*आजमगढ़ : बाबरी मस्ज़िद विध्वंस मामले में दिया था योगदान ,21 दिनों के लिए गए थे जेल, श्रीराम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पर जताई खुशी*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी कमला प्रसाद सिंह, रमाशंकर सिंह, पूर्व भाजपा अतरौलिया विधान सभा प्रत्याशी कृष्णकांत चतुर्वेदी, सुभाष सिंह राम रतन यादव राधे गुप्ता द्वारा सन 1990 में कार सेवकों के साथ नर संहार की घटना में कार सेवकों के साथ गए हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शी रमाशकंर सिंह, व कमला प्रसाद सिंह ने बताया कि हम लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी कि आप लोग पत्रकार लोगों को रोकने का काम करेगें। हम लोगों द्वारा पत्रकार लोगों को रोकने का काम किया गया। हम लोग किसी तरह बच कर आ गए।
पुनः सन 1992 मे मे हम लोगों ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अयोध्या गए। भाजपा के शीर्ष, लाल कृष्ण आडवानी, उमा भारती, अशोक सिंघल आदि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बाबरी मस्ज़िद विध्वंस मे योगदान दिया। तीन दिन जब वापस घर आ रहे थे कि अचानक लोहरा गांव के पास हम लोगों को अतरौलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।24 घण्टे तक थाने पर रखा गया उसके बाद हम लोगों को आजमगढ़ जेल भेज दिया गया।
21 दिन तक हम लोग जेल में रहे। आज पूरे देश के लिए बहुत खुशी की बात है कि 22 जनवरी को श्री राम प्रभु की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। आज हम लोगों के पास कोई शब्द नहीं है कि जिसका हम लोग बयान कर सकें।
Jan 21 2024, 19:01