*आजमगढ़: थाना समाधान दिवस के औचक निरीक्षण में पहुंचे मण्डलायुक्त, शिकायतों के स्थायी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डालयुक्त मनीष चौहान तथा आईजी अखिलेश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवसों के औचक निरीक्षण के क्रम में शनिवार को तहसील निजामाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने उपस्थित आमजन से उनकी शिकायतें भी सुनीं तथा उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये, जिसमें राजस्व के 16, पुलिस के 3, विकास के 3 तथा शेष अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में मौके पर 4 मामलों का निस्तारण किया गया।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी मामले अनिस्तारित हैं उसे निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित हो जाने चाहिए। आमजन से उनकी समस्याओं की सुनवाई के दौरान कतिपय शिकायतकर्ताओं द्वारा पूर्व में भी प्रकरण को प्रस्तुत किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी, निजामाबाद को निर्देशित किया कि जो भी निस्तारण हो वह गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी होना चाहिए, ताकि किसी शिकायतकर्ता को एक ही प्रकरण के सम्बन्ध में बार बार तहसील या जनपद मुख्यालय आने की जरूरत न पड़े।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान के समक्ष ग्राम चन्दाभारी निवासी एक महिला द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार विपक्षियों द्वारा गिरा दिये जाने एवं मारपीट किए जाने, ग्राम आजमपुर तथा धरनीपुर विसयां के शिकातकर्ताओं ने राजस्व टीम द्वारा स्थापित खूॅंटा उखाड़ कर फेंक दिये जाने, ग्राम महुआर के एक शिकायतकर्ता ने पारित आदेश के अनुसार पैमाइश कराये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही कराये जाने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कतिपय प्रार्थना पत्र को इंगित करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इन मामलों का स्थायी निराकरण राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजकर कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने खूंटा उखाड़ दिये जाने की शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाय।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लें तथा जॉंच करायें, जो भी दोषी पाया जाय उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। आईजी अखिलेश कुमार ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों पर पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया तथा उपस्थित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई भी की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तरंजन श्रीवास्तव, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*मतदाताओं को जागरूक करने लिए निकाली गयी जगरूकता रैली, संगोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोपहर शनिवार को मतदाता जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुशील त्रिपाठी ने छात्राओं ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान करना सभी का मौलिक कर्तव्य है। जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ने कहा कि हमे बिना किसी लोभ, लालच एवं भय के मतदान करना चाहिए,जिससे जिस देश विकास की राह पर बढ़ सके।

इस दौरान मतदान जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुपम प्रजापति एवं सन्नो चौरसिया, द्वितीय स्थान पर अपूर्व प्रजापति, निधि यादव रही। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर पूजा मौर्य तथा निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर प्रवीण कुमार ,डॉ प्रगति दुबे एवं रानी राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह यादव ने किया।

*आजमगढ़: प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई श्रीराम की शोभायात्रा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभुश्रीराम की शोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गयी। इस दौरान पूरे नगर में प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के अलावा देवों के देव महादेव और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जयश्रीराम के जयकारे से पूरा अंबारी बाजार गूँज उठा।

फूलपुर तहसील के राधाकृष्ण मंदिर से प्रभु श्रीराम का रथ सजा धजाकर सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज की छात्राओं के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पर प्रभुश्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी के अलावा राधाकृष्ण और देवो के देव महादेव की मनमोहक झांकी को पूरे अंबारी बाजार में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर, डॉक्टर अभिषेक पासी, मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि, घनश्याम गिरी कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे थे।

शोभायात्रा को माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज, फूलपुर रोड पर भ्रमण कराया गया। वही अंबारी चौक पर देवो के देव महादेव के द्वारा अपने गणों के साथ मशाने की होली और शिव तांडव का जीवंत अभिनय किया गया। जिसे देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा नेता डॉक्टर अभिषेक पासी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर उत्सव मनावे,और घर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनावे । उस दिन मंदिरों और अपने घरों पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करे। डॉ अभिषेक पासी, वरिष्ठ नेता श्रीलाल यादव, इन्द्रपति सिंह, अमित जायसवाल ,ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रेश यादव, प्रधानाचार्य, राम जतन यादव आदि लोग रहे।

