*आजमगढ़ : मेज़वा में मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की मनायी गयी 105 वीं जयंती*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर के मेज़वा में मिज़वा वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मशहूर शायर कैफी आज़मी की के 105 वीं जयंती कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर में धूमधाम की मनायी गयी । इस दौरान लोगो ने उनके पैतृक आवास फतेह मंजिल पर मशहूर शायर स्व कैफ़ी आज़मी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मां बाप का दिल न दुखा दिल न दुखा की कौवाली देख लोग भावुक हो गए ।
कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चियों ने दहेज पर आधारित गीत के माध्यम से लोगों से दहेज न लेने का संदेश दिया । इस दौरान विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व कैफी आजमी की प्रतिमा पर सेन्टर इंचार्ज संयोगिता, मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल, सुनील , घनश्याम प्रजापति मनोज कुमार प्रजापति ,राजेश यादव एवं डॉ मो0 अजीम में माल्यार्पण कर किया।
डॉ अजीम ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उहोंने कहा कि कैफी साहब ने जो रास्ता दिखाया है । उसे नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है । उन्होंने कैफी की रचना औरत, उठ मेरी जान मेरे साथ चलना है सुनाया।
कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने " कब तलक अपने भारत की बेटी दहेज की वेदी पर चढ़ती रहेगी "दहेज पर आधारित गीत ने लोगो को झकझोर दिया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा कैफी आज़मी चिकन कारी परिधान पहनकर रैंप पर चली तो तालियों के गड़ गड़ाहत से परिसर गूँज उठा।कालेज की छात्राओं के दिल है हिंदुस्तानी ,रैंप वॉक , शहीद भगत सिंह पर आधारित ड्रामा सहित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । फिरदोस, अंजुम, अलीशा ने प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा सुनाया। इसके अलावा छात्राओं ने उठ मेरी जान, आ जा नच ले, जिंदगी से जंग जीत लेंगे। हम, डोला रे डोला, जलवा जलवा, सावन में कजरिया सहित कई डांस प्रस्तुत किए
।जिसे देख पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। छात्राओं ने अंधेर नगरी और सबसे सस्ता गोस्त नाटक प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। कव्वाली सहित कई देशभक्ति गीत, डांस और भाषण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। अंत मे लोगों का अभिवादन व्यक्त करते हुए डिप्टी चेयरमैन अशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की जयंती पर कहा लोगों के दिलो में कैफी साहब आज भी जिंदा है । जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगो का हमे प्यार दुलार मिल रहा है ।इस अवसर पर संयोगिता प्रजापति ,धर्मराज प्रजापति , डॉ मोहम्मद अजीम ,जैकी पाण्डे ,गोपाल सुवेदी सीताराम गोड , पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ,सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव ,पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव उर्फ भूषण आदि लोग रहे । संचालन दिनेश यादव ने किया ।
Jan 15 2024, 10:44