*रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लाइव टेलीकास्ट एवं सुंदरकांड का आयोजन हुआ सफल*
सुलतानपुर। 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद सनातन धर्म के गौरव हमारे प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर पूरा जनपद राममय हो गया। पूरे शहर में हर गली मोड़ पर प्रभु श्री राम के नारों से पूरा गगन गूंज रहा था। इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में शाहगंज चौराहे पर अयोध्या से लाईव प्रसारण दिखाया गया साथ ही सुंदर कांड का पाठ करवाया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। वैसे तो जनपद में कई व्यापार मंडल हैं किंतु रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आयोजन केवल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ही करवाया गया। जैसे ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई उसके बाद एक घंटे तक आतिशबाजी एंव पटाखे फोड़े गए। सुंदरकांड पाठ के पश्चात आलू दम एंव लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अवध क्षेत्र प्रभारी अमर बहादुर, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला महामंत्री मनीष साहू, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,चंद्रदेव मिश्रा, अरविंद पांडेय, नारायण कसौधन, गिरधर गोपाल अग्रवाल, गोपालजी सोनी, गोपाल अग्रहरि,सतनाम सिंह, मन्जीत सिंह, राहुल, आदि कई पदाधिकारी एंव सदस्य गण शामिल रहे।
*दुपट्टे के फंदे पर झूली विवाहिता: मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप*
सुल्तानपुर में दुपट्टे के फंदे पर झूली विवाहिता: मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,पहले पति के घर से प्रेमी के साथ भाग गई थी मृतका सुल्तानपुर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मायके वाले सुसराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो पहली शादी के बाद एक बच्चे को मृतका प्रेमी के साथ भाग गई थी। ये उसकी दूसरी शादी है और पति सऊदी अरब में रह रहा है। कोतवाली नगर के पांचोपीरन की घटना घटना कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के पांचोपीरन क्षेत्र की है। कस्बा निवासी शाहिदा (25) की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बा निवासी शमी अहमद के साथ हुई थी। शमी फिलवक्त सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा है। परिवार में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन बीती रात उस समय घर में रोना पीटना मच गया जब शाहिदा ने कमरा बंदकर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाया और वो उस पर झूल गई। घंटों जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सुसराल वालों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़कर जब सुसराली जन अंदर घुसे तो वहां का दृश्य देखकर सभी हतप्रभ रह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहले पति से है एक बच्चा लोकल का मामला होने के चलते मायके वाले भी वहां पहुंचे और सुसरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाने लगे। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए जांच शुरू कर दिया है। मृतका के भाई शबीन अहमद ने सुसराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वही स्थानीय लोगों की माने तो मृतका शाहिदा का इससे पहले भी विवाह हुआ था। जिससे उसका एक बच्चा है। लेकिन वो शादी के बाद प्रेमी के साथ भाग गई तो वहां उसको परिवार वालों ने नहीं रखा। अंत में तलाक हुआ और फिर दूसरी शादी हुई। जांच के आधार पर दर्ज होगा मुकदमा: कोतवाल घटना को लेकर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि जांच पड़ताल के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
माँ शीतला धाम भारद्वाज आश्रम बनकटवा में अयोध्या में 500 वर्ष पश्चात रामलला के घर आगमन की शुभ बेला का बड़े ही हर्षोल्लास स्वागत कर उत्सव मनाया गया
हर्षोल्लास से मनाया गया रघुनंदन का अभिनन्दन उत्सव लम्भुआ माँ शीतला धाम भारद्वाज आश्रम बनकटवा में अयोध्या में 500 वर्ष पश्चात रामलला के घर आगमन की शुभ बेला का बड़े ही हर्षोल्लास स्वागत कर उत्सव मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम के घर आगमन की ख़ुशी में माँ शीतला धाम को सजाकर , दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया गया पूरा वातावरण ही राममय हो गया। माँ शीतला धाम समिति व् सभी ग्रामवासी इस शुभ घडी के लिए उत्सुक स्वागत की तैयारियो में मग्न थे और उस बेला के आते ही भजन संध्या कार्यक्रम के साथ झूम उठे माँ शीतला धाम समिति के पुनीत द्विवेदी में कहा कि यह शुभ अवसर 500 वर्षो के संघर्स का परिणाम है श्रीराम मर्यादा पुरषोत्तम थे और हमें उनसे मर्यादित रहने के शिक्षा प्राप्त होती है जीवन का कोई भी क्षेत्र श्रीराम जी के चरित्र की शिक्षा से अनछूआ नहीं है। नीतेश द्विवेदी युवा नेता ने इस पवन पर्व पर बोलते हुए कहा यदि सब बच्चे राम बन जाये तो फिर कोई रावण नहीं बन पायेगा रामलला के स्वागत में भजन संध्या , ब्राह्मणों को अंग वस्त्र , महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पे पुजारी रामप्यारे द्विवेदी ,बद्रीप्रसाद द्विवेदी , जितेंद्र द्विवेदी , नीरज द्विवेदी , पवन द्विवेदी , अमिताभ द्विवेदी , राजेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद थे।
