अभाविप ने खेलों भारत के तहत क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गया शहर के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय युवा पखवाड़े के साप्ताहिक कार्यक्रम खेलों भारत अभियान के तहत कॉलेज के परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशु पतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सहमंत्री सुरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, महानगर मंत्री विनायक सिंह, कॉलेज अध्यक्ष प्रभात रंजन रहे।
मौके पर मौजूद प्राचार्य आनंद कुमार ने कहा कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और शिक्षा के साथ यह भी बहुत आवश्यक है। हम सभी का यह प्रयास है कि शिक्षा के साथ खेल में भी महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बेहतर करें। हम उन्हें हरसंभव मदद करेंगे और खेल से जुड़े सुविधाएं मुहैया कराएंगे।
वही, प्रदेश सहमंत्री सूरज सिंह ने बताया कि अभाविप का युवा पखवाड़े स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम में आज खेलों भारत अभियान के तहत क्रिकेट और कबड्डी का आयोजन किया गया।
वही, कॉलेज अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में नीलू कुमारी की टीम विजेता हुईं और उपविजेता सुमन कि टीम रही सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया और विजेता टीम को कप दिया गया। साथ ही क्रिकेट का आयोजन शिक्षा शास्त्र विभाग के सामने वाला मैदान में किया गया जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लिया जिसका फाइनल मैच कल खेला जाएगा।
इस खेलों भारत अभियान में कोच के रूप में आरभ सिंह, विशाल सिंह व खिलाड़ी में रीतेश, अमरजीत, रवि, श्याम, सोनू, मनीष, प्रहलाद, अभिषेक, शाहिल, विकास, विशाल, नीतीश, पियूष, निलु, आरोही, प्रगया, काजल, प्रियांशु, खूशबू, आस्था, जया आदि खेल में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jan 21 2024, 13:14