*आजमगढ़ - बीबीपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन*
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर विकास खण्ड के बीबीपुर गांव स्थित एक विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजवादी विचारक बाबू विश्राम राय की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा निदेशक ने निदेशक मां सरस्वती व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विश्राम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण करके किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार राय ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
वाराणसी से आई कवित्री पूनम श्रीवास्तव ने "पग तलें वसा लें रे जननी, मां सरस्वती के बंदना सुनाकर कवि सम्मेलन का आगाज किया।
ताज आजमी ने "कारगिल हों या हिमालय की सामने की चोटी,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही, सुनाकर वाह वाही लूटी।
आयुष तिवारी ने "धरा पर रह गयी वीरों के गौरव गान की गूंजें,यू पीढ़ी लड़गी जब वतन के शान के खातिर,सुनाई देगी जिन्दाबाद हिन्दुस्तान की गूंजें। सुनाकर लोगों को देश प्रेम से वोत प्रोत कर दिया।
बाराबंकी से आये प्रमोद पंकज ने " कभी हम गुन गुनाते हैं,कभी आंसू बहाते हैं। तुम्हारे याद के गुजरे पल याद आते हैं,विराजो मंच पर आकर विश्राम राय, तुम्हारे याद में साहित्य की गंगा बहाते हैं। सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।लोग अपने को रोक नहीं पाये और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। पूनम तिवारी ने भी श्रृंगार रस की रचनाएं सुनाई।
कवि सम्मेलन का संचालन संजय कुमार पांडे द्वारा किया।
इस मौके पर प्रोफेसर प्रशांत राय , हरिओम, अखिलेश सिंह ,आनंद राय, सुनील राय , भाजपा तहबरपुुुुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज,अजय राय, प्रेम कुमार राय जी सतीश कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 12 2024, 10:55