शेरघाटी प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के प्रति अविश्वास पर आज की प्रस्तावित बैठक खारिज : कार्यपालक पदाधिकारी
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव का लेकर आज की प्रस्तावित बैठक को खारिज कर दी गई। जिसका एलान कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहिल आनन्द ने की।
वजह आज की प्रस्तावित बैठक में विपक्ष गुट के साथ-साथ प्रमुख एवं उप-प्रमुख के अलावा समर्थकों की बैठक से दूरी बनाये जाने की बजह की गई। यानी अविश्वास प्रस्ताव लेकर बैठक में एक भी समिति सदस्यों का शरीक नहीं होना है यह भी बताया जाता है। जिसको लेकर चालू माह के 11 तारीख को कुल 13 सदस्यी पंचायत समिति सदस्यो में से महज छः समिति सदस्यों ने कर्यापालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रखड प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने को लेकर तिथि मुक़र्रर करने को लेकर आवेदन सौंपे थे।
जिसको लेकर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर विशेष बैठक की तिथि मुक़र्रर की गई थी। बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में तीन बजे संध्या से चार बजे संध्या का वक्त मुकर्रर की गई थी। जिसको लेकर अचलधिकारी शेरघाटी सुधीर तिवारी को बतौर दण्डाधिकारी एवं भूमि उप-समार्हता शेरघाटी रंजित कुमार रंजन को बतौर ऑब्जर्वर बनाये गये थे। पूछे जाने पर कार्यापालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने बताया कि आज की प्रस्तावित बैठक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बुलाई गई थी। बैठक की तय समय के दौरान एक भी समिति सदस्य शरीक नही हुए। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना पड़ा।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jan 22 2024, 20:34