सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति ने देव में बैठक कर सामूहिक विवाह के लिए गठित की उपसमिति, पारंपरिक रीति रिवाज़ से सूर्यकुंड से देव किला तक निकलेगी दुल
औरंगाबाद - सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति, देव की स्थानीय पर्यटन विकास केंद्र में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से देव में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए उप समिति गठित की गई। अध्यक्ष पद पर अभिनेश सिंह, सचिव के लिए समाजसेवी शक्ति मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश राणा, कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी औऱ संयोजक देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल चुने गए। समाजसेवी आलोक सिंह, पत्रकार धीरज पांडेय, रविकांत पाठक, मदन मिश्रा, उमाकांत सिंह क़ो कार्यसमिति में शामिल किया गया।
सामूहिक विवाह में नव दंपती को मिलेगी ये सामग्रिया-
नव दंपती को समिति की ओर पलंग, मैट्रेस, कुर्सी, तकिया, बर्तन सेट, सिलाई मशीन, आलमीरा, पायल, बिछिया, नथिया, श्रृंगार सेट, शेरवानी, लहंगा, अपर्णा, शाल एवं अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे।
यह होगी वैवाहिक व्यवस्था-
इस दौरान लड़की, लड़का पक्ष के ठहरने के लिए अलग अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी। वर पक्ष औऱ कन्या पक्ष से आए हुए लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया जाएगा। कन्या का केंद्र की पुष्पांजलि देवी की नारी शक्ति के ब्यूटीशियन द्वारा मेकअप कराया जाएगा
इन्हें मिल सकेगा लाभ-
देव पर्यटन विकास केंद्र प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, तलाकशुदा सभी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ जिले के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय अति नगन्य हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक हो। विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो को प्राथमिकता भी दी जाएगी।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या और वर की पासपोर्ट साइज की फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों का जन्म प्रमाण पत्र, वधु का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आवेदन करने वाले परिवार क़ो देव पर्यटन विकास केंद्र द्वारा बनाये गये फॉर्म क़ो भरना होगा।
कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने में ये रहे शामिल-
बैठक में देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह, लक्षमण गुप्ता कंचनदेव सिंह, दीपक गुप्ता, पुष्पांजलि सिंह, शशि मालाकार, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, उमाकांत सिंह, आपीश्वर सिंह चंद्रवंशी, रविरंजन प्रकाश, शिवम् गुप्ता, रोशन प्यारे, तरुण सिन्हा, पिंटू साहिल, अभिनेश सिंह, अमरेश राणा, आपीश्वर सिंह, उदय सिंह, सुनील प्रताप, गुलशन सिंह, बिनोद चौधरी, रणधीर चंद्रवंशी, दीनदयाल विश्वकर्मा, समीर मिश्रा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों नें प्रस्ताव दिया कि विवाह में जयमाला व सूर्यकुंड तालाब से देव किला तक पारम्परिक सिंघा बाजा के साथ बारात निकाला जाएगा।सामूहिक विवाह के लिए प्रोत्साहित कर 11 जोड़ों क़ो लाने वाले समाजसेवियों क़ो औऱ पत्रकार बंधुओं क़ो सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि 16 फ़रवरी क़ो देव सूर्यनारायण रथ यात्रा 17, 18 फ़रवरी क़ो महाआरती सह प्रसाद वितरण, 19 फ़रवरी को आदर्श सामूहिक विवाह, 20 फ़रवरी क़ो भगवान भाष्कर की मूर्ति का विसर्जन होगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 09 2024, 20:46