नबीनगर स्थित दो बिजली घरों से निकलने वाले फ्लाई ऐश से लदे एक अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर स्थित दो बिजली घरों से निकलने वाले फ्लाई ऐश के कायदे कानून को ताक पर रख हो रहे बेतरतीब परिवहन में संलिप्त एक अनियंत्रित वाहन ने बीते गुरुवार की देर शाम एक युवक को रौंद डाला। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना के सिमरसोत गांव निवासी अनील यादव(37) के रूप में की गई है। दुर्घटना बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस के पावर प्लांट के बीच बारूण-जपला पथ पर घटी है।
बताया जाता है कि युवक किसी काम से अपने बहन के यहां शोभेखाप आया था और देर शाम वापसी के दौरान यह दुर्घटना घटी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर ही बारूण-जपला पथ को जाम कर दिया है। जाम में दर्जनों वाहन फंसे है।
आक्रोशितों का आरोप है कि इस इलाके में स्थित दोनो पावर प्लांट से फ्लाई एश की ट्रांसपोर्टिंग कायदे-कानूनों को ताक पर रख कर हो रही है। फ्लाई एश परिवहन से सड़कों पर उड़ने वाली धूल से सड़क पर चलना दूभर हो गया है। ओवरलोडिंग फ्लाई ऐश परिवहन से सड़क खराब हो रहा है। जब कोई हादसा होता है, तो पुलिस सख्ती दिखाती है। बाद में सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर चलने लगता है। फ्लाई ऐश लेकर बेतरतीब ट्रांसपौर्टिंग से आए दिन हादसे होते रहते है। मुआवजे के मरहम से काम चलने वाला नही है बल्कि ओवरलोडिंग और अनियंत्रित परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाना जरूरी है। तभी ऐसे हादसे रूक सकते है।
मौके पर मौजूद इंटक नेता धनंजय यादव उर्फ भोला यादव ने आरोप लगाया कि खैरा, बड़ेम ओपी और नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस फ्लाई एश की ओवरलोडिंग के एवज में वाहनों से एंट्री लेती है। एंट्री का यह खेल बंद होना चाहिए। करीब दो घंटे से अधिक समय से सड़क जाम है।
मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम को खत्म करवाया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 12 2024, 18:12