*श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा के श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ,भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा मंदिर।इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा के महंत राजाराम जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की बधाई दी और आशीर्वचन दिया।इस मौके जिला मंत्री भाजपा मनोज मौर्य जी ने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पर्व की शुभकामना दी।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी ने प्रभु श्री राम जी के जीवन का वर्णन किया और कहा कि आज हिंदुत्व जाग उठा है पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है।इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई दी और कहा कि आज लगभग 500 वर्ष का तप पुराण पूरा हुआ प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और हर वर्ग को रोजगार मिलेगा प्रभु श्री राम जी के आने से भारत की धरती धन्य हो गई उन्होंने कहा कि यह उत्सव के पर्व में जीवन पाना देख पाना और यह पर्व को देखने का सौभाग्य पाने से जीवन धन्य हो गया।

इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी संदीप महाराज,वशिष्ठ नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,शेषणारायण तिवारी(वकील), बी डी सी उनुरखा संतोष तिवारी(बब्लू तिवारी),कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी,ग्राम प्रधान उनुरखा अजय कुमार,ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान उनुरखा सत्य नारायण तिवारी,हौसला प्रसाद तिवारी(साधू),कुलभूषण तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,देवेंद्र त्रिपाठी,रविकांत तिवारी,प्रेमचन्द तिवारी,लक्ष्मी शंकर तिवारी,राम प्रताप तिवारी,जयशंकर तिवारी,पवन तिवारी,पिंटू पाण्डेय,रामफेर तिवारी,रोहित रंजन तिवारी(लल्ला तिवारी)जनार्दन तिवारी,बब्बन तिवारी,गुड्डू शर्मा,रत्नेश शर्मा,हर्षित शर्मा,सत्यम तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे।
*कहीं लगे स्टाल तो कहीं निकली शोभायात्रा*
सुल्तानपुर,मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह लगे स्टॉल,तो कहीं निकली शोभायात्रा। सुल्तानपुर में माहौल राम मय है,आतिशबाजी के साथ साथ घरों में दिए जलाए जा रहे हैं। राम भक्तों की सेवा के लिए शहर के अधिकांश चौराहों पर की गई जलपान की व्यवस्था,गभरिया, अमहट, गोरबारिक आदि स्थानों पर लोगों ने पुण्य कार्यों में हाथ बटाते हुए कैम्प लगाया। अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गभरिया स्थित रुद्र गैस सर्विस द्वारा स्टाल लगाया गया है,प्रसाद वितरित किया जा रहा। भदैंया ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में निकाली गई शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे सुल्तानपुर भदैया ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। रामपुर में ब्लॉक प्रमुख के मौजूदगी जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे। इस मौके पर नागेंद्र दुबे,उमेश,बृजेश सिंह,बिनोद,मनीष दूबे,शुभम,गौरव सिंह,आकाश सिंह आदि ने शोभा यात्रा में शामिल हुए। रामपुर -परसोपुर तक निकली शोभा यात्रा।इस मौके पर मुख्य आयोजक नागेंद्र दुबे,संचालक सूरज सिंह,कपिल देव,बृजेश सिंह,आशीष,सूरज दूबे आदि रहे। शोभा यात्रा तकरीबन दस किलोमीटर तक निकाली गयी ।
*जिला संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत,पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता होंगे सामिल:अभिषेक राणा*
सुल्तानपुर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित, जिला संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में रहे कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रदेश महासचिव एवं जनपद प्रभारी योगेन्द्र मिश्रा,प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी सम्मिलित होंगेजिला संवाद (एक दिवसीय कार्यशाला) कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। ज्ञात हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओ ने कार्यकर्ता व आम जनता से सीधा संपर्क साधने में जुटे हैं, जिससे लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर से बेहतर परिणाम दिखे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला संवाद (एक दिवसीय कार्यशाला) कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यतिथि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव विशिष्टतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय पर 'जिला संवाद' (एक दिवसीय कार्यशाला) का कार्यक्रम में जनपद के सभी नेता, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक के पदाधिकारी व सभी न्याय पंचायत के अध्यक्ष और सभी फ्रंटल संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे। भवदीय *अभिषेक सिंह राणा* अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*जहां श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है वही सुल्तानपुर धोपाप धाम पर मनाई जा रही दीपावली*
