*चित्रकूट से श्रीराम की चरण पादुका के साथ तीर्थ का जल लेकर अयोध्या जा रही रथयात्रा की स्वागत की सुल्तानपुर में भव्य तैयारी आज*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में चित्रकूट से श्रीराम की चरण पादुका के साथ तीर्थ का जल लेकर अयोध्या जा रही रथयात्रा के प्रवेश करते ही जिले का दृश्य बदल सा गया है। साधु-संताें के स्वागत की तैयारियों में सीमा से लेकर शहर तक प्रशासन व संघ ने जिले को दुल्हन सा बना दिया हैं। राम धुन,शंख ध्वनि,ढोल-नगाड़ों के साथ श्रीराम के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो जाएगा। गांव से लेकर शहर तक प्रभु भगवान श्रीराम की भक्ति में लोगों को डुबाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जबकि कार्यक्रम को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। साधु-संतों की रथयात्रा जिले की सीमा में आज दोपहर बाद प्रवेश करेगी। अमेठी बार्डर से जिले की सीमा प्रतापगंज में प्रवेश करते ही पुलिस चौकी के पास भाजपा संघ साथ ही साधु-संतों व बड़ी संख्या में लोग जोरदार स्वागत करते हुए अगुवानी करेंगे और भगवान जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंज उठेगा।
*प्राण प्रतिष्ठा समारोह और पीएम समेत देश विदेश के अनेक वीवीआईपी आगमन के कारण अब पड़ोसी जिला सुल्तानपुर अलर्ट मोड पर*
यूपी सुल्तानपुर के साथ अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह और प्रधानमंत्री समेत देश विदेश के अनेक वीवीआईपी की मौजूदगी के कारण अब पड़ोसी जिला सुल्तानपुर भी अलर्ट मोड पर है। क्योंकि किसी भी तरह के आपातकाल के लिए यहां के अस्पतालों को भी बेहतर तैयार किया गया है। मेडिकल स्टाफ समेत चिकित्सकों की छुट्टी रद्द करने के साथ जिले में सैकड़ों बेड आरक्षित कर दिया गया हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शासन के निर्देश पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इसमें सुरक्षा के अलावा सबसे बड़ी तैयारी स्वास्थ्य विभाग स्तर पर हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों का सुल्तानपुर से होकर अयोध्या जाने की तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 31 जनवरी तक अलर्ट व्यवस्था की है।
*आखिर भू-माफियाओं की नजर दाता सांई आश्रम पर क्यों,सांई संतो को योगी सरकार से क्यों जगी बड़ी उम्मीद,जानें पूरा मामला*
*प्रशासन अभी तक बना रहा क्यों अंजान, सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद मामले को लिया संज्ञान,मामला दाता सांई आश्रम पांचोपीरन का है* *दाता सांई आश्रम की वास्तविकता की जांच करने पहुंचा लखनऊ से खुफिया तंत्र:सूत्र* सुल्तानपुर,एक ऐसा स्थान जहां,आस्था ही नही दीन-दुखियों को आश्रय भी मिलता है,जहां शांति की तलाश में लोग पहुंचते है यहां,जहा के संत विश्व शांति के लिए अपनी धून में रमते रहते है,परंतु भू-माफियाओं ने इसे भी नही बक्शा,बात करते है हम दाता सांई आश्रम की है,जो गोमती नदी के किनारे पांचोपीरन कस्बे में स्थित है। कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पुराने इस आश्रम में चंदौर आश्रम से आए महंत दाता है। जबकि पूर्व में चंदौर महंत ने कहा था कि सेवा भाव ही सच्ची पूजा है,आज बिडंबना है कि 50 बीघे का आश्रम आज भू-माफियाओं ने 10 बीघे में समेट दिया, क्योंकि कहा जाता है कि यदि किसी की बुरी नजर पड़ जाए तो वह सब नाश हो जाता है,लेकिन ऊपर वाले की कृपा रही कि कुछ हिस्सा ही जा पाई। वही सांई आश्रम के कर्ता-धर्ताओं ने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई,लेकिन संतो की आवाज वहां तक पहुंचने से पहले ही मंद पड़ गई। जिसको लेकर मजबूरन दाता सांई आश्रम ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से अपनी बातें सब के सामने रखी। जिसे समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए शासन के संज्ञान तक पहुंचाया। उसके बाद शासन ने एक टीम दाता सांई आश्रम की वास्विकता परखने के लिए भेजा,टीम ने आश्रम के मुखिया से मिलकर अभिलेखों की जांच व मौके की स्थिति देखी और परखी। परंतु प्रशासन ने आजतक जानने की कोशिश नही किया,कि आखिर सच्चाई क्या है और क्यों है ? दाता साईं आश्रम संतो की माने तो पूर्व सरकार में सत्ता के लाइजनरों ने अभिलेखीय गड़बडियां करवा कर आश्रम की जमीनों पर कब्जा कर बिक्रय शुरू कर दिया था, यह हम नही कह रहे है। यह छपी कुछ समाचार पत्रों है।