Gaya

Jan 16 2024, 17:39

गया के ए.एम कॉलेज में नये प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण, प्राचार्य ने कहा पहली प्राथमिकता विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना

गया। गया शहर के ए.एम कॉलेज में नये प्रभारी प्राचार्य ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया है। ए.एम कॉलेज के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है।

सबसे पहले प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने कॉलेज परिसर में बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह व कॉलेज के संस्थापक सचिव रामाबल्लभ प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार कमल, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ धनेश्वर राम, डॉ मानिक मोहन शुक्ला, विकास प्रताप सिंह, अमरेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किये है। हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अच्छी शिक्षा देना। हमारे कॉलेज में अनुभवी शिक्षक हैं। शिक्षक सभी विद्वान है। हम विद्यार्थी और विद्यार्थियों का अभिभावक से अपील करेंगे उन्हें प्रतिदिन कॉलेज भेजें। इसके साथ कॉलेज के समुचित साफ सफाई व्यवस्था पेयजल इत्यादि हमारी प्राथमिकता होगी।

Gaya

Jan 16 2024, 13:10

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने 10 वर्षों से लंबित सेवानिवृत कर्मियों को सेवांत लाभ का कराई भुगतान

गया : बिहार के गया में गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा ने गया नगर निगम के सेवानिवृत कर्मियों को 10 वर्षों से लंबित सेवांत लाभ का भुगतान किया गया। 

गया नगर निगम के कई सेवानिवृत कर्मियों का सेवांत लाभ वर्ष 2012-13 से ही लंबित था। 60 सेवानिवृत कर्मियों को सेवांत का लाभ 3 करोड़ 75 लाख 16 हजार 337 रुपया एवं भविष्य निधि का एक करोड़ 20 लाख 63935 रुपया का भुगतान किया गया।

कुल 4 करोड़ 95 लाख 80262 रुपया का भुगतान कैंप लगाकर किया गया। शेष बचे सेवानिवृत कर्मियों का आवंटन प्राप्त होते ही रोस्टर के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

पूर्व में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा भविष्य निधि की राशि का भुगतान कैंप लगाकर किया जा चुका है। वर्षों से लंबित राशि का भुगतान आने के उपरांत सेवानिवृत कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कैंप में उप नगर आयुक्त लेखा पदाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jan 16 2024, 13:08

सीयूईटी-पीजी-2024 के माध्यम से स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों की 1196 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरु, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी

गया : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 28 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) में प्रवेश के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी (पीजी) 2024 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर अधिसूचना जारी की है | पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 24 जनवरी 2024 को या उससे पहले https://pgcuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 (अट्ठाईस) स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कार्यक्रमों का सीटवार विवरण इस प्रकार है, 1. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), 2 एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स (45), 3 एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), 4 एमएससी लाइफ साइंस (45), 5 एमएससी जियोलॉजी (45), 6 एमए/ एमएससी जियोग्राफी (45), 7 एमएससी मैथमेटिक्स (45), 8 एमएससी स्टेटिस्टिक्स (45), 9 एमएससी इन डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स (45), 10 एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), 11 एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), 12 एमएससी फिजिक्स (45), 13 एमएससी केमिस्ट्री (45), 14 एम. फार्मा (फार्मास्युटिक्स - 15), 15 एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), 16 एम.कॉम (45), 17 एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन (45), 18 एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), 19 एमए सोशियोलॉजी (45), 20 एमए सोशल वर्क (45), 21 एमए इकोनॉमिक्स (45), 22 एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), 23 एमए हिस्ट्री (45), 24 एमए इंग्लिश (45) ), 25 एमए हिंदी (45), 26 एम.एड. (63), 27 एलएलएम (38), और 28 एमपी एड (40)।

