*आजमगढ़:- दो कार के आमने सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित तीन घायल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर के जगदीशपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को शाम चार बजे दो कारो की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसके चलते ड्राइबर सहित तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फूलपुर लाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल बाबा भगवती दास कुटी जगदीशपुर के बाबा अवधेश दास(40) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।

वहीं मामूली रूप से घायल लालदास को स्वास्थ केंद्र पर इलाज के बाद छोड़ दिया। वहीं ड्राइवर के रूप में वाहन चला रहे राजकपूर (40) पुत्र चंद्रभूषण निवासी जगदीशपुर का इलाज ताहिर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

शाम चार बजे बाबा भगवती दास कुटी के मुख्य साधु अवधेश दास अपने शिष्य लालदास और ड्राइवर राजकपूर यादव के साथ अपनी मारुति कार से जगदीशपुर से सरायमीर जा रहे थे।

जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के पास आज़मगढ़ की तरफ से स्विफ्ट कार आ रही थी। जिसकी आमने सामने टक्कर हो गयी । सामने से आ रही स्विफ्ट की गति इतनी तेज थी कि आल्टो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खन्धक में चली गयी। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण राहगीर घटना स्थल पर दौड़ पड़े और आल्टो सवार साधुओं को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए।

पुलिस मौके पर पहुच गयी। दोनों कार को थाने लाया गया। घायलों का जलाज चल रहा गम्भीर रूप से घायल अवधेश दास को जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्विफ्ट सवार मोके से गायब हुए।

*आजमगढ़ : मखनहा की टीम नें 30 रनों से अमारी को पराजित किया,मखनहा ने फाइनल मैच जीता*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ में तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल क्रिकेट मैच अमारी और मखनहा के बीच खेला गया मखनहा की टीम ने 30 रनों से अमारी को पराजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर मैच आफ दी मैच साइकिल पुरस्कृत किया मैच के आयोजन रविकांत तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा हम उम्मीद करते हैं कि अपने खेल के बदौलत एक खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।

इस मौके पर सत्यम चौरसिया दीपक अजय उजागिर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : गोपालगंज बाजारसे बरुआ बाबा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, राम मय हो गया पूरा बाजार*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।गोपालगंज बाजार में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा बाजार राम मय हो गया जय श्री राम के खूब जयकारे लगाए गए। वही लोगों ने बताया कि आज लगभग पांच सौ वर्षो बाद ऐतिहासिक क्षण आया है। कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जैसे ही अयोध्या में शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

मानो पूरे देश में खुशी आ गई। जिस तरह कभी प्रभु श्रीराम जब अयोध्या में राजगद्दी पर बैठे थे। तो पूरे अयोध्या का शोक संताप दूर हो गया था। आज वैसे ही प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरे देश का दुख दूर हो गया। जगह जगह लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान झांकी निकाली गई। लोगों ने बताया कि आज कार सेवकों का किया गया बलिदान फलीभूत हो गया ।

जिनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में लिखा जायेगा। आज पूरा देश राम मय हो गया है। आज शाम होते ही भारत के हर घर व मंदिरों में लोगों द्वारा दीपक जलाया जायेगा। व घर घर दीपावली मनाई जाएगी। देर रात तक जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रशांत सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतरौलिया, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख कोइलसा , देवेंद्र सिंह ,गजाधर नाथ मोदनवाल ,हरेंद्र सिंह ,नीरज सिंह ,मोनू चौबे, रंजय तिवारी, दीपक सिंह , सनी सिंह ,मनीष सिंह इत्यादि क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

*आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुुुुर के सरस्वती शिशु मंदिर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। लोगों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र ने सेना में रहकर जंगे आजादी का विगुल फुंका। इनके संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है। हमें उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर चलने की जरूरत है।

 कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोश राय पंकज, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रणविजय राय मनोज राय, केसरी नारायण राय, अशोक राय, बृजेश नारायण, लालमन यादव,रामनाथ यादव, आशीष कुमार राय,आशुतोष राय खदेरू, विभोर पाण्डेय, अतुल राय प्रधान, संजय राय,राम जतन चौहान, अजय राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

*आजमगढ़:-शिक्षक साथी के निधन पर अंबारी में शिक्षकों ने की शोकसभा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। कंपोजिट विद्यालय अंबारी में शिक्षक लालबहादुर यादव के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। सोमवार को उनकी ह्रदय गति रुक जाने से इलाज का दौरान मौत हो गयी थी।

पवई खण्ड शिक्षा क्षेत्र के एआरपी एवं शिक्षक लाल बहादुर यादव उम्र 54 वर्ष का हृदय गति से आकस्मिक मौत हो गयी ।

लालबहादुर यादव के आकस्मिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी । शिक्षक साथी के निधन पर कम्पोजिट विद्यालय अंबारी में बोईओ पवई पूजा पाठक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। फूलपुर तहसील के शाहजेरपुर नहर की पुलिया के पास सोमवार की शाम 4 बजे दिक्कत होने पर बाइक से उतकर लघुशंका करने लगे ।

उसी समय एकाएक चक्कर आने से जमीन पर गिर गए । राहगीरों की सूचना पर परिजनों उन्हें अस्पताल ले गए । अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । फूलपुर तहसील के अताईपुर निवासी शिक्षक एवं एआरपी लाल बहादुर यादव शिक्षा क्षेत्र पवई के बसही अशरफपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत थे।

यह 4 भाइयों में सबसे बड़े थे । इनके पास एक बेटी और दो बेटे हैं। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति और परिवार जनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव ,पारस नाथ यादव ,भारद्वाज सिंह यादव , मो शाहिद शाह ,मधुसूदन यादव ,रेखा यादव , मीना ,किरन आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़:भंडारे में सैकड़ों ने ग्रहण किया प्रसाद*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। अयोध्या में प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फूलपुर तहसील के अंबारी के पांडेय का पूरा में सुंदर कांड ,हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन के साथ अखंड पाठ आयोजित किया गया ।

मंगलवार को हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद शाम को भण्डारा आयोजित किया गया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा।

इस अवसर पर आयोजक मण्डल में जयसिंह पांडेय , कामेश्वर पांडेय ,शशिकांत पांडेय ,राजनाथ बिंद ,हरिसिंह पांडेय ,राम प्यारे राजभर ,जितेंद्र यादव ,अतुल यादव ,बृजेश यादव , राहुल पांडेय ,शिवम यादव ,मोनू यादव , राज पांडेय ,भोलेनाथ पांडेय आदि लोग रहे । कामेश्वर पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

*आजमगढ़: नायब तहसील दार की देख रेख ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये कैम्प का अयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने के लिये एक कैम्प का आयोजन तहसील फूलपुर के नायब तहसीलदार विशाल साह की देख रेख में किया गया ।

इस दौरान मतदान सूची में नाम बढ़ाने के लिए 53 छात्राओं द्वारा फार्म 6 भरा गया । इसके बाद मतदान के महत्व के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

छात्राओं को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार विशाल साह ने मतदान का महत्व बताया तथा कहा कि प्रत्येक वोट का अपना महत्त्व होता है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए।

विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि मतदाता के पास वह ताकत होती है कि वह सरकार बना भी सकती है और बदल भी सकती है ।

इसलिए कभी भी एक अदद वोट की ताकत को कम नहीं समझना चाहिये ,और मतदान के लिए निश्चित रूप से जाना चाहिए। डॉ पूजा मौर्या,डॉ प्रगति दूबे ,रानी राय तथा छात्राओं में प्रतिमा, सोनम,करिश्मा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण कुमार ने किया।

आजमगढ़ : 200 वर्ष पुराने मंदिर में की गई लोगों द्वारा पूजा अर्चना,प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अपार खुशी

