बोघगया में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का हुआ उद्घाटन : कई देशों के नाम चिन कलाकार देंगे प्रस्तुति
गया। बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन आईटी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी में दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही, इस दौरान इस दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव, सांसद विजय मांझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा तिल की खेती से संबंधित पुस्तिका तथागत का विमोचन किया गया। वहीं, गया जिलाधिकारी डा0 त्याग राजन एसएम ने बुद्ध के प्रतिक स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर गया जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए पर्यटकों की बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोधगया में किए गए विकास कार्यों की चर्चा किया।
उन्होंने कहा की बिहार सरकार बोधगया में पर्यटकों की बढ़ावा देने के लिए काफी गंभीर है। वही, गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के द्वारा भी बोधगया में पर्यटक बढ़ावा देने को लेकर भी बल दिया, उन्होंने कहां की आने वाले दिनों में बोधगया और विकसित होगा यहां से पूरे देश में शांति का संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि बौद्ध महोत्सव में कई देशों के शुविख्यात कलाकार भी अपने प्रस्तुति देने के लिए आये है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jan 20 2024, 16:24