गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर से कार्यों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें। जिला स्थापना दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन नवादा में होगा। उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

    

उन्होंने डीपीओ शिक्षा को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्हें राजकीय समारोह जो हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पीएचईडी के सहायक अभियंता को स्टेडियम क्षेत्र में रंग बिरंग बैलून और झंडे लगाने का निर्देश दिया गया।

      

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगी। झंडातोलन स्थलों पर आयोजित की जायेगी, जिसके लिए राष्ट्रगान के लिए बालिकाओं की 04 टीम बनाने का निर्देश दिया गया जो चिन्हित स्थलों पर राष्ट्र गान की प्रस्तुति करेंगी। राजकीय समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 09 प्लाटून की सलामी ली जायेगी।

   

नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंडों में स्थापित महापुरूषों की मुर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में भी साफ-सफाई कराते हुए झंडातोलन जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से करवायेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को लाईट से सुसज्जित किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित आकर्षक और यादगार झांकियां निकालने का निर्देश दिया गया। चयनित महादलित टोले में भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वहां के वयोबृद्ध नागरिकों के द्वारा झंडोतोलन का कार्य किया जायेगा एवं स्थानीय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बतायेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने नगर भवन को सौन्दर्यीकरण करने का निर्देश दिये। प्रभातफेरी 06ः30 बजे पूर्वा0 से 07ः30 बजे पूर्वा0 तक चिन्हित स्थानों पर निकालने का निर्देश दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नव निर्मित 03 गेट बनाये गए हैं। 

  

झंडोतोलन का कार्यक्रम निम्नवत है:-

    

हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राजकीय समारोह झंडोतोलन:- 09ः00 बजे पूर्वा0, समाहरणालय नवादा- 09ः50 बजे पूर्वा0, विकास भवन नवादा- 10ः00 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय, नवादा- 10ः10 बजे पूर्वा0, नगर थाना, नवादा- 10ः20 बजे पूर्वा0, पुलिस केन्द्र नवादा- 10ः35 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा। 

   

आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,श्री कल्याण आनन्द मुख्यालय डीएसपी, श्री विकास पाण्डेय प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

हिसुआ प्रोफेसर कॉलोनी स्थित देवी स्थान में 51 बार हनुमान चालीसा पाठ का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के हिसुआ शहर के प्रोफेसर कॉलोनी हिसुआ में स्थित देवी स्थान के प्रांगण में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोगों ने टीवी के माध्यम से देखा। इस दौरान हनुमान चालीसा का 51 बार पाठ आयोजित किया गया। तत्पश्चात आम जनों के बीच प्रसाद का भी वितरण हुआ। पूर्व विधायक अनिल सिंह खुद लोगों को प्रसाद वितरण करते नजर आए। 

इस मौके पर हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि राम मंदिर के लिए कई कई सदियों तक कई कई पीढियों ने अखंड और एक निष्ठा होकर प्रयास किया है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उस तप और त्याग तथा संकल्प को पूरा किया है। 

हम आपको बता दे की अयोध्या के भव्य राम मंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है। श्री राम जी का यह भव्य मंदिर सदियों सदियों तक हम सभी राम भक्तों को प्रेरणा देता रहेगा। इस मौके पर हिसुआ प्रोफेसर कॉलोनी के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष युवा युवतिया और बच्चे सभी मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस ने परमा से 20 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा से 20 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

नारदीगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने प्रखंड के परमा में छापेमारी की जहां से 20 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है। 

वही मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर परमा गांव निवासी बुधन चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करने में सफल रही। नारदीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। 

वहीं पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या 15/2024 धारा 30 (ए) दर्ज कर बिहार मध्यनिषेध अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए 170 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति

नवादा : जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए 170 से अधिक स्थलों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

     

जिले में विधि व्यवस्था संधारण ,शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से मुस्तैद,जिला साइबर सेल एवं सूचना एवं जनसंपर्क की टीम 24 घण्टे सोशल मीडिया पर रख रही है नजर। अफवाह फैलाने वाले,असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद है। किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है।

   

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है,तथा विधिव्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है। सुबह से ही वरीय अधिकारी जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो का ले रहे है जायजा। 

विधिव्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो से मिलकर भी ले रहे है फीडबैक। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा के नेतृत्व में जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर। 

जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद। किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06324 21 2261 पर सूचना दी जा सकती है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

बस्त बीघा में निकला गया जुलूस जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा क्षेत्र।

