Gaya

Jan 17 2024, 21:29

इस बार लोकसभा-विधानसभा में केवल भागीदारी पर होगी चर्चा : जो पार्टी सम्मान जनक भागीदारी देगी उसी के साथ रहेंगे : दानी प्रजापति

गया। गया शहर के दंडीबाग स्थित प्रजापति भवन में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति मगध सह पटना प्रमंडल की संयुक्त बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार अजय तथा संचालन प्रदेश युवा महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ़ पिंटू गुरूजी ने किया। 

बैठक का आयोजन प्रदेश युवा मंच के प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ अटल प्रजापति के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष दानी प्रजापति उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि 18 फरवरी 2024 को गया की धरती पर प्रदेश स्तरीय एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव में भागीदारी को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दानी प्रजापति ने कहा की इस बार लोकसभा व विधानसभा में केवल भागीदारी पर चर्चा होगी। जो पार्टी सम्मान जनक भागीदारी देगी उसी के साथ हम लोग रहेंगे। अगर आबादी के हिसाब से भागीदारी नहीं देगी तो उस पार्टी का प्रजापति समाज निश्चित विरोध करेगी।

इस मौके पर बैठक में जय शंकर बिहारी, राधेश्याम प्रजापति, रंजीत कुमार, विकास कुमार, डॉ अजय कुमार (जहानाबाद लोकसभा प्रत्याशी), उमेश प्रजापति, सुरेश पंडित, अभिमन्यु प्रजापति, उर्मिला देवी,रवि कुमार,मोहन पंडित, कृष्णा पंडित, द्वारिका पंडित, विनोद पंडित, विष्णु पंडित, डॉ राम जीवन पंडित, रामसरण पंडित, शशि पंडित, चंचल प्रजापति, राजेंद्र पंडित, रविरंजन कुमार, व सैकड़ो प्रजापति परिवार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट; मनीष कुमार

Gaya

Jan 17 2024, 19:38

मेयर-डिप्टी मेयर सहित स्टैडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद

गया : बोधगया स्थित तिब्बती मॉनेस्ट्री में आज बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक बौद्घ धर्म गुरु दलाई लामा से गया नगर निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी एवं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। 

उस दौरान उन्होंने उनसे कहा कि काफी दिनों से आपसे मिलने और आशीर्वाद लेने की चाहत थी, जो आज पूरा हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है।

मुलाकात के बाद मेयर गणेश पासवान व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त कहा कि दलाई लामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। यही कारण है कि आध्यात्मिक गुरु के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। 

आज उनसे मिलना और आशीर्वाद प्राप्त होना यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jan 17 2024, 18:41

चाणक्य आईएएस एकेडमी के गया ब्रांच में 68वीं BPSC में 7वी रैंक अंजली प्रभा का हुआ सम्‍मान समारोह

गया। चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह ने बताया की 68वीं BPSC में एकेडमी से काफी अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सतत प्रयास और युक्तिसंगत समय प्रबंधन सफलता को निर्धारित करता है अगर किसी भी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हो सकता। यदि किसी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं।

और अगर उसने उसका सही उपयोग किया है तो उसके लिए इस ब्रहमांड में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। क्योंकि मनुष्य के दिमाग से बड़ी अखिल ब्राह्मांड में कोई चीज नहीं है। अपनी आवश्यकता अनुसार मनुष्य में ये क्षमता है कि वो अपने अपेक्षित निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने दिमाग को उसी अनुकूल रिप्रोग्राम करके अपेक्षित लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने कहा की मनुष्य अपनी आंतरिक शक्तियों को उजागर कर बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है छात्रों को सतत मेहनत करने की सलाह देते हुए डॉ सिंह ने कहा की आप सभी में कुछ कर गुजरने की अपार शक्ति है, सिर्फ आप अपने विवेक का उचित मार्गदर्शन में सटीक इस्तेमाल करें। 

सेमिनार में 68वीं BPSC परीक्षा में चाणक्य आईएएस एकेडेमी के गया क्षेत्र से चयनित विद्यार्थी भी उपस्थित थे जिन्हें मुख्य अतिथी डॉ रणविजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक गोह, ने मेमोंटो देकर सम्मानित किया एवं कहा कि इन विद्यार्थियों के चयन में उनके अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान है। 68वीं BPSC में चयनित अंजली प्रभा जिन्होंने रैंक 7 हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने सफलता में पाये अनुभवों को साझा कर उनकी भावी जीवन की सफलता के लिए सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझाकर उनका व्यापक पैमाने पर मार्गदर्शन किया। जिससे समारोह में उपस्थित छात्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिला।  