जिसके बाद लगातार आश्रम द्वारा प्रशासन से भूमि बचाने की गुहार लगाई जाती रही, लेकिन परिणाम आज तक शून्य रहा,जिसका लाभ भू-माफियाओं ने खूब उठाया और अभी उठाने की भी फिराक में है। संतो की माने तो अब तो थोड़ी आस जगी है,मुझे पूरी उम्मीद है कि अब योगी राज में दाता सांई आश्रम को इंसाफ मिलने की जगी उम्मीद।
*एबीबीपी ने खेलो भारत के अंतर्गत कबड्डी का आयोजन किया*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत सीताकुंड धाम पर खेलो भारत के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मॉ एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से खेलो भारत प्रांत सह संयोजक शैलेंद्र यादव ,विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश,पूर्व सह प्रांत मंत्री आलोक रंजन ने किया। खेल का आरंभ खिलाड़ियों से परिचय के बाद हुआ। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुकाबला वनवासी छात्रावास और दुबेपुर के बीच हुआ। पहले सेमीफाइन मुकाबले में वनवासी छात्रावास ने 20 प्वाइंट से जीत हासिल किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला लंभुआ और कादीपुर के बीच हुआ। जिसमें लम्भुआ की टीम ने 19 पॉइंट से जीत हासिल की। तृतीय स्थान के लिए दूबेपुर और कादीपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कादीपुर टीम ने 15 प्वांइट से जीत हासिल किया। फ़ाइनल मुकाबला वनवासी छात्रावास और लंभुआ के बीच खेला गया। जिसमे लभुआ 49-44 अर्थात 5 प्वाइंट से विजयी रहा है। फाइनल मुकाबले बहुत ही दिलचस्प और रोचक रहा। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि विवेकानंद युवा पखवाड़ा के अंतर्गत अभाविप युवा खेलों भारत के अंतर्गत खेल को प्रोत्साहित कर रही। खेल के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे ला रही है। काशी प्रान्त के खेलों भारत के सह संयोजक शैलेंद्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह आयाम विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है।

विजेता प्रतिभागियों को मेडल ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री सुरेन्द्र, प्रांत सहमंत्री शुभेंद्रवीर सिंह ,एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता रामेंद्र सिंह राणा, गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह बार काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय,, बार काउंसिल के पूर्व महासचिव हेमंत मिश्रा, तेजस पाण्डेय, सत्यम चौरसिया, आदर्श शुक्ला, अभय सिंह, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष , आशीष सोनी, अर्जुन, अमन गुप्ता, प्रांजल, शिवांश, भोले, जिज्ञाशु, प्रिंस ,अर्पित उपस्थित रहे।
*पीठ पर बोरा हाथ में कटोरा,क से कौवा,क से कम्प्यूटर,तो क्यों ?दोहरी नीति क्यों*
सुल्तानपुर के संजय सिंह उर्फ कमांडर सहित तमाम लोगों ने आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानि सुभासपा का दामन थाम लिया। पार्टी के प्रदेश सचिव संजय दूबे और और जिलाध्यक्ष अरविंद राजभर सहित तमाम पार्टी नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही संगठन को मजबूत करने का अनुरोध किया। दरअसल सुभासपा की जिला इकाई द्वारा आज नगर के निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव संजय दूबे,प्रदेश सचिव पूर्वांचल रमेश चंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अरविंद राजभर, अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की नीतियों रीतियों से प्रभावित होकर मोतिगरपुर के बड़े नेताओं में शुमार संजय सिंह उर्फ कमांडर ने पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें जिला उपाध्यक्ष का पद नवाज दिया गया।