नारदीगंज के बस्ती बीघा दुर्गा मंदिर परिसर से प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जुलूस निकाला गया।

जिसमें प्रखंड के ओड़ो और कोसला गांव के साथ-साथ बस्ती बिगहा बाजार के लोग शामिल हुए। महिला पुरुष युवा युवतियों सभी ने अपने-अपने हाथो में भगवा झंडा लिए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। बता दें कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है।

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नारदीगंज में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

नवादा : जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। 

इस अवसर पर मंदिरों में पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान, शोभा यात्रा का आयोजन हो सकता है। विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए नारदीगंज सहित जिले के 170 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

ईसी आदेश के आलोक में नारदीगंज पुलिस ने प्रखंड वासियों की सुरक्षा को लेकर नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। 

वही नारदीगंज पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस ने कुल 720 वाहनों की जांच की, 77,500 किया राजस्व वसूली

नवादा : जिले के नारदीगंज के साथ-साथ मेसकौर, कौवाकोल हिसुआ, अकबरपुर, पकरीबरामा, नेमदारगंज काशीचक, गोविंदपुर और नवादा सदर मे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कुल 720 वाहनों का जांच किया। जिसमें पुलिस ने बताया कि जिले भर से 77500 रुपए का राजस्व वसूली किया गया है। 

वहीं नवादा पुलिस कार्यालय ने बताया कि अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नवादा पुलिस द्वारा निरंतर अभियान जारी है। 

इसी दौरान दिवा गश्ती में विभिन्न थाना क्षेत्रों में नवादा पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की विधिवत जांच की जा रही है। जिसमें 720 वाहनों का जांच किया गया इस दौरान पुलिस ने 77500 रूपये राजस्व वसूली किया गया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

कल 22 जनवरी को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस और मजिस्ट्रेट को किया गया तैनात

नवादा : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। इस अवसर पर मंदिरों में पूजा पाठ  धार्मिक अनुष्ठान ,शोभा यात्रा का आयोजन हो सकती है। जिसे लेकर जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के 170 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

   

समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित है,जिसका दूरभाष से संख्या 06324 21 2261 है। इसके अलावे जिले के सभी अनुमंडल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष के संचालित है। पुलिस नियंत्रण कक्ष नवादा 06324 _21 22 63 अनुमंडल कार्यालय नवादा 06324 21 22 38 रजौली अनुमंडल 94 31870496 ,स्वास्थ्य विभाग 06324 21 7472 स्वास्थ्य विभाग रजौली 7903777730 अग्निशमन दस्ता नवादा 06324 21 25 86 ,विद्युत प्रमंडल नवादा 70 33095 811 ,विद्युत प्रमंडल रजौली 8736900 1361 मदध् निषेध नवादा का 8544424181 है।

आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण के पास अग्निशाम दस्ता, चिकित्सा टीम आदि की व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों पर से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।

आज सभी अनुमंडल ,प्रखंड मुख्यालय एवं अति संवेदनशील स्थलों पर अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास प्राधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष आदि के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है, लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक अनुष्ठान आदि करें। अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासनिक द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

जिले के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें और तत्काल ऑफर का खंडन करना भी सुनिश्चित करें। आज देर शाम जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र नवादा के विभिन्न चौक चौराहों , सड़कों पर फ्लैग मार्च निकला गया और लोगों से अपील किया गया कि शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में अपना धार्मिक अनुष्ठान करें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

शराब मामले में फरार एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने अचलपुर गांव से शराब मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अचलपुर गांव निवासी रामोतार प्रसाद के रूप में किया गया। 

बताया जा रहा है कि शराब मामले में रामोतार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बता दें कि नवादा पुलिस फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का काम कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

पुलिस ने शराब बनाने वाले विभिन्न उपकरण बरामद कर 250 लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया नष्ट

नवादा :- जिले के शाहपुर पुलिस ने देवन बीघा गांव स्थित आहर के पास छापेमारी कर एक शराब भट्टी को ध्वस्त किया है। साथ ही मौके पर 250 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए 14 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। 

वहीं पुलिस ने बताया कि शराब बनाने बाले विभिन्न उपकरनों में एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक शराब जुलाई मशीन और दो तसला के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान देवन बीघा गांव निवासी सुमो राजवंशी की पत्नी मिंता देवी के रूप में किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि देवन बीघा गांव के आहर में शराब बनाने का काम किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की है। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत काशीचक शाहपुर ओपी थाना कांड संख्या 10/2024 धारा 30(ए) 30(डी) बिहार मध्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट