सूर्य क्लिनिक के द्वारा शिविर लगाकर 16 महिलाओं को बंध्याकारण का किया गया सफल ऑपरेशन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह के हरेक गुरुवार को सूर्यक्लिनिक के मध्यम से शिविर लगाकर बंध्याकरण का ऑपरेशन किया जाता है।

हरेक बार की भाती इस गुरुवार को बंध्याकरण को लेकर शिविर लगाया गया।चिकित्सक नीरू कुमार, आशा कुमारी, वाल्मीकि पाण्डे ने बताया की इस गुरुवार 19 महिलाओं ने बंध्याकरण के लिए फॉर्म भरा था।

जिसमे हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, शुगर, प्रिग्नांसी, यूरिन सहित अन्य जांच के बाद सोलह महिलाओं ऑपरेशन के योग पाए गए।जिसमे सभी महिलाओं को बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस प्रखंड प्रमुख पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज : प्रमुख व उप प्रमुख अपने कुर्सी बचाने में रहें कामयाब

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान एवं उप प्रमुख मंजू देवी के विरुद्ध पांच पंचायत समिति सदस्य के द्वारा दो जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।

प्रमुख एवं उप प्रमुख के कुर्सी बरकरार रही। प्रवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य की मौजूदगी में प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति बैठक में नही हो सकी।बैठक के कुल 13 पंचायत समिति सदस्य से मात्र दो तीन सदस्यों ने हो अपना उपस्थिति दर्ज कराई।

इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव पुनः खारिज हो गया। बैठक में प्रमुख लड्डन खान, वीरेंद्र यादव, मंजू देवी, बाबर अली उपस्थित थें। बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया की कोरम के अभाव में अविश्वास पर बहस नही हो सकी।प्रमुख लड्डन खान एवं उपप्रमुख मंजू देवी के समर्थको ने बाहर निकलते पुष्प के हार पहनाकर स्वागत किया साथ ही प्रमुख लड्डन खान जिंदाबाद के बारे से पूरा प्रखंड गूंज उठी।

वहीं, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने कहा की मैं जिस तरह से दो वर्ष में अपने ईमानदारी से काम किया उसी तरह आगे भी अपने ईमानदारी एवं लगन से काम करूंगा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में भगवान श्रीराम के निकली गई भव्य शोभ यात्रा, जय श्रीराम के नारे से गूंजा प्रखंड क्षेत्र

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ शोभ यात्रा निकाली गई।

शोभ यात्रा आमस के चंडीस्थान हनुमान मंदिर से हनुमान चालीसा के साथ निकली गई जो करमाइन, अकौना, हमजापुर, सांव, आमस, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ के रास्ते नारायणपुर मोड़ पहुंची।

रेगानिया मोड़ के पास छात्रा मिंशु, रूनी, आकृति, प्रीति, ब्यूटी, पायल, श्वेता, काजल, अंजली, रुपा आदि के द्वारा श्रद्धालुओं को फूल से स्वागत किया गया। साथ ही भगवान श्रीराम और सीता माता व लक्ष्मण की आरती उतारी।इसके अलावा शोभ यात्रा का दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया।

वहीं, यात्रा में सामिल सैंकड़ो श्रद्धालुओं से श्रीराम के नारे से पूरा प्रखंड गूंजता रहा। हाथ महावीर के झंडे लिए युवाओं बहुत उत्साहित दिखें। इस आयोजन के संयोजक आशीष पाठक, शेखर चौरसिया, रौशन गुप्ता, अजीत मिश्रा, संतोष गुप्ता, कौलेश सिंह, सुनील सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, कमलनयन सिंह सहित अन्य भक्तों ने 22 जनवरी को मदीरों में पूजा पाठ करने एवं अपने घरों में दीप जलाने की अपील किया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ और जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से की बैठक, दिए यह जरुरी निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए बताया कि 15 जनवरी से 22 जनवरी तक बिहार के सभी जिलों के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराना है साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है और कभी-कभी उन योजनाओं को लाभ लेने से वंचित भी रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जाए। 

यह कार्यक्रम जनसंवाद कार्यक्रम के तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा संवाद में महत्वपूर्ण योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सर्विसेज प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य जितने भी विभागों के छात्र-छात्राओं से संबंधित योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अभिभावकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जानकारी देंगे ताकि सभी लोग उन योजनाओं से लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग इत्यादि भी अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की कई सारे कल्याणकारी योजनाएं अन्य राज्यों के मुकाबले इस राज्य में संचालित हैं। हाल के महीना में कई सकारात्मक परिवर्तन भी देखा गया है। गया जिले में 385 उच्च विद्यालय संचालित है। उन सभी विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। 

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित विद्यालयों के बड़े हॉल को चिन्हित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से पर्याप्त कुर्सी, टेबल, पानी की व्यवस्था, माइक सिस्टम इत्यादि सभी आवश्यक व्यवस्था करवाई जाएगी। प्रत्येक विद्यालय में रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। उक्त विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का वीडियो भी दिखाए जाएंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त, विष्णुपद में दर्शन के बाद करेंगे अपने पितरों का पिंडदान

