*अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से सांसद मेनका ने मुलाकात कर लिया आशीर्वाद*
*तीन दिवसीय कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंची मेनका लोगों के दु:ख-सुख में हुई शामिल* *सांसद मेनका ने अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का किया दर्शन* *22 को धोपाप धाम में ब्रज के फूलों की होली,बुंदेलखंड का लोकनृत्य दिवारी के साथ होगा दीपोत्सव*सुल्तानपुर,तीन दिवसीय दौरे पर वाया अयोध्या होकर सुल्तानपुर आ रही पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सांसद ने जगद्गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर के पौराणिक काल के स्थलों तीर्थराज धोपाप,सीताकुंड घाट, बिजेथुआ महावीरन के ऐतिहासिक महत्व की चर्चा की।इसके बाद श्रीमती गांधी ने अयोध्या के कोतवाल बजरंगबली का हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या से सुल्तानपुर आते समय श्रीमती गांधी ने कूरेभार के व्यवसाई बिंदेश्वरी अग्रहरि के माता जी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढांढस बनाया। सांसद श्रीमती गांधी ने पयागीपुर जाकर लोहरामऊ मंडल के महामंत्री सुनील मिश्रा के माता जी के निधन पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी 21 जनवरी को जयसिंहपुर विधानसभा के उमरी एवं बिरसिंहपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सांसद श्रीमती गांधी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन तीर्थराज धोपाप में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 22 जनवरी को धोपाप धाम में प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सुंदरकांड पाठ,दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक प्रयागराज के मनोज गुप्ता की टीम द्वारा भजन प्रस्तुति,2:00 बजे से 3:30 बजे तक बांदा के रमेश पाल की टीम द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकनृत्य दिवारी,3:30 बजे से 4:30 बजे तक ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली,4:30 से 6:00 बजे तक काशी के कलाकारों द्वारा तांडव नृत्य तथा शाम 6:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक‌ दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। धोपाप धाम में राम भक्तों के लिए 1:00 बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्ति तक वृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया है।इसके अलावा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी होगा।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
*संघ के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा,सैकड़ो लोग हुए शामिल*
प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर शनिवार को स्थानीय कस्बे से होते हुए चौराहों, से होकर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष भाजपाई शामिल रहे। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शनिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह, संपर्क प्रमुख दिलीप चतुर्वेदी, समरसता प्रमुख कृपा शंकर द्विवेदी, पर्यावरण कार्यवाह राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में 03 किलोमीटर की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली। प्रभु श्री राम,माता सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी की अद्भुत झांकी के साथ निकाली गई यह भव्य शोभा यात्रा जयसिंहपुर बाजार के हनुमान मंदिर से शुरू होकर मसीरपुर,नहर चौराहा,बाबा बनखंडी आश्रम,मोकलपुर, नथईपुर,बरसोमा,बगिया चौराहा से होते हुए जयसिंहपुर प्राचीन शिव मंदिर से पुनः कस्बे में संपन्न हुई। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो महिला, पुरुष,युवक,युवतियां, ढोल,मंजीरे की धुन पर जय श्री राम ,जय राम श्री राम जय जय राम,संकीर्तन के उद्घोष के साथ समूचे इलाके को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर सदर बिधायक राज प्रसाद उपाध्याय, मीडिया प्रभारी रत्नेश तिवारी,डॉ. कृष्ण कुमार अग्रहरि,रमेश अग्रहरि,प्रधान पिंटू सेठ,शिव कुमार मिश्र,महेश साहू, विकास सोनी, गोकुल प्रसाद,समेत शोभायात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष शामिल रहे।
*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहा धोपाप धाम का हो रहा कायाकल्प:रंजीत*
*प्रभु श्रीराम ने धोपाप धाम घाट पर धुला था ब्रह्म हत्या का पाप*

