शीतलहर की चपेट में बिहार के 15 शहर, सोमवार को 5.5 डिग्री रहा राजधानी पटना का तापमान

डेस्क : पूरा बिहार इन दिनों कड़ाके के ठंड की चपेट में है। भीषण ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना सहित प्रदेश के 15 शहर सोमवार को भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं सूबे के 24 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया गया। इसी वजह से लोगों को सुबह और शाम के वक्त हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का एहसास हुआ। 

इस सीजन में पहली बार सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके चलते शीतलहर जैसे हालात रहे। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ गया और 20 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ मोतिहारी सबसे गर्म शहर रहा। पटना और गया में घना कोहरा भी छाया रहा। 

वहीं पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में हल्के से मध्य स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कुछ शहरों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। कोहरा भी छाए रहने की संभावना है।

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विष्णुपद मंदिर में हुआ महा पूजा का आयोजन : भगवान विष्णु को लगा 51 किलो लड्डू का लगा भोग

गया। अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम लला के भव्य प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के लेकर श्री विष्णुपद प्रबंधकारीणी समिति की ओर से सोमवार को शुभ मुहूर्त के अनुसार दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक महा पूजा का आयोजन किया गया।

पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान श्री विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम जी की आराधना की गई। मंदिर के सदस्य मणिलाल बारिक एवं मुन्नालाल महतो ने आचार्य मोहनाचार्य के निर्देशन में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विष्णु सहस्त्रनाम के साथ के श्री हरि के चरण पर दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान विष्णु को दूध, दही, मधु, गुड़ पुष्प, तुलसी पत्र, फल, प्रसाद, सुखे मेवे, नवीन वस्त्र अर्पित कर षोडषोपचार से पूजा अर्चना की गई।

भगवान विष्णु को 51 किलो लड्डू का प्रसाद अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। वहीं देर शाम पूरे विष्णुपद मंदिर प्रांगण को 1100 दीपक प्रज्वलित कर राम ज्योति जलाई गई। दीपक की रोशनी से पूरा मंदिर परिसर का इलाका जगमगा उठा। भगवान विष्णु के दर्शन पूजन के लिए पट खुलते ही श्रद्धालुओं की अपार हूजूम देखी गई। पूरा मंदिर प्रांगण जय श्री राम के नारो से गूंज उठा।

मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि हमें अपार हर्ष हो रहा है कि भगवान राम 500 वर्षों के बाद अयोध्या में विराजमान हुये है। मंदिर में भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई है। मौके पर सचिव गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल, सदस्य मणि लाल बारीक, प्रेम नाथ टईया, शिवम गुर्दा, मुन्नालाल महतो आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अनगिनत दीपों की रोशनी से जगमगाया फल्गु नदी का देव घाट, जलाए गए दीपक

गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रुक्मिणी सरोवर के पास स्थित हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर महा आरती का आयोजन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी को केसरिया चोला चढ़ा कर फूलों से श्रृंगार कर आराधना किया। हनुमान जी को लड्डू और हलवा का भोग लगाकर भक्त जनों के बीच वितरित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय महिला परिषद से जुड़ी महिलाओं ने वीणा गिरी के साथ मिलकर रघुवीर बिना मोरे सजनी प्यारा लगे। राम के शोभे केसरिया जामा।

लक्ष्मण के शोभे चीर मोरा सजनी भक्ति गीत गाकर राम की स्तुति की। भजन- कीर्तन से वातावरण को राममय हो गया। भजन कीर्तन में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।पूरा रुक्मिणी सरोवर का परिसर राम के भजन से गूंज उठा। वहीं देर शाम परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विष्णुपद प्रांगण में राम ज्योति जलाकर खुशियां मनाई।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया ने कहा की अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्साहित है। क्योंकि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोड़िया ने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे संघर्ष कर आंदोलन किया, जिसका फल स्वरुप है कि राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। भगवान राम करोड़ो हिंदू धर्म लंबियों के आराध्य देवता हैं। राम के प्रति आस्था है। विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने कहा कि 500 वर्षों से चिर-प्रतीक्षित अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से हिंदू एकता और संस्कृति का मिसाल काम किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नये युग की शुरुआत की है।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री रामकुमार बारीक,राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रतन लाल गायव, राजू भैया, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला महामंत्री ममता गिरी,जिला मंत्री नीलम मिश्रा, वीणा गिरी, सरिता देवी, चांदनी कुमारी, पीहू कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में बुलियन एसोसिएशन के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारा का किया आयोजन : हजारों भक्तों ने भंडारा में प्रसाद किया ग्रहण

