*वृहद गो-संरक्षण केन्द्र,सिरवारा,ब्लाक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया*
वृहद गो-संरक्षण केन्द्र,सिरवारा,ब्लाक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गो-संरक्षण केन्द्र पर कुल 628 गोवंश संरक्षित है,जिसमें 350 नर तथा 278 मादा है। गो-संरक्षण केन्द्र पर साफ- सफाई संतोषजनक नही पायी गयी। गोवंशो को आधारभूत सुविधाओं के साथ ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। सूत्रों की माने सचिव पर गिरी गाज।
*राम मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा से देशवासियों के हृदय में बसे पीएम : मेनका*
*राम आएंगे हुआ सच,यह क्षण सबके लिए अलौकिक : मेनका*

*भक्ति भाव में डूबा रहा भगवान राम से जुड़ा धोपाप,राममय रहा माहौल*

*सांसद मेनका बोली प्रभु राम से जुड़े धोपाप की सुंदरता देखकर हूं खुश,यह पौराणिक स्थल देश दुनिया में होगा प्रसिद्ध*

*धोपाप में दिन में फूलों की होली तो रात में 51 हजार दीपों को प्रज्वलित कर मनाईं गई दीपावली*

*धोपाप में बुंदेलखंड के लोकनृत्य दिवारी,वाराणसी के तांडव नृत्य ने मोहा लोगों का मन*

*50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पौराणिक स्थल धोपाप पहुंचकर राम दरबार मंदिर का किया दर्शन*

