राजद का कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नेताओं ने विरोधियों पर साधा जमकर निशाना

नालंदा : लोकसभा चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को बिहारशरीफ के टाउन राजद का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया| 

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग की मंत्री अनिता चौधरी ने कहा कि संगठन को शिक्षित, एकत्रित तथा समतामूलक बनाना है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गरीब-गुरबों को मान सम्मान तथा पढ़ने का अधिकार दिया है। जबकि, केन्द्र की सरकार उज्ज्वला योजना के नाम गरीब महिलाओं को ठगने का काम किया है। जुमलेबाजी सरकार को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकना है। 

उन्होने कहा कि बिहार सरकार ने पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया गया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादों पर खड़ा उतरने के लिए सभी विभागों में नियुक्तियां निकाली गयी है। बाबा भीमराव आम्बेडकर ने पिछड़ों को अधिकार दिलाया है। जबकि, केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के बहाने गरीबों से शिक्षा छीनने की साजिश हो रही है। देश को बचाने के लिये हम लोगों को जागरूक होना होगा। लोगों के खाते में 15 लाख रुपए देने की घोषण, नोटबंदी एवं जीएसटी ने ठगने का काम किया है। केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर फेल है। केंद्र की सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। जबकि, बिहार में अभी तक लाखों युवाओं को नौकरी मिली है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा देश को गुलाम बनाकर रखना चाहती है। लोकतंत्र खतरे में है। जनसंवाद में संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

संवाद सम्मेलन में विधायक मो. निहाल उद्दीन, फतेहबहादुर सिंह, राकेश रौशन, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव व अन्य मौजूद थे|

नालंदा से राज

कोहरे के कारण आमने सामने डम्फर और सूमो की हुई टक्कर, सूमो चालक की मौत

नालंदा : जिले मे घने कोहरे के कारण डम्फर और सूमो के आमने सामने टक्कर में सूमो चालक की मौत हो गई। घटना बिहटा सरमेरा पथ पर चंडी थाना इलाके के एनएच 31 पर चिरैया पुल के समीप घटी है। 

मृतक औंगारी थाना इलाके के चंडीपुर निवासी सुंदर प्रसाद का 37 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है। 

वह बिहारशरीफ के भैसासुर मोहल्ला में किराए पर रहकर भाड़ा पर सूमो चलाया करता था। आज सुबह पटना जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सूमो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है। संभवतः घने कोहरे के कारण दोनो वाहनों के बीच आमने सामने टक्कर हुई है । 

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है।

नालंदा से राज

हिट एंड रन के विरोध में चालकों ने 20 को किया जाम, आने जाने वाले वाहनों को जबरन रुकवाया

नालंदा - हिट एंड रन का एक बार फिर नालंदा में विरोध शुरू हो गया है । चालकों ने अपने अपने वाहनों को स्टैंड में पार्किंग कर । सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान चालकों ने एनएच 20 पर देवीसराय मोड़ के समीप नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले वाहनों के परिचालन को बाधित किया। 

अचानक परिचालन ठप्प होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । खासकर दूर दराज या फिर दूसरे जिले में नौकरी करने वाले लोगों को करना पड़ा । 

यही स्थिति शहरों में भी देखने को मिला साढ़े 8 बजे तक स्कूली वाहन नहीं चलने से बच्चे और माता-पिता सड़क किनारे इंतजार करते दिखे । 

चालकों का कहना है कि यह जो कानून चालकों पर थोपा जा रहा हैं रहा है वह काला और जन विरोधी कानून है।

नालंदा से राज

जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बीजेपी पर कसा तंज, भगवान के नाम पर नहीं मिलेगा वोट

नालंदा : जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बीजेपी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा जनता काम करने वालों को चुनती है, सिर्फ भगवान का नाम जपने से कुछ नहीं होता। चुनाव आते ही कुछ लोग भगवान राम की आराधना में जुट जाते है।

दरअसल 24 जनवरी को जदयू के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी समारोह पटना के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में मनाया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को शताब्दी समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यकारिणी की तैयारी की बैठक बिहार शरीफ के आईएमए हॉल में की गई। 

बैठक में नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सांसद, विधायक से लेकर पार्टी के पदाधिकारियों भी शामिल हुए। 

वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती 24 जनवरी को मनाने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पटना पहुंचे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए इसे लेकर गुरुवार को जिले के कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी को लेकर बैठक किया गया है। नालंदा से 35 से 40 हजार कार्यकर्ता पटना पहुँचेगे। 

वहीं सम्राट चौधरी के वक्तव्य पर की भाजपा की सरकार बनने पर मां जानकी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा इसके जबाब में कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान राम यूपी में पैदा हुए और माता सीता बिहार में पैदा हुई है। भगवान राम और माता सीता यह इंतजार करेगी कि तुम हमारा मंदिर बनवाओगे इसलिए हम तुम्हारी सरकार बनाएंगे। भगवान पहले से जान रहे हैं कि जो यहां सरकार चला रहे हैं वह भी और जो नहीं चला रहे हैं वह भी दोनों उनके अनुयाई हैं। सांसद ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है कुछ लोग भगवान राम का आराधना शुरू कर देते हैं। भगवान की आराधना करनी चाहिए लेकिन चुनाव भगवान के नाम पर नहीं लड़ना चाहिए। जनता रिपोर्ट उसे ही देती है जो उनके लिए काम करती है ऐसा नहीं है कि भगवान राम का नाम ले ले और वोट मिल जाए। इस बार यूपी में भी सत्ता बदलेंगी। 

