*महुवार गांव के प्राचीन मंदिर पर की गई साफ़ सफाई*

निजामाबाद आजमगढ़। तहबरपुर के महुवार गांव में अक्षत वितरण के बाद मंदिर में साफ सफाई किया गया। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण के साथ साथ मंदिरों में साफ़ सफाई का कार्य कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर 22 जनवरी तक देश के सभी तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलने और सभी देशवासियों से श्रमदान की अपील की है। इसी अभियान के तहत सुबह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तहबरपुर के महुआर गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर व परिसर की साफ सफाई की गई। अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण पत्र का वितरण किया गया।

तहबरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज ने कहा कि 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन व सुखद छण होगा जब रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजा पाठ करें। खुशियां मनाये।

इस मौके पर प्रदीप तिवारी, राकेश राय, लाल चंद्र यादव, राम अवध मौर्य, विचार यादव ,दीपक लाल श्रीवास्तव , रामनाथ यादव, मनोज राय, योगेश विश्वकर्मा , सरफुद्दीन अहमद ,नजरे आलम, आदि लोग मौजूद रहे ।

*आजमगढ़ - तहसील स्तरीय खेल महोत्सव में भगतसिंह एकेडमी के खिलाड़ियों का दबदबा*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- गुरुवार को बीबीपुर में तहसील स्तरीय महोत्सव एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन रहे। उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सौ मीटर 200 मीटर दौड़ में शिवम् कुमार , द्वितीय 400 मी में आकाश कुमार द्वितीय, लंबी कूद में प्रिंस द्वितीय, ऊंची कूद मे शिवम् कुमार प्रथम, गोला क्षेपड में विवेक यादव प्रथम, इसी क्रम में अन्य खेल प्रतियोगिताओ में लगभग सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव पप्पू यादव दीपक पासवान अरविंद विवेक रहे। उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल खेल की भावना से खेले हार-जीत से नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही प्रतियोगिताओं से सफल होते हुए खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से अनुशासित होकर खेल में अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम से कुशल संपन्न होने पर प्रधानाचार्य महोदय ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*आजमगढ़ :फूलपुर नगर में निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभा रथ यात्रा ,पूर्व सांसद नीलम सोनकर रही मौजूद*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर फूलपुर नगर में प्रभुश्रीराम शोभा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयीं । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने किया । इस दौरान पूरे नगर में प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम ,लक्ष्मण ,माता सीता और हनुमान के साथ निकाली गई । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा फूलपुर नगर गूँज उठा ।

फूलपुर नगर के गढ़वा मंदिर से प्रभुश्रीराम का रथ सज धजकर निकाली गयीं । शोभा रथ यात्रा पर प्रभुश्रीराम ,लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी को पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कराया गया । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर , जिला प्रचारक बिनय ,जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ,जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे थे ।

शोभायात्रा को कैफी आज़मी रोड ,पुरानी मिर्चा मंडी ,भेली मंडी ,फूलपुर मेन बाजार ,शनीचर बाजार ,मंगल बाजार ,रोडवेज ,शंकर तिराहा आदि जगहों पर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा को घुमाया गया । छत के ऊपर से महिलाओं ने फूल की वर्षा कर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा का स्वागत किया ।

पूर्व सांसद सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर उत्सव मनावे ,और घर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनावे । उस दिन मंदिरों और अपने घरों पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करे ।

इस अवसर पर जिला प्रचारक बिनय जी ,राहुल ,अमित ,विवेक विश्वकर्मा ,सुमित अग्रहरि ,शनि, सौरभ ,विशाल नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल आदि रहे ।

*निजामाबाद थाना परिसर में अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़ । निज़ामाबाद थाना परिसर में मंगलवार को 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंन्द यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

शांति समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंन्द यादव ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में घरो , मंदिरों में पूजन अर्चन व भजन कीर्तन करने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान न दे बल्कि तत्काल कोई भी समस्या हो तो पुलिस व डायल 112 पर सूचित करें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण सिंह, संजय सोनकर, धनंजय सिंह, अखिलेश पाठक, विजय सोनकर, डॉक्टर शाहनवाज खान आदि लोग उपस्थित रहें।

*सेराज आजमी बनें राज्य हज कमेटी में कोऑर्डिनेटर*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़ ।सैय्यद सेराज आजमी को उप्र राज्य हज कमेटी में कोडिनेटर आजमगढ़ के पद पर मनोनित किया गया। हज कमेटी के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहसिन राजा द्वारा सैय्यद सेराज आजमी को मनोनयन पत्र दिया गया।

जानकारी मिलने से समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई निजामाबाद कस्बे के मूल निवासी सेराज अहमद भारतीय जनता पार्टी में एक दशक से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं।

उनके मनोनीत होने से निजामाबाद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने मिष्ठान वितरण किया इस अवसर हाजी अनवर फिरोज शेख खालिक़ शेख़, रिज़वान अहमद, मिन्हाज आहमद शहाबुद्दीन अंसारी, इरफान, नदीम, सलमान, विवेक, नरेश आदि मौजूद रहे हैं।

*आजमगढ़ : भागलपुर बिहार से साइकिल चलाकर अयोध्या राममंदिर का दर्शन करने जा रहे रामभक्तों का छतवारा बाजार मे किया गया स्वागत*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::मंगलवार की रात छतवारा बाजार में भागलपुर जिले के कहलगांव से पावन धाम अयोध्या जी की साईकील यात्रा कर रहे अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार पहुंचे जहाँ बजरंगदल के कार्यकर्ता अभिषेक गुप्ता ने सभी रामभक्तों के भोजन एवं ठहरने का प्रबंध किया और सुबह में छतवारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर पुजारी मुक्तिनाथ दास, बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक गौरव रघुवंशी ने सभी रामभक्तों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विपिन गुप्ता,मनोहर मिश्र,भोला यादव, प्रियांशु पाठक ,अंश पाठक ,विभु सिंह समेत सभी बाजार वासी सम्मिलित रहे।