*विधान परिषद सदस्य ने नवनिर्मित मार्गों का किया लोकार्पण*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- विधान परिषद सदस्य व विजय बहादुर पाठक ने विशुनपुर, ओरा, बीबीपुर, इब्राहिमपुर गांवों में नवनिर्मित पिच मार्ग का लोकार्पण किया। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चतुर्दिक तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को वगैर किसी भेदभाव के मिल रहा है। लेकिन विपक्षी दलो को रास नहीं आ रहा है। और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

विजय बहादुर ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें मोदी पर टिकी है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने ने कहाकि 22 जनवरी को रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। यह ऐतिहासिक छण होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनाये। मंदिरों में पूजा अर्चना करें। उन्होंने ने दावा किया पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड सरकार बनेंगी।

इस अवसर पर भाजपा तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज, मनोज कुमार राय एडवोकेट , दुर्गा चौबे, शतीश उपाध्याय, प्रतीक उपाध्याय,अजय राय, मनोज यादव, जय राम उपाध्याय ,ओमप्रकाश यादव, राम आशीष राय, उमेश पाल, आद्या शंकर चौहान, विजेंद्र सेनानी, जयप्रकाश उपाध्याय, ओमकार नाथ पांडेय, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़:- बालिकाओं में राजकीय बालिका बालकों में जनता अंबारी अव्वल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर( आज़मगढ़ )।आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण में फूलपुर तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को जनता इंटर कालेज अंबारी और एमआरडी इंटर कालेज अंबारी में हुईं।

इन प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी एवं अशरफिया इंटर कालेज माहुल जबकि बालक वर्ग में जनता इंटर कालेज अंबारी का जलवा रहा। प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी आजमगढ़ खेल महोत्सव में शामिल होंगे।

एमआरडी इंटर कालेज अंबारी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की टीम ने एमआरडी इंटर कालेज अंबारी की टीम को 36 के मुकाबले 74 पॉइंट से पराजित किया। जनता इंटर कालेज अंबारी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

100 मीटर दौड़ में निखिल प्रजापति जनता इंटर कालेज अंबारी प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में शिवा यादव अशरफिया इंटर कालेज माहुल प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में यशवंत यादव अशरफिया इंटर कालेज माहुल प्रथम रहे। वहीं डिस्कस्थ्रो बालिका वर्ग में खुशी यादव भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी को प्रथम स्थान मिला।

शार्टफुट बालिका वर्ग में खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेवलिंग थ्रो में मोगीरा लख्खी देवी तुलसी प्रसाद फत्तनपुर प्रथम रहे। बालक वर्ग डिस्कथ्रो रोहित कुमार नंदन जनता अंबारी प्रथम रहे। लंबी कूद में अर्जुन जनता इंटर कालेज अंबारी प्रथम रहे।

इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य जनसेवक इंटर कॉलेज सलारपुर सर्वेश्वर पाण्डेय, आयोजक प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेन्द्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी परशुराम यादव, प्रधानाचार्य अशरफिया इंटर कॉलेज माहुल डॉ बदरुद्दीन, प्रदीप यादव, डॉ रफीउद्दीन, अरुण यादव, प्रमोद शर्मा, संजीव कुमार, श्रद्धा सिंह, राममूरत यादव, सानुल्लाह, देवेश, राकेश, वीरेंद्र यादव, संजय कुमार आदि रहे।

*आजमगढ़:- डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी को यूनाइटेड अरब अमीरात ने अंतर्राष्ट्रीय एकीकरण और आर्थिक विकास के लिए भारत गौरव अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी को यूनाइटेड अरब अमीरात दुबई ने अंतर्राष्ट्रीय एकीकरण और आर्थिक विकास के लिए भारत गौरव अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। उनको मिले इस एवार्ड से क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

विगत 18 जनवरी को डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी डायरेक्टर अनवार पब्लिक स्कूल गोधना को अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक के साथ भारत गौरव पुरस्कार प्राप्त करने का बड़ा सम्मान मिला। यह प्रतिष्ठित समारोह इंडो-गल्फ अचीवर्स समिट 2024 और अवार्ड्स कार्यक्रम में हुआ।

कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दुबई में आयोजित किया गया था। यह सम्मान डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी के संबंधित आर्थिक क्षेत्र में कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान के फल स्वरुप पहचान के रूप में प्रदान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देने पर 2022-23 में भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया है, और निरंतर प्रयासरत हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े संस्थान चलाया जाए। जिससे लोग दूर जाकर शिक्षा प्राप्त करने की असुविधा से बचें। डॉ सोहराब सिद्दीकी फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोधना गांव निवासी अनवारुल हक के बेटे हैं।डॉ ऋचा गर्ग, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सलमान, साबान आदि ने शुभकामनाएं दी है।