वहीं पार्टी ज्वाइन करने वालों में शिवाकांत गिरि को जिला सचिव और राहुल श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया। वहीं पार्टी ज्वाइन करने के बाद जिला उपाध्यक्ष बने संजय सिंह उर्फ कमांडर ने कहा पिछले 20 वर्षों से बिना किसी पद के वे कई राजनीतिक दलों से जुड़ कर गांव और क्षेत्र की सेवा करते रहे। लेकिन इन दिनों सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की नीतियों से प्रभावित होकर इस पार्टी का दामन थामा है। अब उनका पूरा प्रयास पार्टी को मजबूत करना है।
*सांसद मेनका ने रेलवे स्टेशन के साज- सज्जा हेतु डीआरएम को लिखा पत्र*
*22 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने साधु-संत पहुंचेंगे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंदर मोहन शर्मा को 22 जनवरी को अयोध्या धाम में हो रहें रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के साज-सज्जा कराने हेतु पत्र लिखा है। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि‌ सांसद ने 16 जनवरी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से महान साधु- संत का आगमन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर भी होना है।श्रीमती गांधी ने डीआरएम को साधु-संतों का रेलवे स्टेशन पर बेहतर तरीके से स्वागत सत्कार करने हेतु स्टेशन परसिर में विभिन्न प्रकार की तैयारियों के लिए कहा है।उन्होंने वर्तमान पुरुष प्रतीक्षालय को बेहतर ढंग से मैट आदि लगाकर स्वागत कक्ष,स्टेशन के मुख्य द्वार एवं अधिकारी विश्रामगृह की साज-सज्जा करने के लिए कहा है।स्टेशन परिसर में स्वागतकर्ता हेतु 25 कुर्सी एवं एक नंबर प्लेटफार्म पर कुछ हिस्सों को लाल रंग का मैट लगाकर सुसज्जित करने के साथ ही 17 से 23 जनवरी तक अधिकारी विश्राम गृह को अतिथियों के लिए पूर्ण रूप से आरक्षित करने को कहा है।श्रीमती गांधी ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया है कि वह संबंधित अधिकारी को उपरोक्त तत्काल उपरोक्त कार्य के लिए निर्देशित करें।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला सुल्तानपुर ने सौंपा ज्ञापन*
*भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला सुल्तानपुर* योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार,लखनऊ। द्वारा- जिलाधिकारी सुलतानपुर।

*गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य परामर्शी मूल्य अविलम्ब तय किये जाने हेतु* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 को गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है। गन्ने के इतिहास में इतना विलम्ब किसी सत्र में नहीं किया गया है हालाकि आपके द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को आपके द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात में आपने गन्ना मूल्य में वृद्धि किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया था। हाल में ही जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में आपके द्वारा गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही गयी है। प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ना का उत्पाइन कम होने के कारण शुगर मीलो एंव कोल्हू / क्रेशर में 400 क्विंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजश की स्थिति में है। (2) आवारा पशु अन्ना किसानों की गाड़ी कमाई को हर फसल को चट कर दे रहे है किसान भुखमरी की कगार पर है यथाशीघ्र रोकथाम करवायी जाय। पंजाब एवं हरियाणा में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है। आज दिनांक 17 जनवरी, 2024 को भारतीय किसान यूनियज अराजनैतिक द्वारा आयोजित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का गन्ना मूल्य अविलम्ब घोषित करने का कष्ट करें। धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दिया जा रहा है। भवदीय दिशप्रतापा दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, सुलतानपुर भा०कि०यू० अराजनैतिक ज्ञापन लेने आए तहसीलदार सुल्तानपुर केशव प्रसाद सिंह को जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया गया मौजूद जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह जिला महामंत्री कर्मराज द्विवेदी महिला जिला प्रकोष्ठ महासचिव पूजा दुबे जिला मीडिया प्रभारी रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष लंभुआ गब्बर शर्मा पराग अध्यक्ष कूरेभार धर्मेंद्र अग्रहरी तहसील महासचिव कादीपुर दिलीप वर्मा और किस संगठन के 50 लोग भी रहे मौजूद
*2 दिन पूर्व प्रदेश से लौटे युवक की जली हुई लाश बरामद,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर, 2 दिन पूर्व प्रदेश से लौटे युवक की जली हुई लाश बरामद। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में फैली सनसनी। कोतवाली देहात के मेडिकल कालेज दूबेपुर के पास का मामला। मृतक पूर्व में करता था बकरी पालन व्यवसाय। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विक्रांत वर्मा के रूप में हुई, मौके पर भारी भीड़ जमा। कोतवाली देहात थानाध्यक्ष श्यामसुंदर बोले, युवक की आशनाई की वजह से लंबे समय से चल रही परिवार में कलह। घटना‌ के हर पहलू पर की जा रही जांच। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।
*राम वन गमन मार्ग के साथ सुल्तानपुर शहर का नजारा अब अलग नज़र आएगा*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा पर राम वन गमन मार्ग के साथ पूरे शहर का नजारा अब अलग नजर आएगा। जो शहर के आधा दर्जन पार्क से लेकर डिवाइडर और यही नहीं ऐतिहासिक इमारतें भी होंगे जगमग और तो और पर्यावरण पार्क में भजन गायको की सुरीली आवाज गुजेंगी बल्कि संध्या में राम भजन से पूरा शहर गुजेगा,नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल की देखरेख में रामबन गमन मार्ग पर पड़ने वाली पयागीपुर ओवर ब्रिज पर रामायण से जुड़ी चित्रकला से वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। जिससे आने जाने वाले देख लोगों के दिलों को सुकून मिलेगा।
*रेल पटरियों के दोहरीकरण कार्य और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के चलते कईयों ट्रेनों के आवागमन रूट में बदलाव*
सुल्तानपुर यूपी से बाराबंकी,अयोध्या कैंट और जफराबाद मार्ग पर रेल पटरियों के दोहरीकरण कार्य चलने और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कारण कईयों ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जो अयोध्या कैंट से लखनऊ को जाने वाली ट्रेनें थी अब वह सुल्तानपुर से होकर गुजरेगी। वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनोें के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। आनंदविहार टर्मिनस गाड़ी संख्या 22426
से अयोध्या कैंट जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जाएगी। गरीब नवाज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15716 जो 22 व 23 जनवरी को लखनऊ वाया सुल्तानपुर होकर जौनपुर जाएगी।स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस वहीं गांडी संख्या 09466 जो 22 जनवरी, गाड़ी संख्या 12226 कैफियात एक्सप्रेस 19 जनवरी, गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 18 व 19 जनवरी,फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13483 जो 23 जनवरी,सदभावना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14017 जो 17 व 18 जनवरी समेत को मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15025 जो अब 21 जनवरी सुल्तानपुर होकर जाएंगी।