*आजमगढ़:- गुरु गोविन्द सिंह की जयंत्री पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर (आजमगढ़)। गुरु गोविन्द सिंह जयंती व खिचड़ी सहभोज का आयोजन बुधवार शाम संगत जी गुरुद्वारा में मनाया गया। इस दौरान गुरु गोविंद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ भृगुनाथ गुप्ता, व चंचल मोदनवाल ने शब्द पाठ व अरदास किया और आरती उतारी। इसके बाद कढ़ा प्रसाद अर्पित किया। गुरु गोविन्द साहिब मोदनसेन जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पर्चन किया गया।

मोदनवाल समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने गुरु गोविन्द सिंह साहिन के प्रकाश पर्व पर कहा गुरु जी ने अपने पिता गुरु तेग बहादुर सिंह जी के पद चिन्हों पर चलकर अपना पूरा परिवार धर्म और देश के नाम न्यौछावर कर दिया। जिनका स्वर्णिम इतिहास सदा हमे कर्तव्य बोध कराता रहेगा।

सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, चन्दन गुप्ता, ने प्रकाशोत्सव पर अपना विचर रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ मोदनवाल व संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया।

इस अवसर पर चंचल प्रसाद, समर सिंह, गंगा प्रसाद,, अभय सिंह,मनोजगुप्ता,रवि,सुनील ,राजेश ,रिंकू,रमेश, मुन्ना लाल,अनूप, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरान्त सभी ने खिचड़ी सहभोज प्रसाद ग्रहण किया।

*आजमगढ़:- मानसिक स्वास्थ्य शिविर 352 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*

वी कुमार यदुवंशी

 फूलपुर(आजमगढ़): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 352 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

 शिविर का आयोजन डॉ मोहम्मद अज़ीम के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़ तथा चेयरमैन फूलपुर नगर पंचायत रामआशीष बरनवाल रहे।

 मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मण्डलीय, जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ से सौरभ कुमार (साइकेट्रिक सोशल वर्कर), डॉ नेहा यादव (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट), मनोज कुमार बघेल (साइकेट्रिक नर्स), डॉ शशिकांत (अधीक्षक, सामु०स्वा०के० फूलपुर), डॉ जावेद आलम, डॉ प्रमोद यादव, डॉ कुन्दन गुप्ता, डॉ अश्विनी मिश्रा, डॉ चन्द्रमुखी यादव, डॉ मो अजीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

 प्रभारी सीएचसी डॉ शशिकांत ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित 352 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित 41 मरीजों का उपचार जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा उपचार तथा जिला मण्डलीय अस्पताल, आजमगढ़ को रेफर किया गया।

 टीम के द्वारा मानसिक रोगों के लक्षणों, प्रकार के बारे में जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत जी ने उपस्थित जनसमूह को मानसिक रोगियों का उपचार करने एवं क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर आरबी वर्मा ने किया।

*आज़मगढ़: भाजपा नेता के असामयिक निधन पर शोक सभा एस के यादव*

मार्टीनगंज-आजमगढ़

विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के रम्मोंपुर घटवा निवासी 72वर्षीय भाजपा नेता इंद्र कुमार विश्वकर्मा का रविवार को असामयिक निधन पर भाजपा मंडल दीदारगंज के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं ने खरसहन कला स्थित बड़ी जनी माता मंदिर पर दोपहर को शोक सभा का आयोजन कर गत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करनें की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह ,सुनील दूबे, मनीष सिंह, सत्येंद्र चौहान, शिव प्रसाद गुप्ता, रतनेश सिंह कमला सिंह, विजय शंकर सेठ, जिलेदार मौर्य ,अजीत गौतम, मनोज गुप्ता, अनिल मिश्रा, संदीप मौर्य, घनश्याम सिंह, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़ :पेड़ से लटकता मिला शव , परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप ,हत्या के आरोपी परिवार सहित घर छोड़कर हुए फरार*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली

के शेखपुर पिपरी में युवक का शव अमरूद के पेड़ में लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी । वही परिजन हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार के सदस्यों पर लगा रहे हैं । जिसके ऊपर हत्या का आरोप है ,वह पूरा परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक की पत्नी किरन को अस्पताल में ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ है ।

फूलपुर कोतवाली के शेखपुर पिपरी गांव निवासी साहेब लाल बिंद 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरि चरन बिंद की लाश सोमवार को सुबह गांव के नाला के पास अमरूद के पेड़ में लटकता हुआ मिला। युवक का शव मिलने से लोगो में सनसनी फैल गयी ।

सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रविवार को मृतक की पत्नी किरन को अम्बारी बाजार स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ है । मृतक की भाभी अनीता का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार के सदस्यों के द्वारा मेरे देवर साहेब लाल बिंद की हत्या कर नाला के पास अमरूद में कई डाल में गले मे रस्सी लगा कर टांग दिया गया । मृतक की भाभी अनीता बताती है कि मेरे देवर की हत्या करके गांव का ही एक परिवार सहित हत्या की हैं । हत्यारे घर छोड़ कर फरार हो गए हैं ।

वही गांव वालों का कहना है कि अशनाई के चक्कर मे युवक की हत्या हुई है । मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा है । बड़ा भाई बाकेलाल बिंद रोजी रोटी के चक्कर मे प्रदेश रहता है । कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या है ।