प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा, 1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर

#pm_modi_announces_pradhan_mantri_suryoday_yojana 

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस आ गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का ऐलान किया, जिसके अंतर्गत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

अयोध्या के राम मंदिर में अभूतपूर्व आयोजन के बाद दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने पहले बड़े फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के घरों को रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

उन्होंने लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया है और लोगों से अगले 1000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल जीत का नहीं बल्कि विनम्रता का है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर समृद्ध और विकसित भारत के उदय का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री ने संतों, नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों, कवियों, साहित्यकारों और खिलाड़ियों की एक चुनिंदा सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमें आज से, इस पवित्र समय से अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखनी है। मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हम सभी देशवासी इस पल से समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बीच कोलकाता में ममता बनर्जी की सद्भावना रैली, बोलीं किसी कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं

#mamata_banerjee_to_hold_interfaith_rally_on_ayodhya_ram_mandir_event_day 

अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में धूम रही।वहीं, कोलकाता में अलग-अलग रंग देखने को मिला। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सद्भावना रैली निकाली गई।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर में सर्वधर्म सद्भाव रैली का नेतृत्व किया। विभिन्न धर्मगुरुओं और पार्टी नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने हाजरा मोड़ से संगति मार्च निकाला। सफेद और नीली बॉर्डर वाली सूती साड़ी पहने और गले में शॉल लपेटे ममता बनर्जी को सडक़ के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ जोडक़र अभिवादन करते देखा गया। 

मुख्यमंत्री ने शहर के कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रैली शुरू की।अपनी ट्रेडमार्क सफेद, नीली बॉर्डर वाली सूती साड़ी और गले में शॉल लपेटे ममता सड़क के दोनों ओर हाथ जोड़कर लोगों और दर्शकों का अभिवादन करती चलीं। ममता इस रास्ते पर पड़ने वाले मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों पर पहुंचीं। उन्होंने मस्जिदों, गिरिजाघरों, गुरुद्वारे सहित विभिन्न धर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न पूजा स्थलों को अपनी रैली में शामिल किया।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कर बीजेपी वोट जुटाने की चाल चल रही है। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे उत्सवों का समर्थन नहीं करती हूं, जो दूसरे समुदाय को शामिल ना करें। 

बता दें कि ममता अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम में किसी ने शिरकत नहीं की। तृणमूल कांग्रेस के नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पॉलिटिकल इवेंट कहा है। उनका मानना है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान के लिए राममंदिर को एक स्प्रिंगबोर्ड की तरह इस्तेमाल करना चाहती है। इसीलिए पार्टी ने इस इवेंट से दूरी बनाई है।

धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई', अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले बाबा बागेश्वर, खूब उत्साहित दिखे

 अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए गौरव का दिन है तथा देश नया आयाम लिख रहा है। इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने हमला बोलते हुए कहा कि धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है। उन्होंने कहा, 'रामराज्य प्रारंभ हो गया है। हृदय गदगद है। रामजी के महोत्सव पर हमारे हनुमान जी नाच रहे हैं। हम भी बहुत प्रसन्न हैं। मैं पूरे देश और विश्व को धन्यवाद देता हूं।'

पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई तथा देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के चलते सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!'

सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे तथा गर्भगृह में प्रवेश किया। इसके हकलते पीएम अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे। उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ तथा RSS के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित अनुष्ठान किए। दोपहर में साढ़े 12 बजे (12:29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। विपक्ष के शीर्ष नेता इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास,

#pm_modi_broke_his_11_day_fast

अयोध्या राम मंदिर का उदघाटन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है। इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है। जैसे ही अनुष्ठान पूरा हुआ पीएम मोदी ने अपना उपवास तोड़ा। महंत गोविन्द देव गिरि ने उनका उपवास तोड़ा है।

आपको बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी यम नियमों का पालन कर रहे थे। जिसके तहत वो 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर थे। अपने विशेष अनुष्ठान के तहत पीएम मोदी यम-नियम का कठोरता से पालन कर रहे थे। पीएम प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के अति आवश्यक नियमों का विशेष ध्यान रख रहे थे। फर्श पर सोते थे, आहार सिर्फ नारियल पानी 12 जनवरी से शुरू हुए उनके यम-नियम अनुष्ठान अब पूरा हो चुका है। ऐसे में इन 11 दिनों तक पीएम मोदी ने अन्न नहीं खाया। यह नियम कठोर तपस्या के समान होते हैं, जिसके तहत पीएम मोदी उपवास पर थे और वो सिर्फ दिन में 2 बार नारियल पानी ही पीते थे। साथ ही जमीन पर फर्श पर सोते थे।