जननायक कर्पूरी ठाकुर की शताब्दी समारोह के आयोजन के पीछे जनता दल यूनाइटेड का केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी है। जिसमें तीन मुख्य बातें निकलकर सामने आई है। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग,राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने की मांग, पिछड़ा अति पिछड़ा की छात्रवृत्ति फिर से चालू किए जाने की मांग शामिल है।

नालंदा से राज

*संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजा को मारी गोली*

नालंदा – जिले के वेना थाना इलाके के पहाड़पुर गांव में संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजा को गोली मार दी। गनीमत यह रही की गोली उसके दाहिने हाथ में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया ।

जख्मी विवेकानंद केवट का पुत्र रौशन कुमार है , युवक ने बताया कि बुधवार की रात उसका चाचा उपेश केवट और मुकेश केवट उसके पिता को खोजने घर आया जिस पर वह घर से बाहर निकालकर जवाब देने लगा। इसी दौरान दोनों ने उसे पकड़कर खींचते हुए घर से दूर ले जाकर जान मारने की नीयत से गोली मार दिया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक दोनों वहां से फरार हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से संपत्ति बटवारा को लेकर चाचा से विवाद चल रहा था। इसी विवाद की खुन्नस में गोली मारने का आरोप है ।

सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है । मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है।

नालंदा से राज

राजगीर में चल रहे बीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय देश कार्यकारिणी बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा की सरकार बनाए, मां सीता का

नालन्दा :- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बिहार के द्वारा राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बुधवार से दो दिवसीय देश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमाला पहना अपने अध्यक्ष का स्वागत किया गया। वहीं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जो आदमी स्वयं बीमार हो वो बिहार को संभाल नहीं सकता है। इसलिए आपके कंधे पर एक मजबूत नींव रखने का मौका है। जिस तरह से देश में यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा की इस देश में जब मुगल आए तो मुगलों ने इस देश को लूटा, सोने की चिड़िया है कहकर मोहम्मद गौरी ने लूटा, इसके बाद अंग्रेज आए उसने 200 वर्षों तक देश को लूटा। लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा मेक इन इंडिया बनाओ अब इस देश मे सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनान है जो दुनिया मे दहाड़ने का काम करेगा। आज दुनिया में हम दहाड़ रहे हैं। आज सिर्फ एक मालदीप के मंत्री ने कमेंट कर दिया आज देखे तीन-तीन मंत्री को हटाना पड़ गया आज हमारा ऐसा नेतृत्व है की कल तक कैसा नेतृत्व था। जब तक श्रीमती सोनिया गांधी स्विच नहीं दाबती थी तब तक मनमोहन से कुछ नहीं बोलते थे। यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई चल रही थी इस बीच हमारे देश के कई भाई-बहन यूक्रेन में फंसे हुए थे। देश के प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया कि हमारे बच्चों को निकलने का रास्ता दीजिए इसके बाद हमारे बच्चे तिरंगा लेकर सकुशल भारत वापस लौटे। 

भाजपा की सरकार बनाइये माता सीता का भी भव्य मंदिर का होगा निर्माण

सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान श्री श्री राम का सपना जरूर पूरा हो रहा है। भाजपा ने कई लोगों को कंधे पर बैठाकर मुख्यमंत्री बनाया है। एक बार भाजपा की सरकार बनाइये मां सीता का भी उसी तरह से भव्य मंदिर बनाने का कार्य किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि आप 2024 में 40 की 40 सीट एनडीए को जीता देते हैं तो 2025 में भाजपा पहली बार सरकार बनाने का काम करेगी। क्योंकि हम लोगों ने कभी कर्पूरी ठाकुर जी को मुख्यमंत्री बनाया था एक बार नहीं बल्कि दो बार, यह लालू जी जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं भाजपा के 39 विधायकों ने समर्थन दिया था तब लालू जी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। और नीतीश जी तो बोल ही नहीं सकते हैं एक बार नहीं बल्कि पांच-पांच बार मुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया है। और राजनीतिक हैसियत उनकी क्या रही है यह भी बता देता हूं नीतीश कुमार जी ने जॉर्ज साहब जी के नेतृत्व में पार्टी बना, लव कुश समाज के लोगों ने यह पूरी पार्टी की संरचना खड़ी की थी। 1995 में नीतीश कुमार जी जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं उसे 6 सीट आई थी और बीजेपी को उस चुनाव में भी 41 सीट मिला था। कंधे पर भाजपा ने बैठाकर उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। अब किसी को कंधे पर नहीं बैठाना है। यह स्पष्ट कर देते हैं।

