औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टॉप-10 मे शामिल 25 हजार के इनामी भीमा को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 अपराधियों में 8वें नंबर के 25 हजार के इनामी क्रिमिनल को पुलिस ने अपराधकर्मी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव को गिरफ्तार किया हैं।
भीमा की गिरफ्तारी गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा से की गई है। गिरफ्तार अपराधी उपहारा थाना के डड़वां गांव का निवासी है।
बड़ी घटना को अंजाम देने गोह आया था भीमा-
औरंगाबाद एसपी स्वपना गौतम मेश्राम ने प्रेसवार्ता में बताया कि तकनीकी स्त्रोतों से सूचना मिली कि जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधकर्मियों में आठवें नंबर का अपराधी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोह थाना क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना पर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुए भीमा यादव को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
उन्होने बताया कि भीमा औरंगाबाद एवं गया जिले के क्रमश: 4 कांडों में संलिप्त एवं 3 कांडों में वांछित था। कहा कि भीमा की गिरफ्तारी में सहयोग और सूचना देने पर मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने 25 हजार के ईनाम की घोषणा कर रखी थी।
आपराधिक इतिहास-
गिरफ्तार ईनामी अपराधी पर
उपहारा थाना में भादंवि की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत कांड संख्या-37/17, उपहारा थाना में ही भादंवि की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 353 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत कांड संख्या 38/17, उपहारा थाना में ही भादंवि की धारा 302/34 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत कांड संख्या- 34/19, गया जिले के कोच थाना में भादंवि की धारा 302/120(बी) एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत कांड संख्या-104/21 दर्ज है।
इन सात अपराधियों को पहले गिरफ्तार कर पुलिस ने भेज दिया है जेल-
इसके पहले पुलिस 27 मामलों में वांछित तीन लाख के ईनामी नक्सली नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान जी, 30 मामलों में वांछित तीन लाख के ईनामी नक्सली राजेन्द्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ ब्रेक, 10 कांडों में वांछित तीन लाख के ईनामी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, 21 कांडों में वांछित तीन लाख के ईनामी नक्सली संजय यादव उर्फ गोदराई, 21 कांडों में वांछित तीन लाख के ईनामी नक्सली राजेन्द्र सिंह, 6 कांडों में वांछित 25 हजार के ईनामी अपराधी
गुप्तेश्वर पासवान उर्फ बूढ़ा पासवान, 10 कांडों में वांछित 25 हजार के ईनामी अपराधी बुल्ली चौहान उर्फ सुदीन नोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वही 4 कांडों में वांछित 25 हजार के ईनामी अपराधी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा नवें नंबर पर एक मामले में वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी उत्तम कुमार एवं 10वें नंबर पर एक मामले में वांछित 15 हजार के इनामी अपराधी
राहुल कुमार की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस इन दोनो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस की टीम में ये रहे शामिल-
भीमा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में , जिला आसूचना इकाई के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रामइकबाल यादव, गोह थाना के सिपाही मुन्ना कुमार साह, देशराज मिश्र, अनिकेत कुमार, राहुल कुमार, भवेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार, आनन्द राज, होमगार्ड के जवान रौशन कुमार सिंह एवं एवं अन्य शामिल रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 11 2024, 19:43