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस भव्य और दिव्य समारोह का साक्षी पूरा देश बना। इस दौरान अयोध्या में समारोह स्थल पर बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योग जगत के साथ तमाम सेक्टर्स से जुड़े दिग्गज मौजूद रहे. इस पल को देश दुनिया भर से लोगों ने लाइव देखा है।

सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी

#ayodhyarammandiropeningpran_pratishat

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। वो अब टेंट में नहीं रहेंगे। वो भव्य मंदिर में रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़ा हूं। ये क्षण आलौकिक है। उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है। प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सामान्य समय नहीं है। यह काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं। साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। मैं रामभक्त हनुमान को प्रणाम करता हूं। मैं माता जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को प्रणाम करता हूं। मैं सबको प्रणाम करता हूं। मैं इस पल दैवीय अनुभव कर रहा हूं। वे दिव्य आत्माएं, वे दैवीय विभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं। मैं इन सबको नमन करता हूं। मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं कर पाए।

हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की चर्चा करेंगे-पीएम मोदी

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा-पीएम मोदी

लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया। त्रेता युग में तो वह वियोग केवल 14 वर्षों का था, तब भी इतना असह्य था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। भारत के तो संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना।

सवा लाख दीयों से जगमगाएगा जानकी मंदिर, नेपाल ने की जश्न की तैयारी, यहीं हुआ था राम-सीता का विवाह

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर आज प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है, वहीं नेपाल के जनकपुर में मां सीता के जन्मस्थान पर मंदिर इस अवसर का जश्न मनाने के लिए तैयार हो रहा है। नेपाल के जनकपुर धाम मंदिर में, श्री राम की जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए आज 1 लाख 25,000 मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे।

इस भव्य अवसर का जश्न मनाने के लिए जनकपुर धाम में जानकी मंदिर को रोशनी से सजाया गया था। जनकपुर सीता की जन्मभूमि है। नेपाल में तराई क्षेत्र के धनुषा जिले में स्थित यह शहर कई मंदिरों, मठों और कलात्मक केंद्रों का दावा करता है। यह प्राचीन मिथिला साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी, जहाँ सीता के पिता जनक कभी राजा थे। इस शहर में नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर, जानकी मंदिर है, जो राजकुमारी सीता के लिए बनाया गया था, जिन्होंने इसी शहर में भगवान राम से विवाह किया था।

जनकपुर धाम का हर कोना, हर चौराहा सीता और राम को समर्पित है। यह शहर आज भी अपनी प्रिय राजकुमारी का जश्न मनाता है और हर साल विवाह पंचमी पर उसकी शादी पूरे धूमधाम और गौरव के साथ मनाता है। मई 2018 में, पीएम मोदी ने तत्कालीन नेपाल पीएम केपी ओली के साथ जनकपुर धाम में जानकी मंदिर का दौरा किया। पीएम मोदी ने जनकपुर अयोध्या बस सेवा का उद्घाटन किया था। 

यहां उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम के लिए हजारों उपहार लेकर नेपाल, विशेषकर जनकपुर से भक्तों का एक भव्य दल पहुंचा है। राम नेपाली हिंदुओं के प्रिय भगवान हैं जो उन्हें अपना दामाद भी कहते हैं। भक्त श्री राम और मां सीता के लिए हजारों पारंपरिक विवाह उपहार लेकर पहुंचे थे। भारतीय मीडिया से बात करते हुए भक्तों ने कहा था कि वे खुश हैं कि आखिरकार श्री राम को एक भव्य मंदिर मिल गया है और वे अपनी बहन के नए घर के लिए उपहार लाए हैं। जानकी मंदिर भी अयोध्या में भव्य राम मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए विशेष पूजा और समर्पित अनुष्ठानों का आयोजन कर रहा है।

आ गए भगवान राम, गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएम ने की पहली आरती, यहां जानिए, कब क्या क्या हुए अनुष्ठान


 अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं।

दो संतों ने पीएम मोदी को पहनाई अंगूठी

पीएम मोदी अब गर्भगृह से बाहर आ गए हैं। गर्भगृह से निकलते समय एक संत ने मोदी को सोने की अंगुठी पहनाई और दूसरे संत ने तुलसी की माला पहनाई। एक और संत ने मोदी को सोने की अंगुठी पहनाई है।

पीएम मोदी ने रामलला को किया साष्टांग प्रणाम्

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला को दंडवत प्रणाम् किया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की आरती की। प्रधानमंत्री ने पहले 11 दिवसीय अनुष्ठान किया था, उन्होंने ही ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान का नेतृत्व किया, जो भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ शुरू हुआ।

हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला की प्रतिमा की पहली झलक।

पीएम ने किया नेतृत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई।

रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान

रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी, संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी यजमान बने।

राम लला की मूर्ति का अनावरण

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया

पीएम मोदी और भागवत ने हाथ में कुशा धारण की

प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत ने हाथ में कुशा धारण की। गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हैं।

चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे थे।

राम मंदिर आंदोलन की वो दो नायिकाएं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मिलीं तो गले लगकर रो पड़ी, जानें आंसू के पीछे की कहानी

#sadhvi_ritambhara_get_emotional_after_she_hugged_uma_bharti

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। आज के दिन का सपना देश के लाखों लोगों ने देखा था। इसके लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी गई। राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले लोग इस दौरान श्रीरामलला की धरती पर मौजूद हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी पहुंची हैं। साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती ने अपने सपने को भव्य राम मंदिर के रूप में साकार होता देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों एक दूसरे को गले लगकर खूब रोईं। दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं। 

आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर जब उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा ने एक दूसरे से मुलाकात की तो यह पल भावुक कर देने वाला था। साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान साध्‍वी ऋतंभरा रोने लगीं।90 के दशक में दोनों ने राम मंदिर आंदोलन को एक अलग स्वरूप दिया था। राम के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचने में दोनों की बड़ी भूमिका थी।  

राम मंदिर के लिए जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देने की बात हो या फिर कारसेवा करने का काम रहा हो, दोनों साध्‍वी पीछे नहीं रहीं।6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो उनके बीच साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती के भाषणों का प्रभाव था। लोग बार- बार उग्र हो गए। लाखों कारसेवक जब उग्र हो गए। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अशोक सिंघल जब कारसेवकों को नियंत्रित करने में विफल हो गए। उस समय उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और आचार्य धर्मेंद्र ने मंच से कारसेवकों को कंट्रोल किया। 

राम मंदिर आंदोलन के दौरान उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा के भाषणों ने अलग माहौल बनाया। दोनों नेताओं के भाषण के ऑडियो कैसेट उस समय बनाए जाते थे। हिंदू वर्ग के बीच इन कैसेटों को बांटा जाता था। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से इन कैसेटों को लोगों को पहुंचाते थे। उनके भाषणों का ऐसा प्रभाव था, जिसने हिंदुओं को राम के प्रति आकर्षित किया। लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक अलग भावना पैदा हुई।

राम मंदिर आंदोलन की वो दो नायिकाएं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मिलीं तो गले लगकर रो पड़ी, जानें आंसू के पीछे की कहानी

#sadhvi_ritambhara_get_emotional_after_she_hugged_uma_bharti

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। आज के दिन का सपना देश के लाखों लोगों ने देखा था। इसके लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी गई। राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले लोग इस दौरान श्रीरामलला की धरती पर मौजूद हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी पहुंची हैं। साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती ने अपने सपने को भव्य राम मंदिर के रूप में साकार होता देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों एक दूसरे को गले लगकर खूब रोईं। दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं। 

आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर जब उमा भारती और साध्‍वी ऋतंभरा ने एक दूसरे से मुलाकात की तो यह पल भावुक कर देने वाला था। साध्‍वी ऋतंभरा और उमा भारती ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान साध्‍वी ऋतंभरा रोने लगीं।90 के दशक में दोनों ने राम मंदिर आंदोलन को एक अलग स्वरूप दिया था। राम के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचने में दोनों की बड़ी भूमिका थी।  

