Muzaffernagar

Jan 21 2024, 18:54

*भाकियू अ अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक 33/11 केवी बिजली विभाग के अवर अभियंता द्वारा पैसे लेने के बाद भी 8 साल पहले हुई मृत्यु व्यक्ति की की FIRजी हा आप को बताते चले यह पूरा मामला है।

महावीर चौक सब स्टेशन 33/11 बिजली घर के अवर अभियंता व लाइन इस्टाफ ने 22/9/2023 मे चेकिंग की थी जिसमे काफ़ी लोगो को डायरेक्ट केबिल डाल चोरी करते हुए पकड़ा था जिसमें तीन उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंच कर अवर अभियंता की मौजूदगी मे संविदा कर्मी फहीम लाइनमैन जो के महावीर चौक बिजली घर पर कार्यरत है।

फहीम लाइन मेन द्वारा जई से बात कर तीनो के 10/हजार के हिसाब से 30/हजार रूपये मांगे गए अन्यथा तीनों की FIR करदी जायगी जिसमे एक बड़ा अमाउंट आप लोगो को बिजली विभाग मे जमा करना होगा जमा ना करने पर आपको जेल भी जाना होगा पीड़ित के गिड़गिड़ाने के बाद फहीम द्वारा अवर अभियंता से बात करने के बाद तीनों लोगों से अवैध उखाई करते हुए चार-चार हजार रुपए के हिसाब से 12000 हजार रूपये फहीम लाइन के द्वारा अवर अभियंता को दिए गए।

और सभी तीनो लोगों को यह कह कर छोड़ दिया गया की अब तुम्हारे खिलाफ बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा जिसमें अब 4 महीने बाद पता चला है कि उन तीनों में से अवर अभियंता द्वारा मो: सलीम पुत्र अल्लादिया की F I R कर दी गईं और जिस की F I R की गईं है उसकी मृत्यु 03/12/2016 को हो चुकी है।

बिजली विभाग के द्वारा मृतक आदमी की FIR की गई क्या बिजली विभाग मृतक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेगा या महावीर चौक अवर अभियंता जिंदा या मुर्दा लोगों का सौदा कर अवैध तरीके से उघाई करेंगे अधिशासी अभियंता ने जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

नगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने किया खुला ऐलान किसान या मजदूर के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन हर समय खड़ा मिलेगा।

Muzaffernagar

Jan 18 2024, 12:25

*भाकियू अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने संगठन का विस्तार करते हुए साकिब खान को दी बड़ी जिम्मेदारी*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) का कुनबा दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। संगठन के जिला प्रभारी जीशान सिद्दीकी ने युवा पत्रकार साकिब खान को नगर मीडिया प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

साकिब खान अपने समर्थकों संग शहर के किदवईनगर स्थित ज़िला भाकियू अंबावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय पहुंचे और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता से प्रेरित होकर संगठन के प्रति समर्पित होने की आस्था जताई। मुज़फ्फरनगर ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने युवा पत्रकार साकिब खान व उनके समर्थकों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए साकिब खान को नगर मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के पद चिन्हों पर पर चलने की शपथ दिलाई।

 साकिब खान व उनके समर्थक ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी द्वारा नगर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर खुश नजर आए, साथ ही संगठन के फैसले का स्वागत किया। जिसके बाद साकिब खान के समर्थकों ने जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी व उनके सहयोगियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।

Muzaffernagar

Jan 17 2024, 13:03

*ऑल इण्डिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट में काफी संख्या में जुड़े नए सदस्य*

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। आज ऑल इण्डिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की मीटिंग रुड़की रोड स्थित एक होटल में हुई। इस मीटिंग का संचालन सनी अहलूवालिया ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष विक्की चावला, जिला उपाध्यक्ष पुरोहित उटवाल, मंडल अध्यक्ष डॉ.गोपाल कश्यप द्वारा मीटिंग में सम्बोधन कर अहम मुद्दों पर चर्चा कर फैसले लिये गये। जिसमे निर्णय लिया गया कि जनता की सेवा में और भी नए कार्य किए जायेगे। साथ ही काफी संख्या में नए लोगो ने थामा एंटी करप्शन का साथ एवं ऑल इंडिया एंटी करप्शन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई और उनके पहचान पत्र वितरण के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। 

