*आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील के 24 जरूरत मंदो को मिला आवासीय भूमि, खुशी से झूमे लोग*
निजामाबाद आजमगढ़।नये वर्ष में उपजिलाधिकारी ने गरीबों के आंसू पोंछे। वैसे तो उपजिलाधिकारी अपनी कार्य शैली से आम लोगों के दिलों में अपना स्थान बना चुके हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे मिल अपनी बात कह सकता है।
बीबीपुर गांव में 24 गरीबों के आवासीय भूमि आवंटन हेतु पत्रावली काफी लम्बे समय से लम्बित थीं। पत्रावली तैयार होने के बाद भी स्वीकृति नहीं हो पा रही थी।जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने आवासीय भूमि की स्वीकृति प्रदान कर दी। इस तरह से उपजिलाधिकारी संत रंजन द्वारा जरूरतमंद अनुसूचित जाति के 24 लाभार्थियों को नए वर्ष का तोहफा दिया गया।
उन्होंने ने आवास बनाने हेतु भूमि का आवंटन किया। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर में पिछले 30 वर्षों से किसी परिवार को आवासीय भूमि का लाभ नहीं प्राप्त हुआ था। जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने पूर्व में भूमि प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकृत कर 24 परिवारों के घर खुशियां लाने का काम किया। लाभार्थियों में कुल 17 महिला है ।
जिनमे सरोज , चंद्रकला , अनीता, चनमति, लक्ष्मी ,कलावती ,राधिका ,उषा सुशीला, सुभावती आदि हैं। इस प्रकार आधी आबादी को समाज में आगे बढ़ाने तथा उन्हें प्रेरित करने व उनका सम्मान बढ़ाने का काम उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया है। आवासीय भूमि पाकर लोग काफी खुश हैं।
उप जिलाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंदों को मिले।हर लोगों के पास अपना छत हों। ताकि वे सम्मान से जी सकें। आवासीय भूमि के आभाव में लोग अपना घर नहीं बना पाते हैं। भूमि मिल जाने से उन्हें काफी सहूलियत होगी।
Jan 12 2024, 10:57