*महुवार गांव के प्राचीन मंदिर पर की गई साफ़ सफाई*

निजामाबाद आजमगढ़। तहबरपुर के महुवार गांव में अक्षत वितरण के बाद मंदिर में साफ सफाई किया गया। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण के साथ साथ मंदिरों में साफ़ सफाई का कार्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर 22 जनवरी तक देश के सभी तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलने और सभी देशवासियों से श्रमदान की अपील की है। इसी अभियान के तहत सुबह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तहबरपुर के महुआर गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर व परिसर की साफ सफाई की गई। अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण पत्र का वितरण किया गया।

तहबरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज ने कहा कि 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन व सुखद छण होगा जब रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजा पाठ करें। खुशियां मनाये।

इस मौके पर प्रदीप तिवारी, राकेश राय, लाल चंद्र यादव, राम अवध मौर्य, विचार यादव ,दीपक लाल श्रीवास्तव , रामनाथ यादव, मनोज राय, योगेश विश्वकर्मा , सरफुद्दीन अहमद ,नजरे आलम, आदि लोग मौजूद रहे ।

*आजमगढ़ - तहसील स्तरीय खेल महोत्सव में भगतसिंह एकेडमी के खिलाड़ियों का दबदबा*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- गुरुवार को बीबीपुर में तहसील स्तरीय महोत्सव एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन रहे। उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सौ मीटर 200 मीटर दौड़ में शिवम् कुमार , द्वितीय 400 मी में आकाश कुमार द्वितीय, लंबी कूद में प्रिंस द्वितीय, ऊंची कूद मे शिवम् कुमार प्रथम, गोला क्षेपड में विवेक यादव प्रथम, इसी क्रम में अन्य खेल प्रतियोगिताओ में लगभग सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव पप्पू यादव दीपक पासवान अरविंद विवेक रहे। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल खेल की भावना से खेले हार-जीत से नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही प्रतियोगिताओं से सफल होते हुए खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से अनुशासित होकर खेल में अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम से कुशल संपन्न होने पर प्रधानाचार्य महोदय ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*आजमगढ़ :फूलपुर नगर में निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभा रथ यात्रा ,पूर्व सांसद नीलम सोनकर रही मौजूद*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर फूलपुर नगर में प्रभुश्रीराम शोभा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयीं । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने किया । इस दौरान पूरे नगर में प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम ,लक्ष्मण ,माता सीता और हनुमान के साथ निकाली गई । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा फूलपुर नगर गूँज उठा ।

फूलपुर नगर के गढ़वा मंदिर से प्रभुश्रीराम का रथ सज धजकर निकाली गयीं । शोभा रथ यात्रा पर प्रभुश्रीराम ,लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी को पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कराया गया । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर , जिला प्रचारक बिनय ,जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ,जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे थे ।

शोभायात्रा को कैफी आज़मी रोड ,पुरानी मिर्चा मंडी ,भेली मंडी ,फूलपुर मेन बाजार ,शनीचर बाजार ,मंगल बाजार ,रोडवेज ,शंकर तिराहा आदि जगहों पर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा को घुमाया गया । छत के ऊपर से महिलाओं ने फूल की वर्षा कर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा का स्वागत किया ।

पूर्व सांसद सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर उत्सव मनावे ,और घर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनावे । उस दिन मंदिरों और अपने घरों पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करे ।

इस अवसर पर जिला प्रचारक बिनय जी ,राहुल ,अमित ,विवेक विश्वकर्मा ,सुमित अग्रहरि ,शनि, सौरभ ,विशाल नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल आदि रहे ।

*निजामाबाद थाना परिसर में अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़ । निज़ामाबाद थाना परिसर में मंगलवार को 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंन्द यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

शांति समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंन्द यादव ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में घरो , मंदिरों में पूजन अर्चन व भजन कीर्तन करने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान न दे बल्कि तत्काल कोई भी समस्या हो तो पुलिस व डायल 112 पर सूचित करें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण सिंह, संजय सोनकर, धनंजय सिंह, अखिलेश पाठक, विजय सोनकर, डॉक्टर शाहनवाज खान आदि लोग उपस्थित रहें।