इस दौरान जिसमे हरीश ठकराल, नमन गर्ग जी, मोहित वर्मा, गौरव सिंगल, हितेश गर्ग, मनीष चौहान, शुभम गुप्ता राघव मित्तल नितिन कुमार, रविकांत, अमित धीमान, मनोज कुमार, श्रेय मित्तल अर्पित सिंगल अनिल गर्ग मोहित सिंह गौरव जैन विकास कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अजय कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद नदीम अंसारी, मनोज कुमार, निर्दोष धीमान, शादाब अंसारी आदि पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Muzaffernagar

Jan 11 2024, 19:45

*विश्व हिन्दू परिषद ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कारसेवकों को सम्मानित किया*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। विश्व हिन्दू परिषद ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कारसेवकों को सम्मानित किया और कहा कि हम सभी के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम की दूसरी बार अयोध्या वापसी हमारे लिए सौभाग्य, उत्सव व गर्व का विषय है।

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले कार सेवकों मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में तीन दशक पूर्व विहिप, बजरंग दल के कार्यकतार्ओं, कारसेवकों ने मुजफ्फरनगर से भारी संख्या में भागीदारी की थी। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चली आंदोलन की बयार में अपना सर्वस्व दांव पर लगाने वाले कार सेवकों को विश्व हिन्दू परिषद् ने सम्मानित किया। मौजीज लोगों ने उन्हें नमन किया।

इन कारसेवकों का मंत्री कपिल देव द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमारी आंखों के सामने श्री राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है। इसके लिए उन्होंने कारसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर कारसेवकों का शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नगर द्वारा आयोजित कारसेवक सम्मान समारोह में सम्मिलित रहकर कारसेवकों को सम्मानित किया तथा विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा उन्हें (मंत्री कपिल देव) भी तत्कालीन कारसेवक के रूप में सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कई दूसरे सामाजिक संगठनों का 1990 में कार सेवा के लिए दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय व प्रेरणादायक रहेगा।

Muzaffernagar

Jan 11 2024, 19:44

*रालोद नेताओं सहित 19 को प्रधान न्यायाधीश कोर्ट ने दी जमानत*

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। प्रधान न्यायाधीश की कोर्ट ने वर्ष 2014 में गन्ना भुगतान ना होने रालोद ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र पर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया था जिस संबंध में मंसूरपुर थाने पर तत्कालीन एसएचओ ने प्रदर्शन करने वाले रालोद कार्यकर्ता और तत्कालीन जिला अध्यक्ष रालोद अजीत राठी सहित 19 लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था।

इस मामले की सुनवाई करते हुए आज प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोकदल के तत्कालीन जिला अध्यक्ष अजीत राठी और संजय राठी सहित 19 लोगों को जमानत दे दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता सरवन कुमार ने बताया कि उनके मुआक्कील प्रदर्शन के दौरान मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नहीं थे और सरकार ने अपनी मनमानी के चलते फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था।

जिन्हें आज कोर्ट ने जमानत दी है। बहुत ही जल्द अब उनके सभी मुवाक्कील बरी होंगे।

Muzaffernagar

Jan 11 2024, 19:44

*मोदी सरकार की गारंटी पर देश को विश्वासः मीनाक्षी स्वरूप*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की कड़ी में गुरूवार को सुबह टाउनहाल मैदान में सभा का आयोजन किया गया।

यहां पर केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया गया तो वहीं विभिन्न स्टाल्स लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।

नगरपािलका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विकसित भारत सकंल्प यात्रा सभा में सभी अतिथियों और लोगों का पालिका ईओ हेमराज सिंह और कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया के साथ स्वागत किया गया। यहां आयोजित सभा में पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कंसल ने कहा कि पूर्व में इस जनपद के साथ ही वेस्ट यूपी में बदमाशों का इतना आतंक था कि महिलाएं स्कूल से बच्चों के लौटने में देरी होने पर चिंतित हो जाती थी।

बदमाश राहजनी करते थे और दूधिया इससे सर्वाधिक प्रभावित एवं पीड़ित थे। आलम यह था कि बीडी का बंडल माचिस तक लूट लिया जाता था। आज माहौल बदला है, अब बदमाशों पर कानून का राज हावी है। महिलाएं सुरक्षित हैं और स्वावलंबी जीवन जी रही हैं।

ये महिला सशक्तिकरण मोदी योगी की सरकारों की देन है। उन्होंने 22 जनवरी को सभी से श्रीराम दिवाली मनाने की अपील भी की।

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है और इसी विश्वास के सहारे अब जनता को साथ लेकर पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने सभी लोगों से अपने अपने स्तर से इस संकल्प की पूर्ति के लिए योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत आकाश, सर्वज्ञ, टाॅप टेन, करिश्मा और किट्टी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं पीएम स्वनिधि और पीएम आवास योजना शहरी के पात्रों को भी प्रमाण पत्र दिये गये।