श्री कुमार कौशल, डिप्टी रजिस्ट्रार, अकादमिक और परीक्षा ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी समर्थ पोर्टल https://pgcuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं | भारत भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) रु. सामान्य के लिए 1200/- रु. ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए1000/- रु., एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 900/- रु. पीडब्लयूबीडी के लिए 800/- रु. अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर) रु. सामान्य के लिए 600/- रु. अन्य श्रेणियों के लिए 500/- रु. है | भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक आवेदन शुल्क रु. 6000/- और अतिरिक्त पेपर के लिए 2000/- रु है |  

 वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अवधि 24 जनवरी, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 तक (रात 11:50 बजे तक) है। वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार 27 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 तक रात्रि 11:50 बजे) है । परीक्षा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) माध्यम से देश भर में और विदेशों में केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परिणाम संभवतः अप्रैल 2024 के महीने में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार पर ईमेल कर सकते हैं या इन नंबरों 0631 - 2229514, 2229518, 9472979367 पर भी कॉल कर सकते हैं।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jan 15 2024, 22:48

गया पुलिस ने महिला प्रताड़ना के मामले में एक आरोपी को पकड़ा : महिला के लिखित शिकायत पर हुई कार्रवाई

गया। बिहार के गया में वजीरगंज थाना की पुलिस ने महिला प्रताड़ना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिगन महतो उर्फ धर्मेंद्र महतो है जो वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केनार डीह का रहने वाला है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जून 2023 को वजीरगंज थाना में वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि जब हम मकान बना रहे थे तो इनके मकान पर चढ़कर मजदूर और मिस्त्री को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जा रही थी। जब घर की महिला ने छुड़ाने का प्रयास किया तो महिला का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ किये जाने लगा और मारपीट की गई थी। 

इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर वजीरगंज थाना में कांड संख्या 390/2023 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर इस कांड में संलिप्त आरोपी बिगन महतो उर्फ धर्मेंद्र महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, इस कांड में पूर्व में एक आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Gaya

Jan 15 2024, 18:08

जिलाधिकारी ने जिले के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं को शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत बतलाने का दिया निर्देश

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में आज 15 जनवरी से 22 जनवरी तक ज़िले के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराना है साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है और कभी-कभी उन योजनाओं को लाभ लेने से वंचित भी रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जाए। यह कार्यक्रम जनसंवाद कार्यक्रम के तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा संवाद में महत्वपूर्ण योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सर्विसेज प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य जितने भी विभागों के छात्र-छात्राओं से संबंधित योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अभिभावकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया जा रहा है ताकि सभी लोग उन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके।

इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग इत्यादि भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की कई सारे कल्याणकारी योजनाएं अन्य राज्यों के मुकाबले इस राज्य में संचालित हैं। हाल के महीना में कई सकारात्मक परिवर्तन भी देखा गया है। गया जिले में 385 उच्च विद्यालय संचालित है। उन सभी विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार आयोजित करवाया जा रहा है। जिले आज कुल 62 विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। सभी विद्यालयों में जिला पदाधिकारी की ओर से नामित प्रशासनिक पदाधिकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित संबर्द्ध शिक्षक ने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उक्त विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का वीडियो भी दिखाए गए हैं।

