बिहार विधानसभा चुनाव: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत देवघाट पर दीपोत्सव का आयोजन, सैकड़ों दीपों की रोशनी से देवघाट प्रांगण जगमगा उठा
![]()
“लोकतंत्र के इस महापर्व” में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया
गया: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत आज विष्णुपद स्थित देवघाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दीपों की रोशनी से देवघाट प्रांगण जगमगा उठा और “लोकतंत्र के इस महापर्व” में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर आयुक्त डॉ सफ़ीना एएन तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीपोत्सव का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता फैलाना और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर स्वीप टीम द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया और अधिकाधिक लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है। लोकतंत्र की सशक्तता मतदाता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।
दीपोत्सव के दौरान युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने “मतदान अवश्य करें” संदेश के साथ रंगोली, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी मतदान करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। दीपोत्सव जैसे आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
55 min ago