उज्जवला योजना में पात्र लाभार्थी रेशमा परवीन, फरहाना, तरन्नुम, रूबी और प्रियंका त्यागी को गैस कनेक्शन वितरित किये। सभी से योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद की अपील की गई। बाद में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने प्रचार गाड़ी को भी रवाना किया।

यहां मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता बिजेन्द्र पाल, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद, सभासद पति शोभित गुप्ता, विकास पंवार, ईओ हेमराज सिंह, टीएस नरेश कुमार शिवालिया, एई जलकल सुनील कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, कर निरीक्षक पारूल यादव, पालिका लिपिक सुनील वर्मा, मैनपाल सिंह, आकाशदीप, मोहन वेद, मनोज बालियान, प्रवीण कुमार, कैलाश कुमार, राजीव वर्मा, गोपीचंद वर्मा, आईटी प्रियेश कुमार, पूर्व सभासद आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Jan 11 2024, 10:11

*यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में की गई सफल सीएबीजी*

मुजफ्फरनगर/ग्रेटर नोएडा। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने 118 किलो के मरीज की सफल कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) की है. ये सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि मरीज को अन्य बीमारियां थीं, उनकी किडनी में स्टोन था, हाई क्रिएटनीन था, डीजे स्टेंट लगा था, गंभीर ट्रिपल वेसल डिजीज और डायबिटीज थी।

प्राइवेसी के चलते मरीज की पहचान को गुप्त रखा गया है. यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के लिए ये केस काफी अलग था. मशहूर कार्डियोथोरेसिक सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टर अखिल कुमार रुस्तगी ने बहुत ही ध्यान से इस पूरे केस को हैंडल किया और तीन ग्राफ्ट के साथ सफलतापूर्वक सीएबीजी की।

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीटीवीएस में हेड डॉक्टर अखिल कुमार रुस्तगी ने कहा, ''इस सर्जरी की सफलता यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के कौशल और समर्पण को दिखाती है. मरीज का मोटापा और कई अन्य बीमारियों के चलते, ये मामला काफी चुनौतीपूर्ण था, जिसे हैंडल करने के लिए एक व्यापक और मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच की जरूरत थी''

मरीज की किडनी में स्टोन थी, क्रिएटनीन लेवल हाई था, डीजे स्टेंट प्लेस करने की जरूरत थी. इसके अलावा, मरीज को गंभीर ट्रिपल वेसल डिजीज थी, जिसके लिए तीन ग्राफ्ट के साथ सीएबीजी की जरूरत थी. ऑपरेशन के बाद मरीज को प्लूरल इफ्यूजन हो गया जिसके लिए रेडियोलॉजिस्ट ने यूएसजी गाइडेड प्लूरल टैपिंग की।

इस मामले में मरीज का वजन एक बड़ी बाधा थी, जिसके चलते इंफेक्शन और स्टर्नल समस्या का भी रिस्क था. इसके अलावा लंबे समय तक वेंटिलेशन पर रखने और निमोनिया होने का भी खतरा था. इन तमाम चुनौतियों को पार करते हुए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल टीम ने सफलतापूर्वक प्रक्रिया को अंजाम दिया।

डॉक्टर रुस्तगी ने कहा, ''मरीज के ज्यादा वजन को देखते हुए हमें इंफेक्शन और स्टर्नल विकृति का अंदाजा था. जिसे देखते हुए सर्जरी की प्लानिंग की गई, सर्जरी को अंजाम देने के बारे में प्लानिंग की गई, सर्जरी के बाद केयर के बारे में प्लानिंग की गई ताकि मरीज की सफलतापूर्वक रिकवरी हो सके"

फिलहाल मरीज की रिकवरी बेहतर तरीके से हो रही है और दो महीने बाद डॉक्टरों की टीम डीजे स्टेंट हटाने का प्लान कर रही है. इस चुनौतीपूर्ण केस का सकारात्मक रिजल्ट मरीजों को हाई क्वालिटी इलाज मुहैया कराने की अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेडिकल एक्सिलेंस के मामले में हमेशा आगे रहता है और अस्पताल लगातार इनोवेटिव व एडवांस तकनीक के जरिए मरीजों को हेल्थ सुविधाएं मुहैया कर रहा है।