सुल्तानपुर- जहा आज आयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची है वही आयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले में स्तिथ धोपाप धाम में भी हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। माना जाता है कि लंका से रावण का वध करने के बाद आयोध्या लौटे श्रीराम पर लगे बर्ह्म हत्या क पाप जग जाहिर हो रहा था। लिहाजा श्रीराम के बुलावे पर कोई ब्राह्मण समाज जाने को तैयार नही हो रहा था।इसी लिए श्री राम ने ऋषि मुनियों की शरण ली। तब ज्ञाताओं ऋषि मुनियों ने ब्रह्मवत पर्वत के किनारे बह रही गोमती नदी में स्नान करने की बात कही । ऋषि मुनियों की बात को मान कर श्री राम ने ब्रह्मवत पर्वत की ओर प्रस्थान किया जहाँ पहुच कर श्री राम ने यज्ञ किया उसके बाद गोमती नदी में स्नान किया ।इसी के बाद से इसे धोपाप धाम के नाम से पुकारा जाने मान्यता है कि श्री राम ने यही स्नान करने के बाद अपने ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। उसी के बाद से दशहरा को यहाँ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल होते है जहाँ श्रद्धा पूर्वक धोपाप धाम के गोमती नदी घाट में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाते है । फिलहाल जहाँ बदहाली की जिंदगी जी रहा लंभुआ क धोपाप धाम अब अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद मानो जगमग स हो गया है वीआईपी हो चाहे वी वी आई पी हो अब धोपाप धाम की तरफ रुख करने को मजबूर हो रहे है।
*संतोष की मौत के मामले में हत्या केस दर्ज: सुसाइड और मर्डर के पहलू पर जांच शुरू*
संतोष की मौत के मामले में हत्या केस दर्ज: सुसाइड और मर्डर के पहलू पर जांच शुरू,एक लड़की समेत कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैदराबाद से आना संतोष को रास नहीं आया। घर पहुंचने के ठीक 18 घंटे बाद उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी कनपटी पर गोलियां दागी गई थी। ये हत्या है आत्महत्या इसमें अभी केस उलझा हुआ है। हालांकि पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। संतोष की कॉल रिकॉर्ड से मामले का खुलासा होगा। बताया जा रहा है इसी आधार पर पुलिस ने एक लड़की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। कादीपुर कोतवाली के जवाहर नगर की घटना दरअस्ल कादीपुर कोतवाली के जवाहरनगर मोहल्ले का निवासी संतोष कुमार निषाद (18) शनिवार को दो बजे के आसपास हैदराबाद से घर लौटा। एक घंटे बाद ही वो शमशाद कुरैशी के बाग में हैंडपंप की बोरिंग करने गया। जहां काम खत्म होने के बाद शाम को वो घर लौटा और रात 7:30 बजे के आसपास किसी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया इस पर वह घर से निकला और लौटकर नहीं आया। रातभर परिजन उसे तलाशते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। 200 मीटर दूर मिला शव रविवार सुबह मोहल्ले के बच्चे जब क्रिकेट खेलने गए तो कस्बे के बाईपास से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना कस्बे के लोगों को दी। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मृतक की बाईं कनपटी पर गोली के निशान थे। उसी तरफ एक असलहा पड़ा था। दाहिने हाथ में मोबाइल था। मौके पर संतोष के परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के पिता का बयान पिता ने बताया कल दो बजे संतोष हैदराबाद से आया। तीन बजे घर से काम के लिए निकला। शाम 7:30 बजे फोन आया तो ये काम पर से निकल गया। तब से ये लापता था, पता चला कालोनी पर सो रहा है। लेकिन सुबह ढूंढा गया तो कालोनी पर नहीं मिला। उसके बाद 9:30 बजे के आसपास पता चला कि गिरा पड़ा मिला है। इसकी फोन पर बुलवाकर हत्या की गई है। पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। ऑनर किलिंग और सुसाइड के बीच जांच शुरू पुलिस ने संतोष के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल से हत्या की वजह पता चल सकती है। सूत्रों की माने तो वो लड़की जो संतोष के घर अक्सर आती जाती थी उसके साथ कुछ संदिग्ध को हिरासत में पुलिस ने लिया है। केस अब ऑनर किलिंग और सुसाइड के बीच जा पहुंचा है। ऐसा कहा जा रहा है कि संतोष ने शराब पी रखा था जिसमें उसने ये कदम उठा लिया। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्जकर हर पहलू पर जांच की जा रही है।
*अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा:आस्था ऐसी कि जम्मू गुजरात और बिहार से खींचकर लाई*