नीतीश कुमार ने बनाया लाखों माफिया

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जब बिहार में घूमते हैं तो वह कहते हैं कि उन्होंने शराबबंदी हमने कर दिया, मैं पूछना चाहता हूं कि शराबी बनाया किसने। 2005 में बिहार में शराब की कुल 987 दुकान थी और 2016 में जब नीतीश कुमार जी ने फैसला लिया कि हम शराबबंदी करेंगे बिहार में शराब की दुकान है 11000 से अधिक हो गई बिहार के लोगों को शराबी 11 गुना किसने बनाया नीतीश कुमार ने और आज एक बार कोई फोन उठा ले और कह दे कि हमको घर पर शराब चाहिए तो होम डिलीवरी मिल जाएगा। कल तक 11000 दुकान थी और आज लाखों दुकान खुल गए हैं। लाखों लोग माफिया हो गए हैं। शराब माफिया, जमीन माफिया और बालू माफिया यही तीन अपराधी हैं बिहार में, भाजपा की सरकार बनाइए यह तीनों अपराधी या तो नेपाल भाग जाएगा या गया में पिंडदान देने का काम होगा। हमें अपराध मुक्त बिहार बनाना है। 

इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरपीसी सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नालंदा से राज

मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम, काम के दौरान हरियाणा में हुई थी मौत

नालंदा : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने मजदूर के शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क पर शव को रखकर पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग करने लगे ।

परिजनों ने बताया की युवक की मौत हरियाणा में ही हो गई थी। जब शव को गांव पर लाया गया तो परिजन पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है।

सच्चाई की जानकारी के लिए हमलोग पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। मजदूर पिछले दस सालों से हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम करता था। मृतक की बहन का आरोप है की ठेकेदार के ऊपर मजदूर का छह लाख रुपया बकाया था उसी राशि को लेकर मजदूर श्याम पासवान रोहतक गया था।जिसके बाद उसका शव सोसंदी गांव पहुंचा।परिजनों ने हत्या का आरोप ठेकेदार के ऊपर लगाया है।

सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया । थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

नालंदा जिला प्रशासन का फेसबुक पेज हुआ हैक : जांच में जुटी आईटी सेल

नालंदा : नालंदा जिला प्रशासन का आधिकारिक फेसबुक पेज रविवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने पेज का नाम बदल दिया है और प्रोफाइल तस्वीर में लगातार बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने आईटी सेल को जांच में जुट गई है। 

आईटी सेल के अधिकारियों ने बताया कि हैकर्स ने पेज पर अब तक कोई आपत्तिजनक पोस्ट नही डाला है लेकिन नाम को बदल दिया है साथ प्रोफाईल तस्वीर बदल दी गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि वे हैकर्स की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह एक गंभीर मामला है। 

उन्होंने कहा कि हैकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से नालंदा जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए और हैकर्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत,जुगाड़ गाड़ी और ट्रक में हुई थी टक्कर

नालंदा : जिले में सड़क दुर्घटना में घायल चालक की शनिवार की रात ईलाज के क्रम में मौत हो गई। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर के समीप की है। 

मृतक की पहचान सोहसराय थाना के सोहडीह मोहल्ला निवासी इंद्रजीत प्रसाद के (40) वर्षीय पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गई है। शव को लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए रविवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे। 

घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी में डीजल डलाने के लिए अशोक कुमार एनएच 20 किनारे 17 नंबर के समीप 27 दिसम्बर को पेट्रोल पंप के पास गए थे। जहां से जुगाड़ गाड़ी में डीजल डलवा कर लौट रहे थे। इसी बीच बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 

डायल 112 की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में बीती रात उनकी मौत हो गई। 

अशोक कुमार जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों की चित्कार से सोहडीह मोहल्ला गमगीन हो गया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। 

वहीं इस मामलें में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया था। मौत की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है एवं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा से राज

*नालंदा - जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, डीएम को सौंपा आवेदन*

नालंदा: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो साल के कार्यकाल से नाराज सदस्यों ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया । 10 जिप सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को सौंपा । 

नाराज सदस्य तनुजा कुमारी , जुली कुमारी व अन्य ने बताया कि दो साल के दौरान सदस्यों के एक भी बात को सदन में सुना नहीं जाता है। योजनाओं के धरातल पर उतारने की बात जब कहीं बोला जाता है तो कोई सुनने को तैयार नहीं होता । 5 साल के लिए हमलोग चुनाव जीत कर आते है। उसमे से 2 साल खत्म ही हो गया ।

 हमारे क्षेत्र में किसी तरह की जब योजनाओं को पूरा ही नहीं किया जाए तो फिर जनता हम पर भरोसा क्यों करे। ये ही नहीं सही तरीके से क्षेत्र बार योजना भी नहीं दिया जाता है । जनता का उठता विश्वास को देखते हुए हमलोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है। अभी 10 सदस्यों का साथ मिला है लगभग इससे अधिक सदस्य अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं । वर्तमान में जिला परिषद में कुल 34 सदस्य है । 

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए दो साल बाद सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम करते हैं ।