Muzaffernagar

Jan 09 2024, 10:23

*भाकियू अंबावता ने रेलमंत्री भारत सरकार के नाम स्टेशन प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अम्वावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति 10 11 12 जनवरी 2024 को प्रयागराज स्थान परेड ग्राउंड में किसान महापंचायत के आयोजन के संबंध में

आपको अवगत कराना चाहता हूं कि काफी समय से राष्ट्रहित व किसान हित में लंबित चल रही मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर , किसान महापंचायत 10,11,व 12जनवरी 2024को स्थान परेड ग्राउंड त्रिवेणी प्रयागराज में आयोजित होगी जिसमें भारत के कोने-कोने से किसान व मजदूर एवं किसान प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे।

जिसमें भाकियू अ जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग, एवं महिलाएंभारतीय रेल द्वारा निशुल्क यात्रा दिनांक 9 व 10जनवरी को करेंगे एवं कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बापस लौटेंगे जिसमें शासन व प्रशासन की संपूर्ण जिम्मेदारी होगी। अतः महामहिम से अनुरोध है कि रेलवे प्रशासन को आदेश करें कि यात्रा में महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें आपकी महान कृपा होगी।

Muzaffernagar

Jan 08 2024, 20:39

*भाकियू अम्बावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने विद्युत समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। मिमलांना रोड बिजली विभाग के JE द्वारा डीलरों व LMT कम्पनी से साठ गाठ कर बिना इंस्ट्रूमेंट बनाए डाल दी नई लाइन व खम्बे(जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी)

जीशान सिद्दीकी ने किया खुला ऐलान किसान व मजदूर के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन हर समय साथ खड़ा नजर आएगा।

आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपा, जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया की मिमलाना रोड बिजली घर के JE द्वारा LNT कम्पनी के ठेकेदार व प्रॉपर्टी डीलरो से साठ गाठ कर लाइन को नई प्लाटिंग मे बिना स्टीमेन्ट बनाय अवैध उगाई करते हुए सरकार व बिजली विभाग की छवि को धूमिल करते हुए अवैध नया निर्माण कराया ज़ब की बिजली घर के छेत्र मे काफ़ी गलिया ऐसी है जिनमे लम्बे लम्बे केबिल व बंजर लाइने मौजूद है जिनकी वहा के लोगो दुवारा वीडियो बनाकर हमें भेजी गईं है जिसे हमने SC सहाब को उपलब्ध करा दी है वीडियो मे यह साफ दिखाई दे रहा है कि जई द्वारा क्या काम कराया गया है और क्या नहीं कराया गया।

बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता ने जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वही जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा समस्या का जल्द समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन 10 बाद बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाने का काम करेगा।

जब से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी बने है लगातार पीड़ितों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

Muzaffernagar

Jan 07 2024, 21:00

*मुफ़्ती जुल्फिकार अली द्वारा बार संघ अध्यक्ष व महसचिव का स्वागत*

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुफ़्ती जुल्फिकार अली व युवा अधिवक्ता मोहम्मद अदनान द्वारा नवनिर्वाचित जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट महासचिव सुरेंद्र मलिक व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी कमरुजम्मा एडवोकेट का स्वागत किया गया।

मीनाक्षी चौक स्थित हाजी बशीर फैमिली रेस्टोरेंट पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व संचालन हाजी मनव्वर हुसैन एडवोकेट द्वारा किया गया मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि नवनिर्वाचित बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक की जीत अधिवक्ता हितों के साथ सामाजिक दायित्वो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी उन्होंने रिकार्ड जीत के लिए उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक ने स्वागत कार्यक्रम में मौजूद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्तागण की समस्याओं व सम्मान को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।अधिवक्ताओं के साथ सामाजिक भाईचारे व समस्याओं पर भी दायित्व को निभाएंगे।

कर्यक्रम में पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, पूर्व सचिव इनाम इलाही त्यागी, बार संघ चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी एडवोकेट, फरीद अहमद एडवोकेट, शाकिर राणा एडवोकेट, शिवम त्यागी एडवोकेट, अब्दुल्ला राणा एडवोकेट अमजद अली, फरीद खान, ठाकुर अशोक चौहान उपाध्यक्ष, विवेक त्यागी, अली मेहदी, मुर्तजा राना, शाहिद अंसारी, सपा नेता साजिद हसन,सुल्तान मुशीर, दानिश खान, दीपक वर्मा, बुरहान कुरैशी, शोराब राना, उरूज़ अब्बास जैदी, आमिर खान, राशिद कुरैशी सहित अनेक सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति व्यक्ति मौजूद रहे I