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा:आस्था ऐसी कि जम्मू गुजरात और बिहार से खींचकर लाई,नागपुर महिला श्रद्धालु बोली-पैदल -पैदल जाऊंगी लल्ला के दर्शन करके आऊंगी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में आस्था ऐसी कि उसने कड़ाके की ठंड को मात दे दिया। गुजरात-बिहार और नागपुर से आस्था उन्हें खींचकर ले आई। लेकिन अयोध्या से 70 किमी पहले सुल्तानपुर में प्रशासनिक रोक ने भक्तों के सपने चकनाचूर कर दिए। यहां बस और भारी वाहनों की अयोध्या में पाबंदी से इस रूट पर चक्का जाम है। ऐसे में पुलिस बैरिकेडिंग कर भक्तों को जाने से मना कर रही है। 70 किमी पहले प्रशासनिक रोक ने तोड़े सपने गुजरात से अयोध्या के लिए निकले अरविंद को नगर के गोलाघाट के पास पुलिस ने रोक लिया। उनका कहना है कि कल से परेशान हैं पुलिस वाले जाने नहीं दे रहे। बोल रहे हैं 5-6 बजे के बाद जाने को मिलेगा। गुजरात से आए युवा महावीर ने बताया हम 18 को उधर से निकले हैं। अब यहां से पुलिस वाले जाने नहीं दे रहे। बोल रहे जिनका वीआईपी पास है उन्हें ही इंट्री मिलेगी। जम्मू कश्मीर के युवा भक्त ने लगाया जयश्रीराम के नारे, कहा यूपी पुलिस की करें मदद समस्तीपुर बिहार से आया युवा कल 8 बजे घर से निकला। ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया तो प्रयागराज पहुंचा और अब वहां से यहां पहुंचा तो अयोध्या की ओर उसे जाने नहीं मिल रहा। उसके साथ चार लोग हैं। जम्मू कश्मीर के पूंछ से आए अर्पित ने बताया कि लगभग 1600 किमी की यात्रा करके अयोध्या दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने जयश्रीराम का नारा लगाते हुए कहा यूपी पुलिस की हेल्प कीजिए। एक दिन दर्शन में लेट हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। नागपुर से निकली एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि 3 बजे निकली हूं अयोध्या जा रही हूं श्रीराम प्रभु का दर्शन करने। रास्ते भर में सुविधा मिली सेवा मिली।पैदल-पैदल जाऊंगी लल्ला के दर्शन करके आऊंगी। बुजुर्ग में दिखी आस्था की बेजोड़ झलक उधर एक बुजुर्ग राम भक्त ऐसा भी रहा जिसका मानसिक संतुलन कमजोर था। लेकिन उसमें अयोध्या जाने की ललक ऐसी कि वो पुलिस कर्मियों से उलझ गया। उसने अपने कंबल तक फेंक दिए बस एक जिद की उसे अयोध्या जाने दिया जाए। डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की थामी कमान आपको बता दें कि अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टि से सुल्तानपुर में काफी चौकसी बरती गई है। नगर के बस स्टॉप, गोलघाट आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग करके पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जो फिलहाल बिना पास के किसी को अयोध्या नहीं जाने दे रहे। यहां से फिलहाल भारी वाहनों की अयोध्या रूट पर इंट्री अभी बैन है।डीएम कृतिका ज्योत्सना व एसपी सोमेन बर्मा लगातार सुरक्षा व्यवस्था स्वयं देख रहे हैं।
*भाजपा जिलाध्यक्ष ने दीपोत्सव के लिए गरीबों में बांटे दीपक-तेल*
*रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिलेवासी दीपोत्सव कर मनाए खुशी : डॉ आरए वर्मा*

सुल्तानपुर,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा एवं गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डायरेक्टर पल्लवी वर्मा ने 22 जनवरी 2024 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को कूरेभार विकासखंड के मोलनापुर गांव में गरीब परिवारों के घर-घर जाकर 11 दीपक और तेल वितरित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।यह हम सबके लिए अभूतपूर्व क्षण है।उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनपद वासियों से अपने-अपने घरों में दीपोत्सव कर खुशी मनाने का आह्वान किया है। इस मौके पर समाजसेवी लालजी वर्मा इन्द्रजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
*प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का बना अपना इतिहास,जाने क्यों*
*विभिन्न प्रांतों से उतरे साधु-संतों को पहुंचाया जा अयोध्या,संघ पदाधिकारियों ने किया आव-भगत*

सुल्तानपुर,रेलवे स्टेशन बाबरी विध्वंस के तीन दशक बाद एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इतिहास बना रहा है। भगवामय स्टेशन पर कई प्रांतों से ट्रेन से साधु-संत यहां पहुंचे हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा आव-भगत अयोध्या पहुंचाया गया। अयोध्या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत आ रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार फूल मालाओं से सजा हुआ है। पूरा परिसर भगवा कपड़े से सजाया गया है। आने वाले साधू-संतो के ठहरने के लिए वर्तमान पुरुष प्रतीक्षालय को रेड मैट लगाकर सुसज्जित किया गया है। वही अधिकारी विश्रामगृह की भी साज-सज्जा की गई है। स्टेशन परिसर में स्वागतकर्ता हेतु कुर्सी एवं एक नंबर प्लेटफार्म पर मैट लगाकर सुसज्जित किया गया है। रूपेश सिंह ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे साधु संतों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। अब तक 250 के आसपास साधु संतों को अयोध्या पहुंचाया जा चुका है। संघ कार्यकर्ता अर्पित ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर जाने वाले जो यहां विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं उनके लिए हम लोग भोजन व्यवस्था और रात्रि विश्राम व्यवस्था कर रहे हैं। यहां से अयोध्या ले जाने की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा ये व्यवस्था दी जा रही है। 