सीयूईटी-पीजी-2024 के माध्यम से स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों की 1196 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरु, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी
गया : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 28 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) में प्रवेश के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी (पीजी) 2024 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर अधिसूचना जारी की है | पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 24 जनवरी 2024 को या उससे पहले https://pgcuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 (अट्ठाईस) स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कार्यक्रमों का सीटवार विवरण इस प्रकार है, 1. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), 2 एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स (45), 3 एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), 4 एमएससी लाइफ साइंस (45), 5 एमएससी जियोलॉजी (45), 6 एमए/ एमएससी जियोग्राफी (45), 7 एमएससी मैथमेटिक्स (45), 8 एमएससी स्टेटिस्टिक्स (45), 9 एमएससी इन डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स (45), 10 एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), 11 एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), 12 एमएससी फिजिक्स (45), 13 एमएससी केमिस्ट्री (45), 14 एम. फार्मा (फार्मास्युटिक्स - 15), 15 एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), 16 एम.कॉम (45), 17 एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन (45), 18 एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), 19 एमए सोशियोलॉजी (45), 20 एमए सोशल वर्क (45), 21 एमए इकोनॉमिक्स (45), 22 एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), 23 एमए हिस्ट्री (45), 24 एमए इंग्लिश (45) ), 25 एमए हिंदी (45), 26 एम.एड. (63), 27 एलएलएम (38), और 28 एमपी एड (40)।
श्री कुमार कौशल, डिप्टी रजिस्ट्रार, अकादमिक और परीक्षा ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी समर्थ पोर्टल https://pgcuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं | भारत भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) रु. सामान्य के लिए 1200/- रु. ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए1000/- रु., एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 900/- रु. पीडब्लयूबीडी के लिए 800/- रु. अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर) रु. सामान्य के लिए 600/- रु. अन्य श्रेणियों के लिए 500/- रु. है | भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक आवेदन शुल्क रु. 6000/- और अतिरिक्त पेपर के लिए 2000/- रु है |
वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अवधि 24 जनवरी, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 तक (रात 11:50 बजे तक) है। वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार 27 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 तक रात्रि 11:50 बजे) है । परीक्षा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) माध्यम से देश भर में और विदेशों में केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परिणाम संभवतः अप्रैल 2024 के महीने में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार पर ईमेल कर सकते हैं या इन नंबरों 0631 - 2229514, 2229518, 9472979367 पर भी कॉल कर सकते हैं।
गया से मनीष कुमार
Jan 16 2024, 19:40