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुल्तानपुर में धोपाप धाम पर मनेगी होली-दीपावली। जिसको लेकर पौराणिक स्थल धोपाप धाम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गाँधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रंजीत सिंह कई दिनों से सहयोगियों के साथ उस दिन के भव्य आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं को चुस्त दुरुस्त कराने में दिन रात जुटे हुए हैं। दरअसल मान्यता है कि सुल्तानपुर लंभुआ तहसील अंतर्गत धोपाप धाम एक ऐसा स्थान है जहां ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए प्रभु श्रीराम ने अपने पाप धोए थे तब से जंगलों के बीच स्थित धोपाप धाम पर समूचे भारत से लोग दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। स्थानीय नागरिक बताते हैं कि गंगा दशहरा के दिन यहाँ लाखों की भीड़ जुटती है और यहाँ स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। इसीलिए पौराणिक स्थल धोपाप धाम को सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह की देखरेख में मन्दिर के रंग-रोगन के अलावा आने-जाने के रास्ते सहित खास साज-सज्जा की व्यवस्था की जा रही है,जिससे 22 जनवरी को अयोध्या के साथ-साथ धोपाप धाम पर भी रंगा-रंग कार्यक्रम के बीच होली व दीपावली दोनो मनाई जा सके।
*विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय*
सूबे के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मंत्री एवं सुल्तानपुर प्रभारी मंत्री आशीष पटेल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।प्रभारी मंत्री आशीष पटेल के जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड पीपी कमैचा के ग्राम पंचायत बैंतीकला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा,अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधिगण व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य/पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये लाभार्थियों को योजनाओं से संतृप्त करना है। माननीय मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी सभी वंचित लाभार्थियों को लाभ पहुँचाने हेतु चलायी जा रही है,आप सब इसका लाभ उठायें। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से कहा कि विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गये लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायें,जिससे सभी वंचित रह गये लाभार्थियों की सूची अनुसार जिलाधिकारी के माध्यम से सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दें और उसकी एक प्रति मुझे भी उपलब्ध करायें,कुछ दिन बाद मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा कि कितने लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ से संतृप्त हुए हैं। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल द्वारा उपस्थित सभी जन समूह को विश्वास दिलाया गया कि माननीय मोदी जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत चलायी गयी गारंटी वाली गाड़ी से सभी को विभिन्न योजनाओं से आच्छाादित कर दिया जायेगा, कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की बी.सी.सखी प्रियंका मौर्या,बैंक सखी पुष्पा, उज्ज्वला गैस की लाभार्थी श्रीमती शकुंतला व सुमन को सम्मानित किया।
*प्राण प्रतिष्ठा के दिन धोपाप धाम पर मनेगी होली-दीपावली : सांसद प्रतिनिधि
सुल्तानपुर,अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहाँ तेजी से तैयारियां चल रही हैं वहीं सुल्तानपुर में भी पौराणिक स्थल धोपाप धाम पर भी जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी उस दिन भव्य आयोजन आयोजित करने को लेकर तेजी से जुटे हुए हैं। ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए जहां प्रभु श्रीराम ने धोए थे पाप, उसी धोपाप धाम पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मनाई जाएगी होली दीपावली। रंगारंग कार्यक्रमों का होगा आयोजन। दरअसल सुल्तानपुर में एक ऐसा स्थान है जहां ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए प्रभु श्रीराम ने अपने पाप धोए थे। दरअसल अयोध्या से करीब 70 किलोमीटर दूर है सुल्तानपुर जिला, इसी सुल्तानपुर जिले की लंभुआ तहसील में जंगलों के बीच स्थित ब्रह्मवर्त पर्वत पर स्थित है ये स्थान। धोपाप धाम के नाम से विख्यात इस स्थान पर समूचे भारत से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। कहते हैं कि जब प्रभु श्रीराम लंका से रावण का वध करके अयोध्या लौटे, तो यहां का ब्राह्मण वर्ग इन्हे ब्राह्मण हत्या का दोषी मानने लगा और इनके यहां जाने से मना कर दिया। इसी बात से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अशांत रहने लगे। अंततः उन्होंने बड़े ऋषियों और साधु संतों ने इस ब्राह्मण हत्या से मुक्त होने का उपाय पूछा, तब ऋषि मुनियों और साधु संतो के निर्देश पर प्रभु श्रीराम यही गोमती नदी के किनारे ब्रह्मवर्त पर्वत पर पहुंचे। यहां यज्ञ करने के बाद उन्होंने स्नान किया तब जाकर उन्हें रावण वध के पाप से मुक्ति मिली। जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में यहां गंगा दशहरा मनाया जाता है। और ये माना जाता है कि इस दिन जो भी यहां गोमती में स्नान करता है वो सारे पाप से मुक्ति पा जाता है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन लंभुआ तहसील अंतर्गत धोपाप धाम पर भी उत्सव मनाने को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से भाजपाइयों द्वारा धोपाप धाम पर 22 जनवरी को ब्रज की होली के साथ- साथ दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जायेगा। लोक कलाकार मनोज गुप्ता के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।
*महिला सखियों ने भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के गाए गीत एवं भजन*
सुल्तानपुर,अयोध्या में जहाँ भव्य दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासी तैयारियां चल रही हैं,वहीं राम के रंग में सुल्तानपुर भी पूरी तरह से रंग में रंग कर राममय हो चला है,हर ओर खास साज- सज्जा,विद्युत सजावट व भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से समूचा जिला राममय हो चला है। इसी कड़ी में आज सायंकाल सिविल लाइन क्षेत्र में सामाजिक संस्था महिला सखी के संयोजन में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम दरबार को खास तरीके से फूलों एवं दीपों से सजाया गया था। सायंकाल आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पीताम्बर साड़ियां धारणकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता जानकी की विधिविधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के कई भजन एवं गीतों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था महिला सखी की अध्यक्ष नूपुर राजवर्धन महामंत्री शिल्पी पुरी, उपाध्यक्ष कंवल कौर,जसमीत,मनमीत कौर,कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी,सिंपल, कोमल,अमृत कौर,प्रीति नामधारी,आरती नामधारी,लवली,रत्ना अग्रहरि,डिम्पी सहित संस्था की कई महिला कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
*सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को लेकर आरटीओ विभाग सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार ने जनता एवं आने जाने वाले लोगों से की अपील*
स्मार्ट बनिए,सुरक्षा चुनिए : नंदकुमार