इसके पूर्व डॉ. कृष्णा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में एकेडमी के इतिहास तथा उसके स्वर्णिम उपलब्धियों को बताया, उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षो में इस संस्था ने देश को लगभग 5200 IAS, IPS तथा अन्य सिविल सेवाओं में चयनित विद्यार्थी देश को दिया है। चाणक्य आइएएस एकेडमी ने BPSC में 1400+ अभ्यर्थियों की सफलता में अपना योगदान दिया है। हाल ही में आये 68वीं BPSC के अंतिम परिणाम में काफी अधिक मात्रा में विद्यार्थियों का चयन चाणक्य IAS एकेडमी के पटना और गया सेंटर से हुआ है एवं 67वीं BPSC में 253 छात्रों का चयन हुआ था। चाणक्य आईएस एकेडमी आज देश की सर्व प्रतिष्ठित संस्था है जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करके ना केवल उन्हें सिविल सेवा में चयनित कराने में सहायता प्रदान करती है।

बल्कि भविष्य के नौकरशाहों को अपने शिक्षण मार्गदर्शन से व्यापक पैमाने पर नैतिक एवं प्रशासनिक कौशल भी प्रदान करती है जिससे वे अपने कार्यो को सुगमता से कर सकें। चाणक्य आईएस एकेडमी वैसे दूर दराज के छात्र जिनकी पहुँच सीधे तौर पर एकेडमी तक नहीं होती है उनके लिए दूरस्थ शिक्षा का भी प्रबंध करती है। गया में इसकी शाखा ग्राउंड फ्लोर, बद्री कैलाश चरण, बिसाइड चोपड़ा एजेंसी, रामेश्वर सिन्हा पथ, साउथ ऑफ़ बिसर तालाब गया के पास स्थित है। विस्तृत निःशुल्क counselling के लिए छात्र 8929702344 पर कॉल कर सकते हैं।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

Gaya

Jan 17 2024, 18:11

डीएम के निर्देश पर असहाय लोगों के बीच वितरित किया गया कंबल, पिछले 7 दिनों से जिले में जारी है कोल्ड डे का अलर्ट

गया : जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक बिहार सरकार द्वारा संचालित वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गया द्वारा मे ज़िले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ज़िले के प्रमुख चौराहों पर रह रहे असहाय लोगों के बीच जाकर कंबल वितरण किया गया। 

पिछले 7 दिनों से गया ज़िला को कोल्ड डे का अलर्ट घोषित है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भी शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया गया है जिसे सभी आम जनता को जिलाधिकारी ने अपील किया है कि इसे पूरी तरह पालन करें। जिलाधिकारी ने जिले के आम लोगों को कहा कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें (विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे) स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।

 

• शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।

• बंद कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें।

• हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।

• यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ों को पहन कर ही निकलें तथा अपने सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें।

उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मध्यरात्रि में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया है कि असहाय लोग जो बढ़ती ठंड के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं। उन्हें उनके बीच कंबल का वितरण करें साथ ही आवश्यकता अनुसार और अधिक संख्या में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध भी करवाये। इसके अलावे सदर, शेरघाटी, टेकारी एवं नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के चौक-चौराहे पर निर्धन-असहाय लोगों के बीच जाकर कंबल बाट कर उनलोगों को ठंड से राहत दिलाया जा रहा है। जिले में 1172 से ज्यादा असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया है। डीएम गया द्वारा स्वमं भी मध्य रात्रि में निकालकर 172 असहाय व्यक्तियों को स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया है।

कंबल वितरण के साथ साथ जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए गया नगर निगम के द्वारा 20 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है अलाव का स्थल निम्न प्रकार है गांधी मैदान रेन बसेरा, पंचायती अखाड़ा रेन बसेरा ,गया स्टेशन, बैरागी रेन बसेरा, काशीनाथ मोड, चांद चौरा, विष्णुपद, कुष्ठ अस्पताल, रामशिला मोड, आजाद पार्क, चौक किरण सिनेमा, दिग्घी मोड, राजेंद्र आश्रम, गेवाल बीघा, बाटा मोड़, मानपुर बस स्टैंड, नई गोदाम मोड, रेलवे गुमटी नंबर 1, समीर तकिया दुर्गा स्थान एवं खलिस पार्क। 

गया नगर निगम के द्वारा 18 दिसंबर 2024 से ही 17 स्थलों परअलाव जलाया जा रहा था, बढ़ती ठंड देखते हुए डिग्गी मोड, रामशिला मोड एवं गेवाल बीघा मोड पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त गया नगर निगम के 6 रैन बसेरा में अबतक 2319 लोग आश्रय किये हैं। इसके अलावा ज़िले के विभिन्न रैन बसेरों में 6040 व्यक्ति आश्रय किये हैं। इसके अलावा पूरे गया ज़िला में 204 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हुई है। इसमें अबतक 77033 किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग हुआ है। 

डीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोल्ड डे को देखते हुए अतिरिक्त स्थान पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाये। कोल्ड डे को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान को भी बंद रखने का निर्देश दिया है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jan 17 2024, 17:12

शेरघाटी एसडीओ ने तेतरिया खुर्द महादलित टोला में गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

गया : जिले के बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारा के तेतरिया खुर्द महादलित टोला में बुधवार को शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने गरीबों के बीच युक्त स्थल पर पहुंचकर कंबल वितरण किया। 

बताते चले कि इन दिनों पूरे क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है और कड़ाके की ठंढ सितम ढाये हुए है। कड़ाके के ठंड के चलते जनजीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। इधर बढ़ते ठंढ को देखते हुए एसडीओ ने आज बुधवार को तेतरिया खुर्द महादलित टोला में पहुंचकर गरीब और सहायो के बीच घूम-घूम कर कूल 16 कंबल का वितरण किया हैl 

इस दौरान मीडिया ने जब एसडीओ से इस संबंध में पूछना चाहा तो उन्होंने कहीं कि प्लीज मुझे जल्द में मीटिंग में जाना है। 

वही इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरेश कुमार, राजस्व अधिकारी आरती कुमारी सहित कई मौजूद थे।

रिपोर्ट, गणेश गुप्ता

Gaya

Jan 17 2024, 15:37

आमस के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती, तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया नमन

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में बुधवार को सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती बहुत धूम धाम से मनाई गई।

जिसके तहत हाई स्कूल आमस, शिव बालक बालिका इंटर विद्यालय आमस सहित अन्य विद्यालयों में भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती बहुत हर्षोल्लास की साथ मनाई गई। 

इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 

प्रभारी प्रधानाचार्य अनिता कुमारी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थें। वें एक महान योद्धा, चिंतक, कवि,भक्त एवं आध्यात्मिक थें। 

उन्होंने अन्याय,अत्याचार व पापों को खत्म करने के लिए और गरीबों की रक्षा के लिए मुगलों के साथ 14 युद्ध लड़े तथा धर्म के प्रति समस्त परिवार का बलिदान दिया। उन्होंने सदा प्रेम,सदाचार और भाईचारे का संदेश दिया। 

इस अवसर पर शिक्षक अनूप कुमार रंजन, ज्ञानती कुमारी गोंड, मो बबलू अंसारी,दिनेश पाण्डे,अख्तरी रौशन, सुबूही नबिला, सुमन लता,विकाश कुमार, स्मिता कुमारी,ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी और कमल प्रकाश पासवान सहित कई छात्र- छात्राऐं उपस्थित थें।

रिपोर्ट धनंजय कुमार

Gaya

Jan 16 2024, 21:03

गया के सुरेंद्र कुमार ने गरीब-असहाय को भीषण ठंड से बचाने की पहल : जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

गया। गया शहर के प्रभावती अस्पताल के समीप रहने वाले सुरेंद्र कुमार के द्वारा विष्णुपद मंदिर, मंगला गौरी मंदिर, गया रेलवे स्टेशन के पास गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों के बीच भीषण ठंड को देखते हुए सेवा कार्य के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। लगभग 500 गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस दौरान प्रभावती अस्पताल के समीप रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने कहां कि इन दोनों गया में भीषण ठंड पड़ रही है और गरीब-असहाय तपके के लोगों को जीना मुहाल हो गया है। सेवा कार्य के तहत गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिले, इस उद्देश्य से कंबल का वितरण कर रहे है। लगभग 500 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि इस ठंड में गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर मदद करें।

Gaya

Jan 16 2024, 21:00

डोभी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोभी एवम बरिया में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोभी एवम बरिया में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भावना सिंह दीप जलाकर किया। वहीं मंच का संचालन शिक्षक अक्षय कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के द्वारा छात्रों को दी जाने वाले लाभ को लेकर तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा परिचालित किया गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है की उच्च विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा छात्र / छात्राओ एवं अभिभावको की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य है।

बैठक में शिक्षा विभाग के साथ- साथ अन्य विभागो के कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में जानकारी देना है एवं फीड बैक प्राप्त करना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी, शिक्षक संजय कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, चित्रा रंजन, अनीता , दिव्य, माला कुमारी, शशि रंजन कुमार रविरंजन, ज्योति, सुषमा , बच्चों के साथ अभिभावक भी काफी संख्या में उपस्थित होकर भाग लिए।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jan 16 2024, 20:09

शेरघाटी में इंटर की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव बनीया डीह की रहने वाली एक छात्रा ने मंगलवार की अहले सुबह गले में फंदा लगाकर जान दे दी।

मृतक छात्रा का नाम शिल्पी कुमारी, पिता विलास रविदास है जो इंटर की छात्रा है। सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

सूत्रों से बताया जाता है कि आत्महत्या करने का मामला प्रेम-प्रसंग बताया जाता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने के इंतजार किया जा रहा है इसके बाद ही खुलासा हो सकेगा की आत्महत्या किस कारण से छात्रा ने की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Jan 16 2024, 19:50

किराना दुकान में चोरी करने के आरोपी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया : जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम गेरे धनकुट्टी का रहने वाला शिवम मांझी है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2024 को वादी बबलू साव के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि इनकी किराना दुकान गेरे धनकुट्टी में है जो अज्ञात चोरों के द्वारा रात में दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था, इस दौरान उक्त आरोपी चोर को ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा गया और डायल 112 को कॉल कर इसकी सूचना दी गई।

जिसके बाद डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी चोर को हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना को सौंप दिया गया जिसके बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 42/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार