*आजमगढ़:ट्रेन के इंजन में फंसकर अधेड़ की मौत, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक फंसा रहा शव*
फूलपुर(आजमगढ़)। मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे डायवर्टेड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसकर अधेड़ की मौत हो गयी। अधेड़ फूलपुर बाजार से घर जा रहा था। बंद क्रासिंग को पार करने अधेड़ को भारी पड़ गया। खोरासन रोड से दीदारगंज रोड अंबारी तक घसीटता रहा।
मैनुद्दीन 75 पुत्र रफी निवासी टेऊँगा कोतवाली फूलपुर किसी काम से फूलपुर गए थे। इस बीच डायवर्टेड ट्रेन गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस के लिए खोरासन रोड की क्रासिंग बंद थी। बंद क्रासिंग को पार करने लगे। इस दौरान मैनुद्दीन ट्रेन के इंजन में फंस गए।
ट्रेन उन्हें घसीटते हुए दीदारगंज रोड अंबारी तक ले आयी। परिजनों को सूचना मिली। परिजन एंबुलेंस लेकर अंबारी आए। खुद ट्रेन के इंजन से शव को अलग किए और अपने साथ ले गए। दीदारगंज रोड अंबारी पर ट्रेन 42 मिनट तक खड़ी रही।
मैनुद्दीन अपने पीछे 3 पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। सभी की शादी हो गयी है। ट्रेन में 7 किमी तक एक जिंदगी घसीटते हुए दुनिया को अलविदा कह गयी। रास्ते में लोग ट्रेन में फंसी शव को देखकर आवाज भी लगाते रहे।
लेकिन ट्रेन दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर आकर ही रुकी। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि यह डायवर्टेड ट्रेन थी। ट्रेन लगभग 42 मिनट तक दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
Jan 09 2024, 21:41