*नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह का गर्मजोशी से स्वागत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। भाजपा शीर्ष नेतृत्व गोरखपुर द्वारा

दीदारगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर दोबारा अजय सिंह को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सोमवार को दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी मैरेज हाल में एक कार्यक्रम के तहत नव नियुक्त अध्यक्ष अजय सिंह का पार्टी कार्य कर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाईयों का लगा तांता। अपनें स्वागत से अभीभूत अजय सिंह ने कहा कि हम पार्टी शीर्ष नेतृत्व का कोटि कोटि आभार ब्यक्त करते हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने मेरे उपर विश्वास जताया है हम पार्टी नीतियों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचानें का कार्य करेंगे तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज, सुनील दूबे मंडल उपाध्यक्ष, मनीष सिंह, जनार्दन निषाद, सत्येंद्र चौहान, जितेंद्र सिंह, अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला, सुबास गुप्ता, अजीत गौतम, रतनेश सिंह, राम नरायन पाल, विकास सिंह, प्रेमचंद पाल, शिव प्रसाद गुप्ता, अनिल मिश्रा, मोनू मिश्र ,इंद्र कुमार विश्वकर्मा, केसरी गुप्ता, हृदय गुप्ता, परशुराम मौर्या,गुड्डू राजभर, पिंटो सिंह, विजय मिश्रा, लालमन राजभर, शंकर प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

*डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में बांटा गया पूजित अक्षत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज की दीदारगंज बाजार में सोमवार को सायं अयोध्या में पूजित अक्षत का भाजपा नेता डा0कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा एवम भाजपा मंडल दीदारगंज के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर गृहस्वामियों को अक्षत वितरण कर उन्हें 22जनवरी को जब अयोध्या में बनें भगवान श्री राम के दिब्य भब्य नव निर्मित मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठान होगी उस दिन अपने-अपने घर पर दीपावली मनाने को कहा ।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल, सुनील दूबे मंडल भाजपा उपाध्यक्ष, मनीष सिंह, जिलेदार मौर्य, मोनू मिश्र, मनोज गुप्ता, सुबास गुप्ता, केसरी गुप्ता,अजीत गौतम मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा,जनार्दन निषाद, शिवानंद यादव, अनिल मिश्रा ,इंद्र कुमार विश्वकर्मा, शिव प्रसाद, रतनेश सिंह, विकास सिंह, राम प्रताप चौहान, प्रदीप विश्वकर्मा,प्रेमचंद पाल, मुन्ना चौहान, हरिराम निषाद,सत्येंद्र चौहान राम नरायन पालआदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़:चमावां में मॉडल शाप का बीडीओ ने किया उद्घाटन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। शासन के निर्देशानुसार जनपद में 75 उचित दर की दुकान मॉडल शाप के रूप में विकशित होनी थी। जिसमें फुलपुर ब्लाक के तीन ग्राम पंचायत में मॉडल शाप की दुकान बनाने की स्वीकृत मिली थी। ग्राम पंचायत वैसाडीह, चकिया चक मुर्तुजा, और चमावा का चयन हुआ।

जिसमे ग्राम पंचायत चमावा में शासन की मंशानुसार मॉडल शाप दुकान का मानक के अनुसार निर्माण पूर्ण हुआ। जिसका खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी व पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मॉडल शाप अन्नपूर्णा भवन से ग्रामीणों को उचित दर पर खाद्यान सहित जनसेवा केन्द्र की सुविधा सहित पांच किलो की एलपीजी गैस का भी बितरण किया जाएगा।

शहरों की तर्ज पर अब गांवों में उचित दर की दुकान से ग्रामीणों को सारी सुविधा दी जाएगी। ग्राम पंचायत चमावा में मॉडल शाप उदघाटन के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति सहित ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रधान महताब अहमद, कोटेदार सबिता कुमारी, ज्योत्सना, पंचायत सहायक अवधेश कुमार, सफाईकर्मी आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण में माहुल को मिला पहला स्थान*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत को 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण के दौरान आजमगढ़ मण्डल में माहुल नगर पंचायत को पहला स्थान मिला है ।

माहुल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य के नेतृत्व में माहुल नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के प्रमाणीकरण में जीएफसी रेटिंग में वन स्टार पाया है । बताते चले कि स्वच्छता अभियान के तहत होने वाली साफ सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबन्धन को लेकर भारत सरकार के द्वारा चयनित क्वलिटी काउंसिंग ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे किया जाता है ।

इसमे अच्छा कार्य करने वाले नगर पंचायतों को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रमाणीकरण जाता है । यही प्रमाणीकरण नम्बर स्वच्छता सर्वेक्षण में दिए जाते हैं । माहुल नगर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य का कहना है नगर को स्वच्छ बनाना हर कर्मचारी के अलावा सभी नगरवासियों की होती है । जिसमे जागरूकता जरूरी है । माहुल नगरवासियों के सहयोग से ही यह माहुल को पहला स्थान मिला है ।

*आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से रात गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

निहार नन्दन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर द्वारा दाखिला तहरीर और जिला अधिकारी द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर एक जनवरी को थाना फूलपुर में गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 बनाम के तहत सूरज सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी सराय मोहन थाना बरदह एवं अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को पंजीकृत किया था।

जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना पवई आजमगढ़ द्वारा की जा रही है । सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया।

*आजमगढ़:- डीहपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई देश की प्रथम महिला शिक्षिका की जयंती*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।

सोमवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम

अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं

महामंत्री घनशयाम तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण पांडेय को शपथ दिलायी गयी ।

वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि लखनऊ से मधुलिका यादव का लोगों ने स्वागत किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । दीवानी आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ,मार्टीनगंज अध्यक्ष अवनीश सिंह , निजामाबाद अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी इस अवसर पर निवर्तमान लाल चंद यादव , पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद ,अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया ।

*आजमगढ़ :फूलपुर तहसील बार के अध्यक्ष और महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ पद*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।

सोमवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम

अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं

महामंत्री घनशयाम तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण पांडेय को शपथ दिलायी गयी ।

वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि लखनऊ से मधुलिका यादव का लोगों ने स्वागत किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । दीवानी आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ,मार्टीनगंज अध्यक्ष अवनीश सिंह , निजामाबाद अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी इस अवसर पर निवर्तमान लाल चंद यादव , पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद ,अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया ।

*आजमगढ़ :बनकट गांव में अराजक तत्वों ने खंडित की अम्बेडकर प्रतिमा, प्रशासन ने लगाई नई प्रतिमा*

कृष्ण मोहन उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़ )। तहबरपुुुुर थाने के बनकट गांव में अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह अम्बेडकर प्रतिमा खंडित किये जाने की खबर सुनते ही भीड़ इकट्ठा हो गयी। प्रशासन ने नई प्रतिमा लगाई।

तहबरपुुुुर थाने के बनकट गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने बनकट गांव में लगी अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। सोमवार की सुबह जब प्रतिमा खंडित किये जाने की खबर चलीं तो भीड़ जुट गई। और लोग आक्रोशित हो उठे।

घटना की सूचना मिलते ही निजामाबाद के नायाब तहसीलदार व तहबरपुुुुर थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गयी। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। और प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाई।

घटना स्थल पर पूर्व सांसद डा0 बलिराम , चेतई राम एडोकेट , ओमकार शास्त्री ,बिनोद चौहान, राम पूजन, सागर , ध्यान चन्द गौतम, डा0 बाबूराम, कमलेश, मनोज कुमार, नन्हकू प्रसाद, रबिन्दर कुमार भारती, हरिश्चन्द्र, संजय भारतीय , सहित दर्जनों बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*आजमगढ़:- लखनऊ में कार से हुई सड़क दुर्घटना में डॉ अजय की मौत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के पूरा शिवरामपुर निवासी लखनऊ में डॉक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अभी शव घर पर नहीं पहुँचा है।

डॉ अजय कुमार भारती 32 पुत्र नंदलाल भारती निवासी पूरा शिवरामपुर पवई थाना पवई लखनऊ में डॉक्टर थे। रात में 11 बजे कार से चार लोग कहीं जा रहे थे। इस बीच किसी वाहन की चपेट में आ गए। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गयी। दूसरा व्यक्ति जौनपर जनपद के निवासी था। बाकी दो लोगों की जानकारी नहीं है।

डॉ अजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। सबसे छोटा भाई पवन भारती पीसीएस है। वहीं बीच वाला भाई पवन भारती भारत पेट्रिलियम में जॉब करता है। माता इमिरती देवी और पत्नी सबिता का बुरा हाल है। उनके पास 4 साल का एक बेटा है।

*आजमगढ़:- किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। दिसंबर माह में लड़की को भगाने वाले आरोपित को पवई पुलिस ने रैदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओ में चालान कर दिया है।

विगत 28 दिसंबर को पवई थाने पर शिकायत की गई थी कि सूरज पुत्र शिवचरन चमार निवासी दोस्तपुर थाना पवई लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया। उसके परिवार वालों से पूछने पर उसके परिवार वालों द्वारा गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी।

जिसके सम्बन्ध में सूरज पुत्र शिववचन , सूरज का पिता शिववचन, सूरज की माता आशा देवी , भाई सन्दीप एवं भाई सन्तोष पुत्रगण शिववचन समस्त निवासी दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। रविवार को उ0नि0 बद्रीनाथ मौर्या मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज पुत्र शिववचन चमार निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ को रैदा मोड़ से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 ब्रदीनाथ मौर्या, का0 अनुपम यादव थाना पवई जनपद आजमगढ़ रहे।