सुल्तानपुर,शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आरटीओ विभाग सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार द्वारा छोटे एवं बड़े वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करेंगे,सीट बेल्ट लगाएं और सड़क सुरक्षा के नियम के तहत वाहन चलाएं वही आरटीओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह कार्यक्रम हमारे यहां 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह अभियान चल रहा है। वह उसका पालन करें। जिसमें हम लोगों ने सड़क सुरक्षा के नियम के पालन के बारे में बताया है कि  वह और लोगों को जागरूक करेंगे की सड़क सुरक्षा का पालन करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नंद कुमार ने जनपदवासियों और सभी जनता से अपील किया है कि सड़क सुरक्षा माह चल है 15 जनवरी माह से 14 फरवरी तक। जो सभी जनपदवासी नियमों का पालन करेंगे,जिससे जो सड़को पर दुर्घटनाएं हो रही है उसे कम किया जा सकें। जहां तक 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है,उसमे जो प्रतापगंज बाजार से लेकर रुदौली बाजार तक अप्रबूब होते है इसके बीच में हमने 40 होर्डिंग लगाए है। जिसमें श्रद्धालुओं सेहमने अपील किया है कि जिसमें किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह परिवहन विभाग द्वारा जारी किए किए टोल फ्री और हेल्प लाइन नंबर दिए गए वह उस पर बात कर पूरी जानकर ले सकते है। सुल्तानपुर राम वन गमन पथ मार्ग जो हमारे जिले से शुरू होता है और अयोध्या जिले में प्रवेश करता है। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो इस नंबर पर या तो फिर टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते है। हमारे कार्यालय पर यह नंबर चल रहे है उसपर कल कर सकते है। इसके साथ साथ सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। जिससे जो सड़क सुरक्षा में दुर्घटनाएं हो रही है उसे कम किया जा सके।
*22 को होगी प्राण प्रतिष्ठा,सुंदरकाण्ड व रामभजन*
सुलतानपुर,अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो उस दिन जिले में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन तय हो गया है। करौदिया में दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा,चित्रगुप्त धाम पर सुन्दर कांड व रामभजन किया जायेगा।

शहर के करौदिया मुहल्ले के भट्ठा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में देवी दुर्गा की स्थापना का कार्यक्रम शुरू हो गया है। शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली अब दो दिन तक प्रतिमा को जलाधिवास, अन्न, फल, मेवा मिष्ठान आदि के अधिवास में रखा जायेगा। 22 जनवरी को शोभायात्रा व प्राण प्रतिष्ठा होगी। 23 जनवरी मंगलवार को भंडारा होगा। इसके मुख्य यजमान नीरज श्रीवास्तव व नगीना सिंह सप्तनीक है तथा पुरोहित प्रताप दुबे व रामजी दुबे है। 22 को ही सीताकुण्ड स्थित श्री चित्रगुप्त धाम पर अपराह्न तीन बजे से सुंदर कांड पाठ,आरती व तत्पश्चात राम भजन आयोजित किया गया. यह जानकारी प्रबंधक पवन श्रीवास्तव ने दी है।
*प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक जिले के 700 मन्दिरों में चलेगा स्वच्छता अभियान*
*कार्यकर्ता मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई का संकल्प लें : शंकर गिरि*

*भाजपाइयों ने सिद्धेश्वरनाथ मंदिर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश*

सुल्तानपुर,अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा विभिन्न मन्दिरों में स्वच्छता अभियान चला रही है।इसी के तहत भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा रामलीला मैदान स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मन्दिर के अन्दर,परिसर एवं व आसपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा कार्यकर्ता रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने तक मन्दिरों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ-साफ सफाई के अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक जनपद के 700 मंदिरों पर भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर‌ परिसरों को चमकाएंगे। इस दौरान प्रातः काल भजन - पूजन होगा, मन्दिर को झालर से सजाया जाएगा।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि‌ प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी समस्त मंदिरों पर एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। सभी मंदिरों पर शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप सिंह,आशीष सिंह रानू, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, मोतिगरपुर मंडल अध्यक्ष डॉ विनय प्रजापति, स्थानीय सभासद दिनेश चौरसिया, अनुज सिंह,विजय सेक्रेटरी, अंकित अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आरटीओ कार्यालय पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार द्वारा लोगों को दिलाई गई शपथ*
सुल्तानपुर,शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आरटीओ कार्यालय पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार द्वारा छोटे एवं बड़े वाहन स्वामियों को सड़क सुरक्षा के नियम अनुसार आज सभी को शपथ दिलाई गई की गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करेंगे,सीट बेल्ट लगाएं और सड़क सुरक्षा के नियम के तहत वाहन चलाएं। आरटीओ प्रशासन ने मीडिया से बात करके बताया कि यह कार्यक्रम हमारे यहां 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा जिसमें हम लोगों सड़क सुरक्षा के नियम के पालन के बारे में बताएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे की सड़क सुरक्षा का पालन करें।