*विधान परिषद सदस्य ने नवनिर्मित मार्गों का किया लोकार्पण*
आजमगढ़- विधान परिषद सदस्य व विजय बहादुर पाठक ने विशुनपुर, ओरा, बीबीपुर, इब्राहिमपुर गांवों में नवनिर्मित पिच मार्ग का लोकार्पण किया। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चतुर्दिक तीव्र गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को वगैर किसी भेदभाव के मिल रहा है। लेकिन विपक्षी दलो को रास नहीं आ रहा है। और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
विजय बहादुर ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें मोदी पर टिकी है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने ने कहाकि 22 जनवरी को रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। यह ऐतिहासिक छण होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा जश्न मनाये। मंदिरों में पूजा अर्चना करें। उन्होंने ने दावा किया पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड सरकार बनेंगी।
इस अवसर पर भाजपा तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज, मनोज कुमार राय एडवोकेट , दुर्गा चौबे, शतीश उपाध्याय, प्रतीक उपाध्याय,अजय राय, मनोज यादव, जय राम उपाध्याय ,ओमप्रकाश यादव, राम आशीष राय, उमेश पाल, आद्या शंकर चौहान, विजेंद्र सेनानी, जयप्रकाश उपाध्याय, ओमकार नाथ पांडेय, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।






















Jan 20 2024, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k