डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार सृजन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत इन कार्यक्रमों की हुई
औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार सृजन की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना (PMFME) की बैंकवार एवं शाखावार समीक्षा की गई|
सर्वप्रथम जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मौ० अफ्फान ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों का स्वागत किया। जिला पदाधिकारी महोदय ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन करने हेतु ऋण स्वीकृती एवं भुगतान में दिलचस्पी नहीं लेने वाले बैंक कर्मियों को फटकार लगाई एवं सभी बैंको को लक्ष्य के अनुरूप 15 जनवरी तक स्वीकृती एवं 31 जनवरी तक शत प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया.I
महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत (PMEGP) जिले के 342 के लक्ष्य के विरुद्ध 287 आवेदन की स्वीकृती हो चुकी है एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना (PMFME) अन्तर्गत जिले के 222 के लक्ष्य के विरूद्ध 148 आवेदन की स्वीकृती हो चुकी है। जिला पदाधिकारी ने उद्योग विभाग के उद्योग विस्तार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन शाखाओं में कम आवेदन है या नहीं है उन शाखाओं में आवेदन भेजना सुनिश्चित करें एवं बैंक और लाभार्थी के बीच जो भी समस्या आ रही है उसका निदान करें।
जिला पदाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक उपेन्द्र चतुर्वेदी को निदेश दिया कि बैंको से समन्वय स्थापित कर स्वीकृति के बाद भुगतान में आ रही समस्या का तुरन्त निदान करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि की अनुपस्थिती पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं सराहनीय कार्य करने वाले बैंको के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गई। अंत में महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 11 2024, 20:04