गया : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अभिनेता संजय दत्त विष्णुपद मंदिर के लिए रवाना हुए हैं। जहां वह अपने पितरों का पिंडदान करेंगे।

उसके बाद अभिनेता संजय दत्त महाबोधि मंदिर जाएंगे, जहां भगवान बुद्ध का दर्शन और बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाएंगे। गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अभिनेता संजय दत्त को पहुंचने पर गया पुलिस के द्वारा सुरक्षा की पूरी तैनाती की गई थी।

इस दौरान अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि अपने पितरों का मोक्ष की प्राप्ति के लिए गया आए हैं और पिंडदान करेंगे। वही, संजय दत्त की आगमन को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में मवेशी से लदी डीएमसी ट्रक पलटने से 9 जानवर की हुई मौत, कई अन्य घायल

गया : जिले के इमामगंज थाना से महज 700 मीटर दूर मल्हारी मोड़ के निकट डुमरिया से इमामगंज आने के दौरान मवेशी लदा एक डीएमसी ट्रक पलट गया। जिसमें करीब दो दर्जन मवेशी लोड थे। जिसमें 9 मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें 7 मवेशी जख्मी हुए हैं। जो सड़क किनारे खड़े थे। 

जानकारी के अनुसार जिले के इमामगंज विधानसभा की सीमा झारखण्ड राज्य के पलामू और चतरा ज़िला से लगती है। जिसका तस्कर आसानी से अवैध चीजों का रात के अंधेरे में तस्करी करते हैं। जैसे अफीम, लकड़ी, महुआ, शराब एवं मवेशी आदि। जिसका परिणाम बीते बुधवार यानी 10 जनवरी 2024 की रात कह रही है।

किस तरह से जानवर को ट्रक में भरकर तस्करी किया जाता है। गोपनीय सूत्र बताते हैं कि यह सब बिना थाना की मिली भगत से संभव नहीं है और यह सब स्थानिय तस्कर की वजह से ही हो रहा है। जिसका इससे पहले भी रानीगंज से मवेशी तस्करी के साथ वीडियो वाइरल हुआ था। साथ में अवैध नर्सिंग होम संचालन भी तस्करी में जेल जा चुका है। फिर भी स्थानिय थाना हरकत में नहीं आ रही है।

गया से मनीष कुमार

पुलिस लाइन में जिम का एसएसपी ने किया उद्घाटन, अब पुलिसकर्मी रहेंगे तंदुरुस्त

गया : जिले के पुलिसकर्मी अब तंदुरुस्त रहेंगे. गया पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बुधवार को किया गया. पुलिसकर्मियों के स्वस्थ्य रहने के मकसद से इस जिन की व्यवस्था की गई है. 

वहीं, गया पुलिस की 50 स्पेशल प्रोटेक्शन टीम भी तैयार की जाएगी, जो वीआईपी और खास महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाएगी.

पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत

पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है. पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. 

कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला का की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

वहीं, 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

गया से मनीष कुमार

पुलिस लाइन में जिम का एसएसपी ने किया उद्घाटन, अब पुलिसकर्मी रहेंगे तंदुरुस्त

गया : जिले के पुलिसकर्मी अब तंदुरुस्त रहेंगे. गया पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बुधवार को किया गया. पुलिसकर्मियों के स्वस्थ्य रहने के मकसद से इस जिन की व्यवस्था की गई है. 

वहीं, गया पुलिस की 50 स्पेशल प्रोटेक्शन टीम भी तैयार की जाएगी, जो वीआईपी और खास महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाएगी.

पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत

पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है. पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. 

कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला का की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

वहीं, 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

गया से मनीष कुमार

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार : SSP ने किये खुलासा

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बुटा पासवान उर्फ प्रदीप पासवान है जो चंदौती थाना क्षेत्र के ग्राम छोटकी नवादा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी 2022 को वादी अखिलेश चौधरी के द्वारा मुफस्सिल थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि इनका पुत्र बाल कटवाने के लिए सैलून में मानपुर रेलवे लाइन सोनार टोली के पास गया हुआ था। इस समय बुटा पासवान उर्फ प्रदीप पासवान और उनके साथ रहे अन्य सहयोगियों के द्वारा इनका पुत्र को मानपुर नदी किनारे ले जाकर हथियार एवं लाठी डंडा से बुरी तरह से मारपीट की घटना की गई थी और इस दौरान इनका पुत्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 18/22 दर्ज की गई और मामले की अनुसंधान की जा रही थी। इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था और विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर हथियार से मारपीट कर हत्या करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी सिविल लाइन थाना क्षेत्र से की गई है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, इस कांड में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गया पुलिस ने अपहृता के साथ एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार : बहला-फुसलाकर भाग लेने का आरोप

गया। बिहार के गया में बांके बाजार थाना की पुलिस ने अपहृता के साथ एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता राहुल भुईया है जो बांके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा ग्राम का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया की बांके बाजार थाना में के लिखित आवेदन दिया गया था कि उनकी पुत्री घर से बाहर गई थी जो काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटी, जिसके बाद काफी खोजबीन करने पर मालूम हुआ कि राहुल भुईया द्वारा उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भाग गया है।

जिसके बाद थाना में कांड संख्या 07/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी और अपहृता की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।