सांकेतिक में कुछ योजनाओं की विवरण निम्न हैं

मुख्यमंत्री साईकिल योजना के अंतर्गत वर्ग 09 के बालक-बालिकाओं को दी जा रही साईकिल योजना- इस योजना के तहत सभी उच्च विद्यालयों में वर्ग 09 में पढ़ रहे सभी श्रेणी के 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बालक/बालिकाओं को शिक्षण व्यवस्था जारी रखने के लिए, प्रतिदिन विद्यालय आने जाने के लिए सहयोग के रूप में साईकिल क्रय हेतु 3000/- रूपये प्रति छात्र राशि दी जाती है। बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के अंतर्गत कक्षा 09 से 12 तक के पढ़ रहे सभी श्रेणी के बालिकाओं को दी जा रही पोशाक की राशि-इस योजना के तहत सभी उच्च/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 09 से 12 तक की कक्षा में पढ़ रहे 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी श्रेणी के बालिकाओं को शिक्षण संस्थान में अनुशासित ढंग से आने जाने एवं विद्यालय में सुव्यवस्थित रहने हेतु सहयोग के रूप में पोशाक क्रय हेतु 1500/- रूपये प्रति छात्रा राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ग 09 एवं 10 में पढ़ रहे सभी श्रेणी के बालक बालिकाओं को दी जा रही छात्रवृत्ति की राशि-इस योजना के तहत् सभी उच्च विद्यालयों में वर्ग 09 से 10 में पढ़ रहे सभी श्रेणी के 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बालक/बालिकाओं को शिक्षण व्यवस्था जारी रखने के लिए छात्रवृति के रूप में को 1800/- रूपये प्रति छात्र राशि दी जाती हैं।

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत वर्ग 07 से 12 तक सैनिटरी नैपकिन के लिए दी जा रही राशि -इस योजना के तहत सभी मध्य/उच्च/उच्चत्तर विद्यालयों में वर्ग 07 से 12 में पढ़ रहे सभी श्रेणी के 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बालिकाओं को सहयोग के रूप में नैपकिन क्रय हेतु 300/- रूपये प्रति छात्र राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत् इंटरमीडिएट (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी) से उत्तीर्ण सभी बालिकाओं को दी जा रही राशि (01 अप्रैल 2021 से प्रभावी) इस योजना के तहत् इंटरमीडिएट (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी) से उतीर्ण सभी श्रेणी के बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कन्या उत्थान योजना के तहत 25000/- राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत् स्नातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी) से उत्तीर्ण सभी बालिकाओं को दी जा रही राशि (01 अप्रैल 2021 से प्रभावी)- इस योजना के तहत् स्नातक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी) से उत्तीर्ण सभी श्रेणी के बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कन्या उत्थान योजना के तहत 50000/- राशि दी जाती है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jan 15 2024, 16:17

गया में भाजपा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय कामेश्वर पासवान के 83वीं जयंती पर माला, फूल चढ़ाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

गया। गया शहर के हरियो गांव में भाजपा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय कामेश्वर पासवान के 83वीं जयंती मनाया गया। जिसका नेतृत्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने की। 

इस जयंती के मौके पर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पूर्व मंत्री स्वर्गीय कामेश्वर पासवान के 83वीं जयन्ति पर उनके चित्र पर माला, फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वर पासवान प्रख्यात, राजनेता एवं समाजसेवी थे। जनसंघ के टिकट पर पहली बार 1972 मे विधानसभा पंहुचे थे और पुनः1977 में भी चुनाव जीते एवं 1979 में बिहार सरकार ने श्रम मंत्री बने और भाजपा के द्वारा राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य के रूप में रहे हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चूके है।

समाजवादी एवं राष्ट्रवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं। आज के जयन्ति पर जिलां उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, दीपक पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह, संतोष ठाकुर, रासु रजक, टिंकू कुमार सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Gaya

Jan 15 2024, 16:30

अन्नपूर्णा रसोई में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन, वंचित-असहाय लोगों को चूडा, दही और तिलकूट परोस कर डीएम ने खिलाया

गया : आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गयाजी विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसोई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया, जिसमें वंचितों और असहाय व्यक्तियों के साथ मिलकर दही चूडा, तिलकूट का आदिकाल के परंपरा को निर्वहन कर समाज में उंच नीच के भाव को समाज से दूर करने का पहल किया गया। 

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वरुप जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम थे जिन्होंने अपने हाथों से सभी को दही चूडा, तिलकूट परोसा और साथ हीं उन्हें अपने तरफ से कंबल ओढाकर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी।

गयाजी विकास समिति के संरक्षक अखोरी औंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, अनिल स्वामी, गयाजी विकास समिति के सचिव अनंत धीश अमन समिति के सदस्य डाक्टर वीरेन्द्र, विनोद जयसपुरिया जी गरिमामयी उपस्थिति रही। 