*राम मंदिर आंदोलनकारी एवं हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की मेहनत रंग लाई,40 वर्षो की तपस्या हुई सफल*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में शाम को बढ़ैयावीर मोहल्ले में तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकियां गिनाते हुए कहा कि पीएम कभी मेरे घर तो कभी मैं उनके घर भोजन करने जाता था। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से ही राम मंदिर के लिए 40 वर्ष पहले से शुरू किया गया आंदोलन आज सफल हुआ है। इसके साथ ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह,अशोक सिंघल व बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाते समय रविवार की शाम शहर के बढ़ैयावीर मोहल्ले में चर्चित अधिवक्ता के घर कार्यकर्ताओं ने स्वागत की,उस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने प्रेसवार्ता की थी।
*पौराणिक सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी के किनारे 11111 दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया गया*
अयोध्या में आज हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम के पुत्र भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर में भी लोग भक्ति के सराबोर में रंगे हुए हैं। जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन तो किया ही गया है,साथ ही सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं नगर के पौराणिक सीताकुंड घाट पर आदि गंगा गोमती नदी के किनारे 11111 दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। गोमती मित्र मंडल की अगुवाई में सैकड़ों लोग दीप जलाकर प्रभु के आगमन का पर्व मना रहे हैं। लोग श्रीराम की गानों पर झूम रहे हैं और प्रभु श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं।
*श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा के श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ,भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा मंदिर।इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा के महंत राजाराम जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की बधाई दी और आशीर्वचन दिया।इस मौके जिला मंत्री भाजपा मनोज मौर्य जी ने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पर्व की शुभकामना दी।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी ने प्रभु श्री राम जी के जीवन का वर्णन किया और कहा कि आज हिंदुत्व जाग उठा है पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है।इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई दी और कहा कि आज लगभग 500 वर्ष का तप पुराण पूरा हुआ प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और हर वर्ग को रोजगार मिलेगा प्रभु श्री राम जी के आने से भारत की धरती धन्य हो गई उन्होंने कहा कि यह उत्सव के पर्व में जीवन पाना देख पाना और यह पर्व को देखने का सौभाग्य पाने से जीवन धन्य हो गया।

इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी संदीप महाराज,वशिष्ठ नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,शेषणारायण तिवारी(वकील), बी डी सी उनुरखा संतोष तिवारी(बब्लू तिवारी),कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी,ग्राम प्रधान उनुरखा अजय कुमार,ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान उनुरखा सत्य नारायण तिवारी,हौसला प्रसाद तिवारी(साधू),कुलभूषण तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,देवेंद्र त्रिपाठी,रविकांत तिवारी,प्रेमचन्द तिवारी,लक्ष्मी शंकर तिवारी,राम प्रताप तिवारी,जयशंकर तिवारी,पवन तिवारी,पिंटू पाण्डेय,रामफेर तिवारी,रोहित रंजन तिवारी(लल्ला तिवारी)जनार्दन तिवारी,बब्बन तिवारी,गुड्डू शर्मा,रत्नेश शर्मा,हर्षित शर्मा,सत्यम तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे।
*कहीं लगे स्टाल तो कहीं निकली शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह लगे स्टॉल,तो कहीं निकली शोभायात्रा। सुल्तानपुर में माहौल राम मय है,आतिशबाजी के साथ साथ घरों में दिए जलाए जा रहे हैं। राम भक्तों की सेवा के लिए शहर के अधिकांश चौराहों पर की गई जलपान की व्यवस्था,गभरिया, अमहट, गोरबारिक आदि स्थानों पर लोगों ने पुण्य कार्यों में हाथ बटाते हुए कैम्प लगाया। अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गभरिया स्थित रुद्र गैस सर्विस द्वारा स्टाल लगाया गया है,प्रसाद वितरित किया जा रहा। भदैंया ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में निकाली गई शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे सुल्तानपुर भदैया ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। रामपुर में ब्लॉक प्रमुख के मौजूदगी जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे। इस मौके पर नागेंद्र दुबे,उमेश,बृजेश सिंह,बिनोद,मनीष दूबे,शुभम,गौरव सिंह,आकाश सिंह आदि ने शोभा यात्रा में शामिल हुए। रामपुर -परसोपुर तक निकली शोभा यात्रा।इस मौके पर मुख्य आयोजक नागेंद्र दुबे,संचालक सूरज सिंह,कपिल देव,बृजेश सिंह,आशीष,सूरज दूबे आदि रहे। शोभा यात्रा तकरीबन दस किलोमीटर तक निकाली गयी ।
*जिला संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत,पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता होंगे सामिल:अभिषेक राणा*