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भरौली टोडर गांव में स्थित 200 वर्ष पुराने मंदिर की जहां पर आज सुबह से ही लोगों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना शुरु कर दी गई है। स्थानीय लोगों में सीताराम सिंह ने बताया कि यह राम जानकी का 200 वर्ष पुराना मंदिर है। ऐसा मानना है कि जो भी कोई व्यक्ति सच्चे मन से अपनी मनोकामना दिल में रखता है।

उसकी मनोकामना यहां जरूर पूरी होती है। इस धार्मिक स्थल पर दूर दूर से चल कर लोग पूजा अर्चना करने आतें हैं।आज लोगों के मन में अपार खुशी है कि आज हमारे प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। सुबह से ही मंदिर को सजाया गया है। आज कई सौ वर्षो बाद यह खुशी का दिन आया है।

हम लोगों फूले नहीं समा रहे हैं। आज भी कार सेवकों के बलिदान को लेकर आखों में आशू आ जाते हैं। हम उनके बलिदान को भूल नही सकते। इतिहास के सुनहरे अक्षरों में उनका नाम लिखा जायेगा। आज उनकी आत्मा को शांति मिलती दिख रही है।

इस पुराने मंदिर पर आज शाम को दीपावली मनाने के बाद लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। ऐसा दिखाई दे रहा है कि पूरा देश आज राममय हो गया। लोगों के पास कहने के लिए शब्दो में बयान नही है।

आजमगढ़ : बूढ़नपुर नगर पंचायत में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के लगाए गए नारे

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर नगर पंचायत में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा नगर पंचायत राम मय हो गया जय श्री राम के खूब जयकारे लगाए गए। वही लोगों ने बताया कि आज लगभग पांच सौ वर्षो बाद ऐतिहासिक क्षण आया है। कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जैसे ही अयोध्या में शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

मानो पूरे देश में खुशी आ गई। जिस तरह कभी प्रभु श्रीराम जब अयोध्या में राजगद्दी पर बैठे थे। तो पूरे अयोध्या का शोक संताप दूर हो गया था। आज वैसे ही प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरे देश का दुख दूर हो गया। जगह जगह लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान झांकी निकाली गई। लोगों ने बताया कि आज कार सेवकों का किया गया बलिदान फलीभूत हो गया । जिनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में लिखा जायेगा।

आज पूरा देश राम मय हो गया है। आज शाम होते ही भारत के हर घर व मंदिरों में लोगों द्वारा दीपक जलाया जायेगा। व घर घर दीपावली मनाई जाएगी। देर रात तक जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आजमगढ़ : उदियावा गांव हुआ राममय ,निकाली गयी कलश यात्रा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।ऐसा प्रतीत हो रहा है त्रेता युग आ गया है और राम जी अपने भवन में पधारें इस अवसर पर ग्राम वासियों ने अखंड रामायण का पाठ करके कलश यात्रा निकाली गई। आजमगढ़ के ग्राम सभा उदियावां मे श्री हनुमान मन्दिर पर 21 जनवरी से अखंड रामायण पाठ, व 22 जनवरी को 21 कन्याओ द्वारा कलश यात्रा, हवन पूजन व श्री राम लला शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

जगह- जगह रथ पर समस्त ग्राम वासी महिला शक्ति द्वारा श्री राम लला की आरती करते हुए समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी व भंडारे का आयोजन किया गया। प्रमोद तिवारी ने बताया कि ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों में चारों तरफ राममय नजर आ रहा है । जैसे पहले त्रेता युग में राम राज्य था आज उसी तरीके से फ़िर आज भारत राम राज्य हो गया है ।

आज पूरा देश सनातन धर्म का जय -जय कार कर रहा है । इस मौके पर प्रमोद तिवारी पूर्व लोकसभा प्रत्यासी सदर आजमगढ़, कृष्णा चौरसिया, विमल तिवारी, राम रूप राजभर, अखिलेश राय व पूरी टीम और समस्त क्षेत्रवासी गण मौजूद थे ।