गया। गया शहर के चौक सर्राफा बाजार में बुलियन एसोसिएशन के द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

इस भंडारा के अलावा अयोध्या धाम में हो रहे भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया। इस भंडारा में संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर सहयोग दिया एवं बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई।

इस मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल, सचिव संजय कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं जितेंद्र प्रसाद, टिंकू वर्मा, विक्की कुमार, अंजनी वर्मा, विजय प्रसाद, चंदन कुमार, रिंकू, मिट्ठू एवं अन्य सदस्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी लोगो ने जय श्री राम नारे के साथ प्रसाद पाया एवं बच्चो द्वारा आतिशबाजी भी की गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चांदचौरा अखाड़ा स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज ने पूजा-पाठ कार्यक्रम का किए आयोजन

गया। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान श्रीराम एवं हनुमान के झंडे से पूरा शहर भगवामय में हो उठा. वहीं, जय श्रीराम के जयघोष से शहर की सड़कें गुंजायमान हो उठी.

पूरे शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में शहर के चांदचौरा अखाड़ा स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्र द्वारा पूजा-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय पंडित नारायण शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा की गई.

इस दौरान पूरा मंदिर भगवा झंडे से सजाया गया. वहीं, टीवी पर अयोध्या में चल रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लोगों ने सुना.

शेरघाटी प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के प्रति अविश्वास पर आज की प्रस्तावित बैठक खारिज : कार्यपालक पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव का लेकर आज की प्रस्तावित बैठक को खारिज कर दी गई। जिसका एलान कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहिल आनन्द ने की।

वजह आज की प्रस्तावित बैठक में विपक्ष गुट के साथ-साथ प्रमुख एवं उप-प्रमुख के अलावा समर्थकों की बैठक से दूरी बनाये जाने की बजह की गई। यानी अविश्वास प्रस्ताव लेकर बैठक में एक भी समिति सदस्यों का शरीक नहीं होना है यह भी बताया जाता है। जिसको लेकर चालू माह के 11 तारीख को कुल 13 सदस्यी पंचायत समिति सदस्यो में से महज छः समिति सदस्यों ने कर्यापालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रखड प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने को लेकर तिथि मुक़र्रर करने को लेकर आवेदन सौंपे थे।

जिसको लेकर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर विशेष बैठक की तिथि मुक़र्रर की गई थी। बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में तीन बजे संध्या से चार बजे संध्या का वक्त मुकर्रर की गई थी। जिसको लेकर अचलधिकारी शेरघाटी सुधीर तिवारी को बतौर दण्डाधिकारी एवं भूमि उप-समार्हता शेरघाटी रंजित कुमार रंजन को बतौर ऑब्जर्वर बनाये गये थे। पूछे जाने पर कार्यापालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने बताया कि आज की प्रस्तावित बैठक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बुलाई गई थी। बैठक की तय समय के दौरान एक भी समिति सदस्य शरीक नही हुए। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना पड़ा।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा, 1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर

#pm_modi_announces_pradhan_mantri_suryoday_yojana 

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस आ गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का ऐलान किया, जिसके अंतर्गत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

अयोध्या के राम मंदिर में अभूतपूर्व आयोजन के बाद दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने पहले बड़े फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के घरों को रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

उन्होंने लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया है और लोगों से अगले 1000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल जीत का नहीं बल्कि विनम्रता का है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर समृद्ध और विकसित भारत के उदय का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री ने संतों, नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों, कवियों, साहित्यकारों और खिलाड़ियों की एक चुनिंदा सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमें आज से, इस पवित्र समय से अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखनी है। मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हम सभी देशवासी इस पल से समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं।

जदयू को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता डॉ. सुनील कुमार ने पार्टी छोड़ने का किया एलान

डेस्क : जदयू को आज बड़ा झटका लगा है। जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ सुनील कुमार ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जदयू से इस्तीफा देने सम्बंधी पोस्ट में लिखा है, ‘ॐ, श्री गणेशाय नमः।।आज पूरा भारतवर्ष राममय है। जय श्री राम के उद्घोष से, गीत-संगीत से सर्वत्र हर्षोल्लास है। जिनके नाम के जयकारे मात्र से हम भारतवासी स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे है। मैं अकिंचन भी उन प्रभु श्री राम के समक्ष नतमस्तक हूँ। 

आज के पावन दिन प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए प्रभु श्री राम जी के आदेश से मैं अपनी जदयू की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रवक्ता पद से त्यागपत्र को सार्वजनिक करता हूँ। आगे कर्तव्य पथ का दिशा निर्देश प्रभु श्री राम करेंगे। जय श्री राम !’ 

वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को भेजे इस्तीफा में डॉ सुनील ने लिखा है। ‘मैं डॉ. सुनील कुमार सिंह व्यक्तिगत कारण से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी, पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह जी (दादा) के मार्गदर्शन में काम करने का और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। 

कोविड 19 जैसे विषम काल के समय चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के बैनर तले समाज सेवा करने का मौका मिला। टीकाकरण शिविर, जागरूकता अभियान, निःशुल्क टेली कंसल्टेशन, वेबिनार, जागरूकता रथ सहित अनको काम किया जिस से राज्य की जनता को लाभ मिला। पार्टी के बैनर तले इस पुनीत कार्य को हम कभी भूल नहीं सकते। पार्टी के सभी प्रवक्ता गण, नेता और कार्यकर्ता का प्यार और साथ देने के लिय शुक्रिया। पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर काम किया, मेरे लिए सुखद अनुभव रहा।‘

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके राष्ट्रवाद मूवी का किया गया शुभ मुहूर्त, कहा-खून से लिखे गए इतिहास पर आधारित है फ़िल्म

गया : शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 'राष्ट्रवाद' मूवी का शुभ मुहूर्त किया गया। इस मौके पर मूवी से जुड़े कलाकारों ने विधि विधान से शुभ मुहूर्त में हिस्सा लिया। इस दौरान फ़िल्म के डायरेक्टर जितेंद्र जैश, जितेंद्र बिहारी व कलाकारों ने कहा कि यह मूवी हिन्दू-राष्ट्रवाद को प्रेरित करने वाली है। वास्तविकता यह है कि भारत का इतिहास स्याही से नहीं बल्कि खून से लिखा गया है। खून से लिखे गए इतिहास को ही इस मूवी का थीम है। यह मूवी अन्य मूवी से अलग है। 

इसमें धर्म और राष्ट्रवाद को समाहित किया गया है। क्योंकि 500 साल के संघर्ष के बाद आज देश अपनी उपलब्धि पर गर्व कर रहा है। इन सभी तथ्यों को मूवी के स्क्रिप्ट में बड़ी खूबसूरती के साथ पिरोया गया है। यह मूवी आम बम्बइया मूवी से अलग जो वास्तविकता पर आधारित है। यही वजह है कि लोगों को खूब पसंद आएगी। खास बात यह भी की इस मूवी फिल्मी दुनिया के बड़े व नामचीन एक्टर के अलावा मगध के कलाकारों को भी तरजीह दी गई है। इस बात को लेकर सभी कलाकारों में गजब की खुशी है। 

कलाकार जितेंद्र बिहारी ने कहा कि इस मूवी में मुझे एक पागल का रोल मिला है जिसकी भूमिका फ़िल्म के शुरू से लेकर अंत तक है। इसमें एक पागल कैसे लोगों को राष्ट्रवाद के प्रति प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि इससे अधिक अभी नहीं बताया जा सकता है। क्योंकि मूवी इसी वर्ष अगस्त में रिलीज होगी। 

उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मूवी का शुभ मुहूर्त श्री हरि विष्णु की चरणस्थली से किया गया है। श्री हरि विष्णु से कामना की गई है कि फ़िल्म को अपार सफलता मिले।

गया से मनीष कुमार

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आमस के विभिन्न स्थानों पर निकाली गई झांकी

गया : आमस प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों ने सभी मंदिरों में पूजा-पाठ कर तरह तरह के झांकी, कीर्तन एवं शोभा यात्रा निकाली।

वहीं, आमस के सांवकला, नारायणपुर, बड़की चिलमी के भूईयाडीह में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान भगवान के रूप मनमोहित झांकी निकाली गई एवं डीजे के साथ सभी स्थानों पर भक्तो ने ठुमके लगाया। जय श्री राम के नारे से पूरा दिन गूंजता रहा है।

इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, समनारायण भुईयां, पप्पू शर्मा, कमलेश शर्मा, संदीप शर्मा, मृत्युंजय सिंह, रूपलाल चौहान, धनंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें। वहीं, झांकी को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी व्यवस्था किया गया था।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार