पहलगाम हमले पर चिदंबरम ने ऐसा क्या कहा? मच गया बवाल, बीजेपी का पलटवार
#pchidambaramcontroversialstatementonpahalgamterror_attack
![]()
![]()
पहलगाम में आतंकवादी हमले के तीन महीने गुजर चुके हैं। भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पूरा विपक्ष भारत सरकार और अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। लेकिन सीजफायर के बाद उसी विपक्ष ने सवाल खड़े किए। अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर करवाने वाले दावे से लेकर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा। अब जब आज से लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो रही है, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुएऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सरकार को घेरते पहलगाम हमले के आतंकियों को लेकर सवाल उठा दिए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आतंकवादी हमलावर कहां हैं? आपने उन्हें अभी तक क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान क्यों नहीं की? क्या पता वे यहीं के आतंकवादी हों? आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।
आतंकी पाकिस्तान से आए इसका कोई सबूत नहीं-चिदंबरम
चिदंबरम ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, वे (एनआईए) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।
सरकार पर सवालों की बौछार
इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है। देश को विश्वास में नहीं लिया गया। ऑपरेशन सिंदूर को कई सप्ताह हो गए हैं, जिसे, जैसा कि प्रधान मंत्री ने कहा, केवल रोका गया है और समाप्त नहीं किया गया है। यदि हां, तो उसके बाद क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसा दूसरा हमला रोकने के लिए कोई कदम उठाया है? दूसरा, आतंकवादी हमलावर कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान भी क्यों नहीं की? हमलावरों को शरण देने वाले कुछ लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी। उनका क्या हुआ? बहुत सारे सवाल हैं। सरकार उन्हें क्यों टाल रही है? प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं?
सरकार पूरी बात क्यों नहीं बता रही-चिदंबरम
कांग्रेस नेता सवाल किया कि हमें अलग-अलग अधिकारियों से थोड़ी-थोड़ी जानकारी मिल रही है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सिंगापुर जाते हैं और वहां कुछ जानकारी देते हैं। डिप्टी आर्मी चीफ मुंबई में बयान देते हैं। इंडोनेशिया में नेवी के एक जूनियर अफसर बयान देते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री या विदेश मंत्री इस बारे में पूरी बात क्यों नहीं बताते?
बीजेपी ने किया प्रहार*
चिदंबरम के बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कांग्रेस की ‘गैर-जिम्मेदाराना’ रवैये का सबूत बताया। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पी. चिदंबरम, यूपीए-काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात ‘भगवा आतंक’ सिद्धांत के प्रणेता, ने एक बार फिर खुद को शर्मसार किया है। कांग्रेस एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी में है। जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष से ज्यादा इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील नजर आते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए पीछे की ओर झुकती है।





Rajveer Singh Makes History with Rajveer X India’s Luxury Drive: A 10,101 KM in a Luxury Caravan Journey Across India



Sep 01 2025, 12:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.5k