*आजमगढ़: नायब तहसील दार की देख रेख ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये कैम्प का अयोजन*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने के लिये एक कैम्प का आयोजन तहसील फूलपुर के नायब तहसीलदार विशाल साह की देख रेख में किया गया ।
इस दौरान मतदान सूची में नाम बढ़ाने के लिए 53 छात्राओं द्वारा फार्म 6 भरा गया । इसके बाद मतदान के महत्व के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार विशाल साह ने मतदान का महत्व बताया तथा कहा कि प्रत्येक वोट का अपना महत्त्व होता है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए।
विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि मतदाता के पास वह ताकत होती है कि वह सरकार बना भी सकती है और बदल भी सकती है ।
इसलिए कभी भी एक अदद वोट की ताकत को कम नहीं समझना चाहिये ,और मतदान के लिए निश्चित रूप से जाना चाहिए। डॉ पूजा मौर्या,डॉ प्रगति दूबे ,रानी राय तथा छात्राओं में प्रतिमा, सोनम,करिश्मा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण कुमार ने किया।
Jan 23 2024, 17:59