30 से 35 लोग नियमित रूप से इस कार्य को कर रहे हैं। कर्नाटक, तेलंगाना, उड़ीसा, महाराष्ट्र से सभी लोग यहां पर आ रहे हैं। अब तक यहां से 200 के ऊपर अथिति को अयोध्या पहुंचाया गया है। विशिष्ट अतिथियों के निमंत्रण कार्ड पर कोड देखकर ही उनको अयोध्या भेजा जा रहा है। स्टेशन मास्टर बीएस मीना ने बताया कि जो ट्रेनें फैजाबाद जाती थी उन्हें सुल्तानपुर में रोक दिया गया है। कल तक पद्मावत, साकेत, तुलसी ये ट्रेनें यही से जाएगी। यहां उतरने वाले यात्रियों के लिए जो अयोध्या जाने वाले हैं उनके लिए स्टेशन के बाहर रोडवेज की बसें लगाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस स्कूटिंग कर रहे हैं हर गाड़ियों की।
*जिलाधिकारी द्वारा अयोध्या में रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत साफ-सफाई,यातायात, रूट डायवर्जन आदि का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।*
*ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-जिलाधिकारी।*

सुलतानपुर 21 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा अयोध्या में रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत टॉटियानगर,कटका, द्वारिकागंज,कूरेभार बाजार होते हुए जमोली बार्डर तक जमोली बार्डर से वापस, पयागीपुर, अमहट चौराहा से होते हुए नगर क्षेत्र में निरीक्षण कर साफ-सफाई, यातायात, रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा रूट डायवर्जन क्षेत्र टॉटियानगर चौराहा से आजमगढ़ की ओर, कूरेभार से अकबरपुर रोड की ओर, कूरेभार से बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित आदि रूट डायवर्जन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास अयोध्या जाने का पास हो उन्हीें को अयोध्या की ओर जाने दें, जिनके पास कोई पास न हो उन्हें रूट डायवर्जन क्षेत्र से बाहर जाने को कहें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें, किसी भी प्रकार की यातायात समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी के आईडी व पास का मिलान जरूर करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था में लगे मोबाइल वैन को लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, एआरटीओ नन्द कुमार, यातायात निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
*सुल्तानपुर में मनाई गई पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की पुण्य तिथि:आज*
सुल्तानपुर में मनाई गई पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की पुण्य तिथि:आज, सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले-हमने ऐसे भी देखे हैं विधायक कि देना पड़ता है परिचय, ये साहब रहे हैं ये सुल्तानपुर के इसौली के पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की रविवार को मायंग में 25वीं पुण्य तिथि मनाई गई। यहां गोंडा के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा विधायक बनना, सांसद बनना या उससे आगे कुछ बनना हम इसे व्यक्तित्व का पैमाना नहीं मानते। उन्होंने कहा हमने ऐसे भी विधायक देखे हैं, ऐसे भी जनप्रतिनिधि देखे हैं कि परिचय देना पड़ता है ये साहब ये रहे हैं। तमाम ऐसे लोग हैं जो प्रधान हुए नहीं, विधायक का चुनाव लड़े ही नहीं जो भी आया सबके प्रति अपनी सद्भावना रखते रहे। उनका कद हमेशा समाज में ऊंचा बना रहा। बृजभूषण शरण सिंह ने स्व इंद्रभद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंद्रभद्र सिंह एक जिंदा दिल इंसान थे। उन्होंने सदा अपने क्षेत्र के लोगों की दिल खोलकर मदद व सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आज हमें काफी खुशी है बाबू इंद्रभद्र सिंह के दोनों बेटे चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू अपने पिता के बताए मार्गों पर चल रहे हैं और क्षेत्र के लोगो की मदद कर रहे हैं। पांच दिवसीय श्री अथर्ववेद ब्रह्मपारायण महायज्ञ का हुआ आयोजन आपको बताते चलें कि स्व. इंद्रभद्र सिंह की शहर के दीवानी चौराहे के पास 21 जनवरी सन 1999 को बम से मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद उनकी विरासत को उनके बड़े बेटे चंद्रभद्र सिंह ने संभाला। हर साल चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू अपने पिता की पुण्यतिथि को मनाते हैं। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होकर बाबू इंद्रभद्र सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सोनू सिंह के आवास पर हर बार की तरह इस बार भी 16 जनवरी से पांच दिवसीय श्री अथर्ववेद ब्रह्मपारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भद्र परिवार के साथ साथ हजारों लोग शामिल हुए।