औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं मे दिख रहा गजब का उत्साह
औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही बाकी है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर देश की तमाम छोटी- बड़ी राजनीतिक पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है।
इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के बड़े चेहरे का बिहार दौरा होने जा रहा है। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार के बेतिया का दौरा कर सकते हैं।
फरवरी माह के प्रारंभ में ही चुनावी शोर होना तय है। वैसे सूत्रों से पता चला है कि अप्रैल और मई माह में लोकसभा का चुनाव कराया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले चरण के बिहार दौरे में औरंगाबाद जिले में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
हालांकि, अभी तिथि का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। संभावना है कि जनवरी माह के अंत में या फरवरी माह के प्रारंभ में प्रधानमंत्री औरंगाबाद पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि 15 जनवरी से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे की शुरुआत बेतिया से करेंगे। एक और बात यह है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर औरंगाबाद भाजपा में उत्साह का माहौल चरम पर पहुंच चुका है। यूं कहे कि लगभग इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। सभा स्थल के चयन को लेकर भाग दौड़ भी शुरू हो चुका है।
बताते चले कि चित्तौड़ गढ़ के नाम से मशहूर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट रही है। वर्तमान में सुशील कुमार सिंह भाजना से ही सांसद हैं, वैसे विधान परिषद पर भी भाजपा का ही कब्जा है और दिलीप कुमार सिंह विधान पार्षद हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 09 2024, 17:43