सुल्तानपुर,अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ 80 किमी.दूर कुश की बसाई नगरी कुशभवनपुर खुशी और भक्ति के माहौल में सराबोर रही।गांव-गांव गली-गली में एक साथ कीर्तन व संकीर्तन हुए,मंदिरों में उत्सव का माहौल रहा। त्रेता युग में लंका से वापसी बाद अयोध्या से पहले जहां प्रभु श्रीराम ने स्नान किया, रात्रि निवास किया उस कुश की नगरी में रामायणकालीन स्थलों में शामिल तीर्थराज धोपाप, सीताकुंड, विजेथुआ महावीरन सहित विभिन्न स्थलों पर राममय माहौल दिखाई दिया।जिले के लंभुआ क्षेत्र में स्थित तीर्थराज धोपाप में सांसद मेनका संजय गांधी ने राम दरबार मन्दिर पर पूजा- अर्चना की। इसके बाद स्वरोजगार से जुड़े धोपाप ब्रांड का उद्घाटन किया।इसके बाद सांसद ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर वृहद भंडारे का शुभारंभ किया। यहां प्रातःकाल मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। श्रीमती गांधी ने अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एलईडी के माध्यम से देखा।इस अवसर पर बांदा से आए रमेश पाल की टीम द्वारा लोकनृत्य दिवारी की मनमोहक प्रस्तुति, ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली प्रयागराज से आए मनोज गुप्ता की टीम द्वारा भजन-कीर्तन और काशी के कलाकारों द्वारा तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।इन कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।राम से जुड़े धोपाप मन्दिर व परिसर को फूलों,आकर्षक टिमटिमाते विद्युत झालरों,फोकस लाइट आदि से दुल्हन की तरह सजा रहा।यहां पर सांसद ने सरकारी, मनरेगा, सांसद निधि व जनसहयोग से तैयार सड़क,हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, आरओ वाटर सिस्टम, घाट समतलीकरण समेत मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक रुपए की परियोजना का लोकार्पण किया।पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद मेनका ने कहां सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम आए हैं।यह क्षण अलौकिक व पवित्र है। राम आएंगे यह सच हुआ है उन्होंने कहा श्रीराम का मंदिर एवं पीएम मोदी देशवासियों के हृदय में बस गए हैं।हिंदुस्तान के लिए आज ऐतिहासिक और शुभ दिन है।उन्होंने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश समृद्धि एवं उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।यदि हम लोग अमन व शांति से रहे तभी रामराज्य स्थापित हो पाएगा।धोपाप के जीर्णोद्धार से गदगद दिखी मेनका ने कहा यह भगवान राम से जुड़ा स्थल देश में बहुत प्रसिद्ध होगा।जो काम दो- तीन साल में होता वह 15 दिन में पूरा हुआ है। सांसद ने धोपाप धाम को चमकाने में सहयोग करने के लिए डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक,पीडी केके पाण्डे, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय सहित यहां पर दिन-रात अपने कर्मचारियों के साथ लगे रहे कादीपुर, पीपी कमैचा, लंभुआ आदि के खंड विकास अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाने के लिए इस स्थल का चयन सांसद की ओर से किया गया था।सोमवार को यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। लगभग 50 हजार लोगों ने तीर्थराज धोपाप पहुंचकर राम दरबार मन्दिर का दर्शन किया।शाम को यहां पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी और 51 हजार दीपों को घाट पर प्रज्वलित कर दीपावली मनाई गई। मान्यता है कि रावण के वध बाद प्रभु श्रीराम ने ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति के लिए ऋषियों की सलाह पर यहीं स्नान किया था जो कालांतर में धोपाप के नाम से प्रसिद्ध हुआ।यहां गंगा दशहरा में लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने आते हैं। सांसद श्रीमती गांधी 3:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली चली गई।इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व एमएलसी वीणा पाण्डेय, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,प्रतिनिधि रणजीत कुमार, लंभुआ ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष अंगद सिंह, शशीकांत पाण्डे,श्रवण मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य जफर खान,स्थानीय प्रधान शुभम सोनकर, संजय सिंह, रमाकांत तिवारी,सुरेन्द्र पाल,प्रसून पाण्डेय, राजू सिंह,संतोष दूबे,बाबी सिंह, फतेह बहादुर सिंह,अनिल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,रामचन्द्र दूबे, दिलीप सिंह,कृष्णा सिंह सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक व दूर- दूर से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।
*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाल गई*
सुल्तानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित नगर में स्थित समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सुभाष मार्केट स्थित नेताजी की प्रतिमा के समक्ष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी भारत की आजादी को लेकर बेचैन थे। उन्होंने जन-जन में आजादी के संघर्ष की अलख जगा दी। अंग्रेजों से भारत को आजाद करने के लिए नेताजी ने 1943 में आजाद हिंद सरकार का गठन किया , जर्मनी, इटली, जापान, आयरलैंड, चीन, कोरिया, फिलीपींस समेत 9 देश की मान्यता इस सरकार को मिल गई थी। संस्था उपाध्यक्ष विजय यादव व मंत्री गिरीश तिवारी बबलू ने कहा कि नेताजी के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के साथ मतभेद हो गए थे हालांकि उन्होंने कभी भी गांधी जी का अनादर नहीं किया राष्ट्रीय कांग्रेस से स्वयं को अलग कर एक नए दल का गठन किया और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष जारी रखा। संस्था कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान वह कोषाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कहा
*रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लाइव टेलीकास्ट एवं सुंदरकांड का आयोजन हुआ सफल*
सुलतानपुर। 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सनातन धर्म के गौरव हमारे प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर पूरा जनपद राममय हो गया। पूरे शहर में हर गली मोड़ पर प्रभु श्री राम के नारों से पूरा गगन गूंज रहा था। इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में शाहगंज चौराहे पर अयोध्या से लाईव प्रसारण दिखाया गया साथ ही सुंदर कांड का पाठ करवाया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। वैसे तो जनपद में कई व्यापार मंडल हैं किंतु रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आयोजन केवल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ही करवाया गया। जैसे ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई उसके बाद एक घंटे तक आतिशबाजी एंव पटाखे फोड़े गए। सुंदरकांड पाठ के पश्चात आलू दम एंव लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अवध क्षेत्र प्रभारी अमर बहादुर, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,चंद्रदेव मिश्रा, अरविंद पांडेय, नारायण कसौधन, गिरधर गोपाल अग्रवाल, गोपालजी सोनी, गोपाल अग्रहरि,सतनाम सिंह, मन्जीत सिंह, राहुल, आदि कई पदाधिकारी एंव सदस्य गण शामिल रहे।
