जरूरतमंद हर महिला के हाथ काम होगा। इसके लिए उन्हें हुनर भी सिखाया जाएगा तो रोजगार शुरू करने को धन की कमी को भी पूरी की जाएगी।

कहां मिलेगा रोजगार का अवसर

- आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को सिलाई-कटाई, अचार, मुरब्बा बनाने, पशुपालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, मशरूम उत्पादन, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को ड्राई फूड तैयार कर देने सहित अन्य तमाम कार्य का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

मिशन से क्या मिलता है सहयोग

आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों को स्वरोजगार के लिए 1.10 लाख रुपये की दर से सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि देकर वितपोषित किया जा जाता है। जिससे वह रोजगार की शुरूआत करती हैं। रिवाल्विंग फंड में 15 हजार रुपये समूह को मिलता है। जो उनके खाते में रहता है। इसके साथ ही उन्हें स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये तक का कैश क्रेडिट लोन उपलब्ध कराया जाता है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक स्थिति

जिले में ब्लॉक- छह

ग्राम पंचायतें - 546

समूह गठित- 6780

जुड़ी महिलाएं- 82,126

स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं की संख्या- 20 हजार

- आजीविका मिशन के तहत जिले में 6780 समूहों का गठन किया जा चुका है। इससे 82126 महिलाएं जुड़ी हैं। 20,000 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। अन्य समूहों से भी जुड़ी 35,000 महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास चल रहा है।- श्यामजी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन।

*3.25 करोड़ से 30 राजकीय स्कूलों में बढ़ेगी मूलभूत सुविधाएं*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ‌करीब डेढ़ दशक पूर्व बने जिले के 30 राजकीय हाईस्कूल में प्रोजेक्ट अलंकार योजना से मूलभूत सुविधाएं बढ़ेंगी।

तीन करोड़ 25 लाख की लागत से स्वच्छ पानी, बालक-बालिका के लिए शौचालय का निर्माण होगा। इसके लिए परियोजना ने 50 फीसदी बजट जारी कर दिया है। विभाग अब निर्माण की कवायद में जुट गया है।बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009 में 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया।

एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख की लागत से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गई। करीब डेढ़ दशक में देखरेख न होने से शौचालय और पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले कई साल से प्रस्ताव भेजा जा रहा था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल रही थी।

माध्यमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना लागू की गई है। 2023-24 में प्रोजेक्ट अलंकार योजना से 30 राजकीय विद्यालयों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल के लिए तीन करोड़ 25 लाख रूपये स्वीकृत किया गया।

जिसमें परियोजना कार्यालय ने आधा बजट यानि एक करोड़ 54 लाख भेज दिया है। 30 राजकीय स्कूलों में चार लाख 57 हजार की दर से एक करोड़ 37 लाख खर्च कर सबमर्सिबल, आरओ आदि की सुविधा की जाएगी। इसके अलावा छह विद्यालय में 22 लाख प्रति विद्यालय की दर से एक करोड़ 32 लाख खर्च कर छह-छह शौचालय बनाए जाएंगे।

जिसमें छह बालक और छह बालिका के लिए रहेंगे। यही नहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव में 47.58 लाख से मल्टीपरपज हाल का निर्माण होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि परियोजना से आधा बजट करीब एक करोड़ 54 लाख स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

*रबी की खड़ी फसलों की हल्की सिंचाई करें किसान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। लगातार ठंड पड़ रही है। सूरज की किरणें कम ही समय तक धरती पर पहुंच रही हैं। ऐसे में रबी की फसलों की खास देखभाल जरूरी है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे मौसम में फसलों की सिंचाई जरूरी है।

इससे उनका विकास अच्छा होगा। और रोग भी नहीं लगेगा।

आलू को पाला से बचाने के लिए हल्की सिंचाई जरूरी है।जिले में करीब 42 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। वहीं लगभग 1200 से 1300 किसान आलू की खेती करते हैं। जिले में इन दिनों जबरदस्त ठंड का असर देखा जा रहा है। ऐसे में फसलों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

खासकर आलू के लिहाज से यह मौसम अच्छा नहीं है। नवंबर माह में बुआई की गई गेहूं फसल की सिंचाई किसान कर सकते हैं।कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि रबी की फसलों की सिंचाई की जानी चाहिए। सिंचाई के बाद खरपतवार नियंत्रण रखने के लिए विशेषज्ञ के सलाह पर दवा का भी छिड़काव कर सकते हैं। किसान बैगन, टमाटर, पत्तागोभी, मिर्च आदि सब्जी के फसलों की निराई गोड़ाई कर मिट्टी चढ़ा दें।

*25 श्रमिक पहले चरण में जाएंगे इस्राइल, जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल,27 जनवरी को लखनऊ होगी साक्षात्कार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 25 कुशल श्रमिक पहले चरण में इस्राइल जाएंगे। इसकी सूची शासन से श्रम विभाग कार्यालय में आ गई है। विभाग की तरफ से जिला अस्पताल में श्रमिकों का मेडिकल कराया गया। 27 जनवरी को लखनऊ में साक्षात्कार के बाद सभी को भेजने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

इस्राइल में युद्ध के बने हालात के बाद वहां पर कुशल श्रमिकों की जरूरत बताई गई थी। इसमें कई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। प्रदेश से दस हजार श्रमिकों को वहां भेजा जाना है। इसको लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग के पास जब आदेश आया तो विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों से दस जनवरी तक आवेदन मांगे गए।

10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया

श्रम विभाग कार्यालय में 10 जनवरी तक 199 श्रमिकों ने जाने के लिए सहमति पत्र दिया।श्रमिकों का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में मेडिकल किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि 15 श्रमिकों की सूची पहले चरण के लिए शासन से आई है।

10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया

जिनका मेडिकल कराया गया है। 27 जनवरी को लखनऊ में उनका साक्षात्कार होना है। इसके बाद शासन स्तर से ही उनको भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।भवन निर्माण की चार श्रेणियों के कामगारों से आवेदन मांगे गए। 10 जनवरी तक कुल 199 श्रमिकों ने आवेदन किया। इनमें सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, शटरिंग कारपेंटर (फ्रेमवर्क) और आयरन वेल्डिंग शामिल हैं।

शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए

ज्ञानपुर के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में अभी तक शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 125 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जबकि सिरेमिक टाइल श्रेणी में 37, प्लास्टरिंग में 20 और आयरन वेल्डिंग श्रेणी में 12 आवेदन किए गए हैं।