*25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस*

बलरामपुर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों उत्प्रेरण हेतु ’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम’ “Nothing like voting, I vote for sure” के विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूलों व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियों एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ सभी कायालयों में दिनांक 25 जनवरी, 2024 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता दिवस शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करायेंगें। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश है, सुविधानुसार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 24 जनवरी, 2024 को भी किया जा सकता है।

*प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एकल विद्यालय अभियान बलरामपुर की निकाली गई भव्य कलश यात्रा, एमएलसी साकेत मिश्रा हुए शामिल*

बलरामपुर - एकल विद्यालय अभियान की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा भगवतीगंज राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर से कलश यात्रा जुलूस को निकाल कर भगवतीगंज चौराहा,संतोषी माता मंदिर,वीर विनय चौराहा होते हुए तुलसी पार्क में संपन्न हुआ।जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी।

जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने कहा कि इसमें प्रत्येक हिंदू धर्म के अपने नजदीकी देवस्थान की साफ सफाई करें,व दीपोत्सव जलाएं जिसमें मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा एमएलसी के द्वारा आचार्या आचार्य व सेवावर्ती को कंबल वितरित किया कहां की गांव के पिछले इलाकों में एकल विद्यालय गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा मुहैया करने में शानदार योगदान दे रहे हैं। कलश यात्रा में साकेत मिश्रा एमएलसी,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सते बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण का निर्देश*

बलरामपुर-थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर सभागार में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया और 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। साथ ही अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगें, आमजनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा की जमीनी विवाद, चकरोट, चेकमार्ग आदि मामलों को कानूनगो एवं लेखपाल मौके पर जाकर निस्तारण करें। इसके साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगों एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस प्रशासन का तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय हो। इस दौरान 36 मामले आये जिसमें 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम तुलसीपुर, सीएमओ, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना गया, जिसमें 23 शिकायतें आयें और 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम उतरौला व सीओ उतरौला व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम एवं सीओ द्वारा आये हुये 34 शिकायतों में से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसील के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण

*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन न रहें लंबित, सत्यापन में तेज़ी लाते हुए करे निस्तारित - डीएम*

बलरामपुर।जनपद में विकास कार्यों में तेजी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुंचाए जाने, शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति का निर्देश डीएम अरविंद सिंह द्वारा विकास कार्यों एवं सीएम डैश बोर्ड की बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिया गया।

बैठक में डीएम श्री सिंह द्वारा बिंदुवार योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा की जिन विभागों की प्रगति सही नही है,कमियों का आकलन करे एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करें।

उन्होंने कहा की माह दिसंबर में विकास कार्यों के अच्छी प्रगति पर सीएम डैश बोर्ड में जनपद को पूरे प्रदेश में 22वी रैंक प्राप्त हुई है। जनपद स्तरीय अधिकारी विकास कार्यों में और बेहतर प्रयास करे, जिससे विकास कार्यों के रैंकिंग में जनपद प्रथम 10 में शामिल हो।

उन्होंने ठंड के दृष्टिगत सभी गौआश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के सभी समुचित व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की गौआश्रय स्थलों पर ठंडी हवा से बचाव के लिए त्रिपाल से ढक दिए जाए।

गौआश्रय स्थलों पर हरा चारा,भूसा,जल के पर्याप्त इंतजाम हो। नोडल अधिकारियों द्वारा गौआश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण कराया जाए।

उन्होंने कहा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन लंबित न रहें। बीडीओ द्वारा शीघ्र सत्यापन करते हुए डाटा जनपद पर भेज दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही ना हो। जारी वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है,सभी विभाग नियमों का पालन करते हुए प्राप्त राशि को खर्च करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वाहन चयन हेतु आनलाईन प्लेटफार्म जेम पोर्टल पर बिड की गयी अपलोड*

बलरामपुर। अध्यक्ष, क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार-अ द्वारा बताया गया कि ग्राम न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए आउटसोर्सिंग से वाहन जेम पोर्टल के माध्यम से लिया जाना है। वाहन चयन हेतु आनलाइन प्लेटफार्म जेम पोर्टल पर बिड अपलोड कर दी गयी है, जिसका विवरण Bid No. GEM 2024/B/4494862 Dated: 17.01.2024 है।

जेम पोर्टल पर अन्तिम तिथि 27 जनवरी, 2024 को अपराह्न 02ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है।इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय कार्यालय नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय, बलरामपुर मंे सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि अम्बर उत्पादन केन्द्र, नहर बालागंज, बलरामपुर के निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी की जानी है, नीलामी में बोली लगाने हेतु अलग-अलग रु0 1,000 की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नाम बनवाकर 10 दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में बैंक ड्राफ्ट जमा कराना अनिवार्य होगा।

नीलामी तिथि की 05.02.2024 दिन सोमवार को अपराह्न 02ः00 बजे होना निर्धारित की गयी है।

*तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी समेत छः के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज*

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के आदेश पर भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त 06 व्यक्तियों के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।

मामला चकबन्दी विभाग का है जिसमें फर्जी अभिलेखों के जरिए लाभ प्राप्त करने वाले तीन व्यक्तियों अब्दुल खलील, अब्दुल सलीम पुत्रगण जाफर व मजीदुन्निशा पत्नी स्व0 जाफर निवासीगण ग्राम मानीगढ़ा, परगना सादुल्लानगर, तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर तथा कूट रचित अभिलेख जारी करने एवं अभिलेखों के द्वारा विपक्षियों को लाभ पहुंचाने वाले तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी बलरामपुर शिवमूरत सिंह, महेन्द्र गुप्ता पेशकार न्यायालय चकबन्दी, राम पुजारी संग्रह अनुसेवक के विरूद्ध बहुत गम्भीर धाराओं में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

बताते चलें कि जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनता दर्शन में चकबन्दी विभाग द्वारा फर्जी अभिलेखों के जरिए लाभ पहुंचाने की साक्ष्य सहित सूचना पर गिरोह के विरूद्ध जाचं के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व प्रदीप कुमार तथा अपर उपजिलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराया तो पता चला कि अविधिक व गलत कार्य में संलिप्त चकबन्दी अधिकारी बलरामपुर शिवमूरत सिंह कुशवाहा जो कि पदोन्नत होकर वर्तमान में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात हैं।

उनके पेशकार न्यायालय चकबन्दी बलरामपुर महेन्द्र कुमार गुप्ता व राजस्व अभिलेखागार में कार्यरत कर्मचारी राम पुजारी, संग्रह अनुसेवक सम्बद्ध राजस्व अभिलेखागार बस्ताबरदार द्वारा विपक्षी को वर्ष 1979 के एक प्रकरण में मूल पत्रावली में आदेश न होते हुए भी चकबन्दी अधिकारी ने कार्यालय का दुरूपयोग करते हुए मैनुअल आदेश जारी कर दिया तथा जारी किये गये आदेश को राजस्व परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं किया गया और अभिलेखागार से आदेश की फर्जी नकल भी जारी करा दी गई।

डीएम द्वारा गठित टीम की जांच में चकबन्दी अधिकारी बलरामपुर शिवमूरत सिंह, महेन्द्र गुप्ता पेशकार न्यायालय चकबन्दी, राम पुजारी संग्रह अनुसेवक दोषी पाये गये। डीएम के आदेश पर फर्जी नकल जारी कराकर लाभ उठाने वाले तीन व्यक्तियों अब्दुल खलील, अब्दुल सलीम पुत्रगण जाफर व मजीदुन्निशा पत्नी स्व0 जाफर निवासीगण ग्राम मानीगढ़ा, परगना सादुल्लानगर, तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर तथा तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी बलरामपुर शिवमूरत सिंह, महेन्द्र गुप्ता पेशकार न्यायालय चकबन्दी, राम पुजारी संग्रह अनुसेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और प्रकरण में तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी बलरामपुर शिवमूरत सिंह के खिलाफ शासन को चार्जशीट भी भेजी जा रही है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच कराई जा रही है, संलिप्त किसी भी व्यक्ति को कतई बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कूट रचित काम करने वालों के विरूद्ध निश्चित ही कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

*मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*

बलरामपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं।

सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 4% ब्याज व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति / निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व परिवार रजिस्टरकी नकल /राशन कार्ड की छाया प्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी कार्यालय में अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर से जमा कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170/9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किया जायेगा। जनपद के बेरोजगारों से अपेक्षा है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

*निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा:उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

बलरामपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता एक जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं सर्विस मतदाताओं से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम भाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक-22.01.2024 के स्थान पर अब दिनांक 23.01.2024 को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

*विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न*

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। उन्होंने किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना तथा समुचित निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये योजनाओं का लाभ भी प्रदान करें।

किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायतें की गयी जिसमें रेहरा बाजार केराडीह से उमानाथ मिश्रा नलकूप खराब, सतीश श्रीवास्तव गौरा त्रिकोलिया नहर से खेत में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान, डिप्टी सिंह रेहरा बाजार ऋण सम्बन्धी, बच्छराज वर्मा ने समय से गन्ना भुगतान न कराये जाने, हरिहरगंज बाजार में सरकारी कालोनी में जल भराव की शिकायत तथा किसान जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा फसलों को छुट्टा जानवरों से नुकसान की शिकायतें की गयी, जिसका संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराया जाए।

किसान दिवस में किसानों से जुड़ी योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसान भाई इन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र देव तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी, रेशम अधिकारी, उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्ध विकास सहकारिता, मत्स्य, नलकूप, सिंचाई, एलडीएम व अन्य अधिकारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।

*22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित*

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर मैं प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन के दृष्टिगत निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन 22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा किया गया है।

तत्क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर में 22 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।