राम मंदिर के लिए जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देने की बात हो या फिर कारसेवा करने का काम रहा हो, दोनों साध्‍वी पीछे नहीं रहीं।6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो उनके बीच साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती के भाषणों का प्रभाव था। लोग बार- बार उग्र हो गए। लाखों कारसेवक जब उग्र हो गए। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अशोक सिंघल जब कारसेवकों को नियंत्रित करने में विफल हो गए। उस समय उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और आचार्य धर्मेंद्र ने मंच से कारसेवकों को कंट्रोल किया। 

राम मंदिर आंदोलन के दौरान उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा के भाषणों ने अलग माहौल बनाया। दोनों नेताओं के भाषण के ऑडियो कैसेट उस समय बनाए जाते थे। हिंदू वर्ग के बीच इन कैसेटों को बांटा जाता था। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से इन कैसेटों को लोगों को पहुंचाते थे। उनके भाषणों का ऐसा प्रभाव था, जिसने हिंदुओं को राम के प्रति आकर्षित किया। लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक अलग भावना पैदा हुई।

अमेरिका जितना कैशलेस लेनदेन तीन साल में करता है, उतना भारत एक महीने में करता है, नाइजीरिया में बोले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका जितना कैशलेस लेनदेन तीन साल में करता है, उतना भारत एक महीने में करता है। जयशंकर का यह बयान तब आया जब वह रविवार को नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, "प्रत्येक भारतीय नागरिक का जीवन आसान हो गया है और इसका कारण यह है कि हमने प्रौद्योगिकी को बहुत गहराई से अपनाया है। आप इसे भुगतान में देख सकते हैं, आज बहुत कम लोग नकद में भुगतान करते हैं और बहुत कम लोग नकद स्वीकार करते हैं। आज, भारत में एक महीने में इतने सारे कैशलेस भुगतान होते हैं, जितना अमेरिका तीन साल में करता है।''

उन्होंने आगे उन पांच प्रमुख उदाहरणों पर प्रकाश डाला जो पिछले दशक में भारत के परिवर्तन को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि "मेरे लिए, एक देश एक चुनौती से कैसे निपटता है, चुनौती से उबरता है, और इतना मजबूत आर्थिक प्रदर्शन करने में सक्षम होता है, कैसे एक औसत नागरिक का जीवन बेहतर होता है, कैसे हम कुछ ऐसा करने में सक्षम होते हैं जो लोगों की कल्पना को पकड़ लेता है। दुनिया और हम देश के बाहर अपने लोगों की देखभाल कैसे करते हैं। ये पांच सच्चे उदाहरण हैं कि पिछले दशक में भारत में क्या बदलाव आया है।''

 भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जयशंकर ने कहा कि नई दिल्ली के बारे में व्यापारिक धारणा में सुधार हुआ है और इसके परिणामस्वरूप, देश में निवेश का प्रवाह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जयशंकर ने कहा कि, "आज अर्थव्यवस्था में क्या हो रहा है, हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, लेकिन यह उससे कहीं अधिक है। आज, यदि आप भारत में आर्थिक गतिविधि देखते हैं, जहां भी आप जाते हैं, कुछ न कुछ बन रहा है।" मेट्रो बन रही है, सड़क बन रही है, नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, नई रेलगाड़ियाँ आ रही हैं, रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। अगर आप अपने गाँव जाते हैं, तो पाइप से पानी आ रहा है, बिजली कनेक्शन आ रहा है। कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने भारत के कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीके की भी सराहना की। 

"भारत ने इससे कैसे निपटा, इस पर मेरा दिल, बड़ी आशा और बड़ा विश्वास है। जब कोविड शुरू हुआ, तो 2020 में एक आभासी बैठक के दौरान, यह कहा गया था कि जो देश कोविड से निपटने में सबसे अधिक असमर्थ होगा, वह भारत होगा। दो वर्षों बाद, मैंने देखा कि हम कोविड की लहर और लॉकडाउन से गुजर रहे थे। हमने बाकी दुनिया के लिए दवाएं बनाना शुरू कर दिया,'' जयशंकर ने सभा को बताया।

विदेश मंत्री युगांडा में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नाइजीरिया पहुंचे। जयशंकर अपने समकक्ष के साथ छठी भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता करेंगे और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह नाइजीरिया-भारत बिजनेस काउंसिल की बैठक के तीसरे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे, नाइजीरियाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में भाषण देंगे, व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। वह भारतीय मिशन प्रमुखों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।