सुल्तानपुर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित, जिला संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में रहे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रदेश महासचिव एवं जनपद प्रभारी योगेन्द्र मिश्रा,प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी सम्मिलित होंगेजिला संवाद (एक दिवसीय कार्यशाला) कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओ ने कार्यकर्ता व आम जनता से सीधा संपर्क साधने में जुटे हैं, जिससे लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर से बेहतर परिणाम दिखे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला संवाद (एक दिवसीय कार्यशाला) कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यतिथि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव विशिष्टतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय पर 'जिला संवाद' (एक दिवसीय कार्यशाला) का कार्यक्रम में जनपद के सभी नेता, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक के पदाधिकारी व सभी न्याय पंचायत के अध्यक्ष और सभी फ्रंटल संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे। भवदीय *अभिषेक सिंह राणा* अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*जहां श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है वही सुल्तानपुर धोपाप धाम पर मनाई जा रही दीपावली*
सुल्तानपुर- जहा आज आयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है वही आयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले में स्तिथ धोपाप धाम में भी हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। माना जाता है कि लंका से रावण का वध करने के बाद आयोध्या लौटे श्रीराम पर लगे बर्ह्म हत्या क पाप जग जाहिर हो रहा था। लिहाजा श्रीराम के बुलावे पर कोई ब्राह्मण समाज जाने को तैयार नही हो रहा था।इसी लिए श्री राम ने ऋषि मुनियों की शरण ली। तब ज्ञाताओं ऋषि मुनियों ने ब्रह्मवत पर्वत के किनारे बह रही गोमती नदी में स्नान करने की बात कही । ऋषि मुनियों की बात को मान कर श्री राम ने ब्रह्मवत पर्वत की ओर प्रस्थान किया जहाँ पहुच कर श्री राम ने यज्ञ किया उसके बाद गोमती नदी में स्नान किया ।इसी के बाद से इसे धोपाप धाम के नाम से पुकारा जाने मान्यता है कि श्री राम ने यही स्नान करने के बाद अपने ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। उसी के बाद से दशहरा को यहाँ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल होते है जहाँ श्रद्धा पूर्वक धोपाप धाम के गोमती नदी घाट में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाते है । फिलहाल जहाँ बदहाली की जिंदगी जी रहा लंभुआ क धोपाप धाम अब अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद मानो जगमग स हो गया है वीआईपी हो चाहे वी वी आई पी हो अब धोपाप धाम की तरफ रुख करने को मजबूर हो रहे है।
*संतोष की मौत के मामले में हत्या केस दर्ज: सुसाइड और मर्डर के पहलू पर जांच शुरू*
संतोष की मौत के मामले में हत्या केस दर्ज: सुसाइड और मर्डर के पहलू पर जांच शुरू,एक लड़की समेत कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैदराबाद से आना संतोष को रास नहीं आया। घर पहुंचने के ठीक 18 घंटे बाद उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी कनपटी पर गोलियां दागी गई थी। ये हत्या है आत्महत्या इसमें अभी केस उलझा हुआ है। हालांकि पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। संतोष की कॉल रिकॉर्ड से मामले का खुलासा होगा। बताया जा रहा है इसी आधार पर पुलिस ने एक लड़की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। कादीपुर कोतवाली के जवाहर नगर की घटना दरअस्ल कादीपुर कोतवाली के जवाहरनगर मोहल्ले का निवासी संतोष कुमार निषाद (18) शनिवार को दो बजे के आसपास हैदराबाद से घर लौटा। एक घंटे बाद ही वो शमशाद कुरैशी के बाग में हैंडपंप की बोरिंग करने गया। जहां काम खत्म होने के बाद शाम को वो घर लौटा और रात 7:30 बजे के आसपास किसी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया इस पर वह घर से निकला और लौटकर नहीं आया। रातभर परिजन उसे तलाशते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। 200 मीटर दूर मिला शव रविवार सुबह मोहल्ले के बच्चे जब क्रिकेट खेलने गए तो कस्बे के बाईपास से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना कस्बे के लोगों को दी। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मृतक की बाईं कनपटी पर गोली के निशान थे। उसी तरफ एक असलहा पड़ा था। दाहिने हाथ में मोबाइल था। मौके पर संतोष के परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता का बयान पिता ने बताया कल दो बजे संतोष हैदराबाद से आया। तीन बजे घर से काम के लिए निकला। शाम 7:30 बजे फोन आया तो ये काम पर से निकल गया। तब से ये लापता था, पता चला कालोनी पर सो रहा है। लेकिन सुबह ढूंढा गया तो कालोनी पर नहीं मिला। उसके बाद 9:30 बजे के आसपास पता चला कि गिरा पड़ा मिला है। इसकी फोन पर बुलवाकर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। ऑनर किलिंग और सुसाइड के बीच जांच शुरू पुलिस ने संतोष के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल से हत्या की वजह पता चल सकती है। सूत्रों की माने तो वो लड़की जो संतोष के घर अक्सर आती जाती थी उसके साथ कुछ संदिग्ध को हिरासत में पुलिस ने लिया है। केस अब ऑनर किलिंग और सुसाइड के बीच जा पहुंचा है। ऐसा कहा जा रहा है कि संतोष ने शराब पी रखा था जिसमें उसने ये कदम उठा लिया। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्जकर हर पहलू पर जांच की जा रही है।