अन्नपूर्णा रसोई में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन, वंचित-असहाय लोगों को चूडा, दही और तिलकूट परोस कर डीएम ने खिलाया
गया : आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गयाजी विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसोई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया, जिसमें वंचितों और असहाय व्यक्तियों के साथ मिलकर दही चूडा, तिलकूट का आदिकाल के परंपरा को निर्वहन कर समाज में उंच नीच के भाव को समाज से दूर करने का पहल किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वरुप जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम थे जिन्होंने अपने हाथों से सभी को दही चूडा, तिलकूट परोसा और साथ हीं उन्हें अपने तरफ से कंबल ओढाकर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी।
गयाजी विकास समिति के संरक्षक अखोरी औंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, अनिल स्वामी, गयाजी विकास समिति के सचिव अनंत धीश अमन समिति के सदस्य डाक्टर वीरेन्द्र, विनोद जयसपुरिया जी गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह गयाजी विकास समिति के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई जो गयाजी विकास समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया जी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। सभी सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं भेंट किया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया : आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गयाजी विकास समिति की ओर से अन्नपूर्णा रसोई में सहभोज का क्रायक्रम किया गया, जिसमें वंचितों और असहाय व्यक्तियों के साथ मिलकर दही चूडा, तिलकूट का आदिकाल के परंपरा को निर्वहन कर समाज में उंच नीच के भाव को समाज से दूर करने का पहल किया गया।


गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में रविवार को हम पार्टी में कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता ने किया तो वहीं मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सैलेश मिश्रा ने किया।
गया/आमस। जिले के आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ मोड़ के पास एक शराब से लदी तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने क्रॉसिंग पार कर रहे श्रीराम टेंट हाउस के मालिक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्रीराम टेंट हाउस के मालिक एवं पल्सर पर सवार दो शराब माफिया भी बुरी तरह से घायल हो गए।




Jan 15 2024, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.5k