जिलाधिकारी ने कहा कि यह गयाजी विकास समिति के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई जो गयाजी विकास समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया जी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। सभी सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं भेंट किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jan 15 2024, 08:13

डोभी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया मंदिर में स्वच्छता अभियान, सभी मंदिरों की साफ-सफाई की

गया/डोभी। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जहां इस पावन दिन पर देशभर में उत्साह मनाया जाएगा। वहीं इससे पहले डोभी के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस आभियान के अंतर्गत डोभी के सभी मंदिरों की साफ-सफाई की जायेगी।

वही, आज डोभी देवी मंडप और डोभी ठाकुरवाड़ी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई किया गया। मंदिर परिसर के सभी कोनो से कचड़ा व प्लास्टिक को एकत्र कर उसका निवारण किया गया तथा देवी मंडप के गर्व गृह को साफ कर पूरी मंदिर परिसर को अच्छे से जल से धोया गया।

इस दौरान अमित केशरी, पीयूष सिन्हा, गोलू केशरी, पीयूष केशरी, रोहित,अंकित, ऋषि, अजय, मनीष, जसबीर,रिशु, पीयूष प्रेस,सोनू ने श्रम दान किया और सभी ने नगर पंचायत डोभी के पदाधिकारियों से आग्रह किया की 22 जनवरी को पूरी डोभी नगर को साफ कर सजाया जाय।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jan 15 2024, 08:05

आमस में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक सभा चुनाव के तैयारी को लेकर किया बैठक

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में रविवार को हम पार्टी में कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता ने किया तो वहीं मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सैलेश मिश्रा ने किया।

बैठक के मुख्य अतिथि महिला अध्यक्ष रूबी देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लेकर हम सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाए और पार्टी को महबूत बनाने में अपना हाथ बटाएं। जहां लोक सभा चुनाव को लेकर विशेष विचार विमर्श किया गया एवं पार्टी के द्वारा गरीब संकल्प सभा की तैयारी करने को लेकर योजना बनाया गया

और प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ता तैयार करने को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। उदित कुमार भोक्ता ने सभी को जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही आमस हाई स्कूल मैदान में गरीब संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील मांझी, महिला प्रखंड अध्यक्ष कुसुम देवी, उपाध्यक्ष रामाशीष यादव, लक्ष्मण पासवान, राजू मांझी, गौरव कुमार, कुंदन मांझी, अखिलेश कुमार, सोनम देवी, धनराजी, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, विभा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Jan 15 2024, 07:44

शराब से लदी पल्सर बाइक ने श्रीराम टेंट हाउस के मालिक को मारी टक्कर : स्थिति नाजुक

गया/आमस। जिले के आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ मोड़ के पास एक शराब से लदी तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने क्रॉसिंग पार कर रहे श्रीराम टेंट हाउस के मालिक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्रीराम टेंट हाउस के मालिक एवं पल्सर पर सवार दो शराब माफिया भी बुरी तरह से घायल हो गए।

जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आमस सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर आशुतोष कुमार पाठक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी आमस थाना को दिया जिसे सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दुर्घटना ग्रस्त पल्सर बाइक व शराब को जब्त कर थाना ले जाया गया है।

वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक पल्सर बाइक से शराब ले जा रहे दो युवक ने श्रीराम टेंट हाउस के मालिक बारा निवासी सीताराम पासवान को जोरदार धक्का मार दिया जिसे वही बुरी तरह घायल हो गया है और दोनो शराब माफिया भी घायल हो गए हैं जो सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है।

दुर्घटनाग्रस्त एक पल्सर बाइक एवं 15 लीटर महुआ शराब जब्त कर थाना लाया गया है। वही, घायल शराब माफिया का पहचान सोनदाहा गांव निवासी सरयू सिंह भोक्ता के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार व सुरेश ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।