*दुपट्टे के फंदे पर झूली विवाहिता: मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप*
सुल्तानपुर में दुपट्टे के फंदे पर झूली विवाहिता: मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,पहले पति के घर से प्रेमी के साथ भाग गई थी मृतका सुल्तानपुर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मायके वाले सुसराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो पहली शादी के बाद एक बच्चे को मृतका प्रेमी के साथ भाग गई थी। ये उसकी दूसरी शादी है और पति सऊदी अरब में रह रहा है। कोतवाली नगर के पांचोपीरन की घटना घटना कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के पांचोपीरन क्षेत्र की है। कस्बा निवासी शाहिदा (25) की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बा निवासी शमी अहमद के साथ हुई थी। शमी फिलवक्त सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा है। परिवार में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन बीती रात उस समय घर में रोना पीटना मच गया जब शाहिदा ने कमरा बंदकर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाया और वो उस पर झूल गई। घंटों जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सुसराल वालों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़कर जब सुसराली जन अंदर घुसे तो वहां का दृश्य देखकर सभी हतप्रभ रह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहले पति से है एक बच्चा लोकल का मामला होने के चलते मायके वाले भी वहां पहुंचे और सुसरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए जांच शुरू कर दिया है। मृतका के भाई शबीन अहमद ने सुसराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वही स्थानीय लोगों की माने तो मृतका शाहिदा का इससे पहले भी विवाह हुआ था। जिससे उसका एक बच्चा है। लेकिन वो शादी के बाद प्रेमी के साथ भाग गई तो वहां उसको परिवार वालों ने नहीं रखा। अंत में तलाक हुआ और फिर दूसरी शादी हुई। जांच के आधार पर दर्ज होगा मुकदमा: कोतवाल घटना को लेकर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि जांच पड़ताल के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
माँ शीतला धाम भारद्वाज आश्रम बनकटवा में अयोध्या में 500 वर्ष पश्चात रामलला के घर आगमन की शुभ बेला का बड़े ही हर्षोल्लास स्वागत कर उत्सव मनाया गया
हर्षोल्लास से मनाया गया रघुनंदन का अभिनन्दन उत्सव लम्भुआ माँ शीतला धाम भारद्वाज आश्रम बनकटवा में अयोध्या में 500 वर्ष पश्चात रामलला के घर आगमन की शुभ बेला का बड़े ही हर्षोल्लास स्वागत कर उत्सव मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम के घर आगमन की ख़ुशी में माँ शीतला धाम को सजाकर , दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया गया पूरा वातावरण ही राममय हो गया। माँ शीतला धाम समिति व् सभी ग्रामवासी इस शुभ घडी के लिए उत्सुक स्वागत की तैयारियो में मग्न थे और उस बेला के आते ही भजन संध्या कार्यक्रम के साथ झूम उठे माँ शीतला धाम समिति के पुनीत द्विवेदी में कहा कि यह शुभ अवसर 500 वर्षो के संघर्स का परिणाम है श्रीराम मर्यादा पुरषोत्तम थे और हमें उनसे मर्यादित रहने के शिक्षा प्राप्त होती है जीवन का कोई भी क्षेत्र श्रीराम जी के चरित्र की शिक्षा से अनछूआ नहीं है। नीतेश द्विवेदी युवा नेता ने इस पवन पर्व पर बोलते हुए कहा यदि सब बच्चे राम बन जाये तो फिर कोई रावण नहीं बन पायेगा रामलला के स्वागत में भजन संध्या , ब्राह्मणों को अंग वस्त्र , महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पे पुजारी रामप्यारे द्विवेदी ,बद्रीप्रसाद द्विवेदी , जितेंद्र द्विवेदी , नीरज द्विवेदी , पवन द्विवेदी , अमिताभ द्विवेदी , राजेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद थे।
*राम मंदिर आंदोलनकारी एवं हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की मेहनत रंग लाई,40 वर्षो की तपस्या हुई सफल*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में शाम को बढ़ैयावीर मोहल्ले में तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकियां गिनाते हुए कहा कि पीएम कभी मेरे घर तो कभी मैं उनके घर भोजन करने जाता था। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से ही राम मंदिर के लिए 40 वर्ष पहले से शुरू किया गया आंदोलन आज सफल हुआ है। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह,अशोक सिंघल व बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाते समय रविवार की शाम शहर के बढ़ैयावीर मोहल्ले में चर्चित अधिवक्ता के घर कार्यकर्ताओं ने स्वागत की,उस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने प्रेसवार्ता की थी।
*पौराणिक सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी के किनारे 11111 दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया गया*
अयोध्या में आज हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम के पुत्र भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर में भी लोग भक्ति के सराबोर में रंगे हुए हैं। जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन तो किया ही गया है,साथ ही सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं नगर के पौराणिक सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी के किनारे 11111 दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। गोमती मित्र मंडल की अगुवाई में सैकड़ों लोग दीप जलाकर प्रभु के आगमन का पर्व मना रहे हैं। लोग श्रीराम की गानों पर झूम रहे हैं और प्रभु श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं।
*श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा के श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ,भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा मंदिर।इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा के महंत राजाराम जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की बधाई दी और आशीर्वचन दिया।इस मौके जिला मंत्री भाजपा मनोज मौर्य जी ने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पर्व की शुभकामना दी।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी ने प्रभु श्री राम जी के जीवन का वर्णन किया और कहा कि आज हिंदुत्व जाग उठा है पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है।इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई दी और कहा कि आज लगभग 500 वर्ष का तप पुराण पूरा हुआ प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और हर वर्ग को रोजगार मिलेगा प्रभु श्री राम जी के आने से भारत की धरती धन्य हो गई उन्होंने कहा कि यह उत्सव के पर्व में जीवन पाना देख पाना और यह पर्व को देखने का सौभाग्य पाने से जीवन धन्य हो गया।

इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी संदीप महाराज,वशिष्ठ नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,शेषणारायण तिवारी(वकील), बी डी सी उनुरखा संतोष तिवारी(बब्लू तिवारी),कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी,ग्राम प्रधान उनुरखा अजय कुमार,ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान उनुरखा सत्य नारायण तिवारी,हौसला प्रसाद तिवारी(साधू),कुलभूषण तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,देवेंद्र त्रिपाठी,रविकांत तिवारी,प्रेमचन्द तिवारी,लक्ष्मी शंकर तिवारी,राम प्रताप तिवारी,जयशंकर तिवारी,पवन तिवारी,पिंटू पाण्डेय,रामफेर तिवारी,रोहित रंजन तिवारी(लल्ला तिवारी)जनार्दन तिवारी,बब्बन तिवारी,गुड्डू शर्मा,रत्नेश शर्मा,हर्षित शर्मा,सत्यम तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे।
*कहीं लगे स्टाल तो कहीं निकली शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह लगे स्टॉल,तो कहीं निकली शोभायात्रा। सुल्तानपुर में माहौल राम मय है,आतिशबाजी के साथ साथ घरों में दिए जलाए जा रहे हैं। राम भक्तों की सेवा के लिए शहर के अधिकांश चौराहों पर की गई जलपान की व्यवस्था,गभरिया, अमहट, गोरबारिक आदि स्थानों पर लोगों ने पुण्य कार्यों में हाथ बटाते हुए कैम्प लगाया। अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गभरिया स्थित रुद्र गैस सर्विस द्वारा स्टाल लगाया गया है,प्रसाद वितरित किया जा रहा। भदैंया ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में निकाली गई शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे सुल्तानपुर भदैया ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। रामपुर में ब्लॉक प्रमुख के मौजूदगी जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे। इस मौके पर नागेंद्र दुबे,उमेश,बृजेश सिंह,बिनोद,मनीष दूबे,शुभम,गौरव सिंह,आकाश सिंह आदि ने शोभा यात्रा में शामिल हुए। रामपुर -परसोपुर तक निकली शोभा यात्रा।इस मौके पर मुख्य आयोजक नागेंद्र दुबे,संचालक सूरज सिंह,कपिल देव,बृजेश सिंह,आशीष,सूरज दूबे आदि रहे। शोभा यात्रा तकरीबन दस किलोमीटर तक निकाली गयी ।