*आजमगढ़ : हुसामपुर बड़ागाँव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, शासन की योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी*
निजामाबादआजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत हुसामपुर बड़ागाँव में आज को दोपहर लगभग एक बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची । वही अधिकारियों ने चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि विपिन सिंह ब्लॉक प्रमुख रानी कि सराय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को सरकार द्वारा नित नई तकनीक के प्रयोग से किसानों के खेतों में पैदावार दोगुनी हो रहा जहां किसानों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करके गांव में लोगों को नई तकनीक के बारे में नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं ।
जिससे कम समय व कम लागत में फसलों का अच्छा पैदावार की जा सकती है । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में लग रही चौपाल से सरकारी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उक्त अवसर पर लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और वंचितों का पंजीकरण किया गया और शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, सहित आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रवीण सिंह ने किया और संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने इस अवसर पर दिनेश चंद्र मिश्र अमरेज कुमार रमेश मिश्र प्रवीण उपाध्याय रंजीत चौहान वीरेन्द्र चौहान मिठाई लाल गौड़ आदि लोग उपस्थित थे अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रधान वीरेन्द्र चौहान ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Jan 11 2024, 10:07