*फीता काटकर मैच का किया शुभारंभ*

बलरामपुर। तुलसीपुर नाक आउट चैलेंज कप सीजन 3 का भव्य उद्घाटन 8 जनवरी सुबह 11 बजे स्वतंत्र भारत खेल मैदान में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि अदनान फिरोज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और सीएमएस तुलसीपुर के प्रिंसिपल एबी गुप्ता ने फीता काट के मैच का उदघाटन किया साथ ही एक बाल खेल कर शुरूआत की।

इस टूनार्मेंट के आयोजक सरफराज शाह, रेहान शाह, तौहीद अहमद और अध्यक्ष रुद्रांश पांडेय और जफर मोहमदी और नदीम वसी खान, सलमान शाह और तुलसीपुर के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

*उत्तर प्रदेश एक्सरे तकनीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी त्रिपाठी एंव सचिव युगुल किशोर बनें*

बलरामपुर। उ०प्र०एक्सरे तकनीशियन एसोसिएशन जनपदीय कार्यकारिणी बलरामपुर का द्विवार्षिक चुनाव प्रांतीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला महिला चिकित्सालय गोंडा के सभागार मे,चुनाव पर्यवेक्षक डॉ.आदित्य वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा की देख रेख में निर्विरोध संपन्न हुआ।

जिसमें जी पी त्रिपाठी एक्सरे तकनीशियन संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर को अध्यक्ष,युगल किशोर,सचिव उपाध्यक्ष विनोद कुमार,संगठन मंत्री मनजीत चौधरी,कोषाध्यक्ष राम किशोर चौधरी को निर्वाचित किया गया।

*रेखा सिंह अध्यक्ष तथा महमूद बने सचिव*

बलरामपुर।डेन्टल एसोसिएशन बलरामपुर की नई कार्यकारिणी का गठन संगठन के सभी सदस्यों की सहमति से किया गया।

नई कार्यकारिणी में दंत चिकित्सक डाक्टर रेखा सिंह को अध्यक्ष, डा.मो.महमूद को सचिव तथा डाक्टर मोहित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया। वरिष्ठ डाक्टर आर.पी वर्मा,डा.के.बी तिवारी तथा डा.पवन गुप्ता ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संगठन में डाक्टर सौरभ सिंह,डा.शंकर सिंह,डा.अफजाल अहमद खान,डा.सीबी सिंह,डा.अताउल्ला खान,डा.ऋषिराज सिंह,डा.मो.सलीम,डा.रवि सिंह,डा.विशाल श्रीवास्तव,डा.मनीष सिंह,डा.एम.एल थारू,डा.शरद सिंह,डा.नवीन,डा.शशांक सिंह,डा.मसूद अहमद व डा.मनीष सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के सभी सदस्यों ने दंत चिकित्सको के अधिकारों के लिये हर संभव संघर्ष करने का संकल्प लिया।

*नए साल का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, विकास कार्यों में तेजी लाने का अधिकारी को निर्देश

बलरामपुर- अमजानमास की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नव वर्ष का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर में संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आमजनमानस की शिकायतो एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित कियें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे, जनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार- बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े।

उन्होंने कहा की कई बार छोटे-छोटे जमीनी विवाद लॉ एंड ऑर्डर में बड़े इश्यू बन जाते है, इसलिए अति सक्रियता के साथ कनूनगो एवं लेखपाल सभी विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करे। एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगो एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानों का तहसील के साथ बेहतर समन्वय हो।

डीएम ने कहा की नव वर्ष पर सभी अधिकारी नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ विकास कार्यों में तेजी लाए,अधूरे परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करे। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में 56 में 05 मामलों का निस्तारण किया गया जबकि तहसील तुलसीपुर में 22 मामलों में 04 का निस्तारण किया गया। वहीं तहसील उतरौला में 45 मामलों में 02 का निस्तारण किया गया।

*लोकसभा चुनाव-2024 से पहले निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक, प्रचार के लिए रेट-चार्ट की निर्धारित करने के निर्देश*

बलरामपुर- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, यूपी द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सन्दर्भ में निर्वाचन की घोषणा से पूर्व राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श कर राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली वस्तुओं के रेट-चार्ट की निर्धारित एवं अधिसूचित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अवस्थित 58-श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत दरों का निर्धारण किये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि गठित कमेटी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी कक्ष में 08 जनवरी, 2024 को अपराह्न 02ः00 बजे से बैठक आहूत की गयी है।

*डीएम ने बाढ़ से निपटने के लिए अभी से शुरू की तैयारी, आपदा न्यूनीकरण निधि से मनरेगा कन्वर्जन्स के तहत कार्य कराने को लेकर चर्चा*

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा बाढ़ जैसी विभीषिका से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आपदा न्यूनीकरण निधि से कार्य कराने को लेकर मनरेगा सेल, बाढ़ खण्ड, सिंचाई विभाग तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आने वाले समय में बाढ़ से होने वाले नुकसान तथा आपदाओं को कम करने के लिए मनरेगा कन्वर्जन्स के माध्यम से कार्य कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में चित्तौड़गढ़ बांध के अधिशाषी अभियंता द्वारा खैरमान जलाशय में सिल्ट सफाई तथा ड्रेन जो कि डायवर्ट हो गई है को जलाशय से जोड़ने के लिए मनरेगा से काम कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया। एक्सईएन द्वारा बताया गया कि सिल्ट सफाई हो जाने से जलाशय की क्षमता बढ़ेगी तथा बाढ़ का पानी जलाशय में भरने से बाढ़ की आपदा को कम करने में मदद मिलेगी। इस पर चर्चा में जिलाधिकारी द्वारा सहमति देते हुए निर्देश दिए गए कि विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।

बैठक में अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खण्ड-4 द्वारा साइफन बनाने का कार्य कराने, अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खण्ड-2 गोण्डा द्वारा नहरों में कटान के कार्य के कार्यों का रिस्टोरशन का कार्य कराने सहित कई आदि कार्यों के बारे में परिचर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि एमएलटीडी तटबंध बन जाने से बलरामपुर कस्बे को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। उन्होंने एक्सईएन बाढ़ खण्ड को निर्देश दिए कि एमएलटीडी तटबंध का प्रस्ताव स्वीकृत कराने के लिए शासन स्तर पर प्रभामिकता के आधार पर प्रभावी पैरवी करें। इसके साथ दुल्हिनपुर-सिरसिया होते हुए बिजलीपुर तक बनने वाली रिंग रोड के संरेखण के बारे में पीडब्लूडी एवं एनएच के अधिकारियों से वार्ता कर लें जिससे बनने वाले रिंग रोड का निर्माण इस प्रकार से कराया जाय जो कि बाढ़ को रोकने में सहायक साबित हो।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी ऐसे कार्य जो आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत मनरेगा कन्वर्जन्स से कराये जाने आवश्यक हों, उनका प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर लें जिससे बाढ़ आपदा से पहले न्यूनकीरण कार्यों को कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित जो भी कार्य हों, उनके लिए अभी से प्रभावी कार्यवाही प्रारम्भ कर दें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव मौर्य, पीडी सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, एक्सईएन बाढ़ खण्ड, एक्सईएन चित्तौडगढ़ बांध, एक्सईएन सरयू नहर खण्डों के अधिशाषी अभियंतागण तथा सभी विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रूपया 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है। सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को (4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन करना होगा) व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति/निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व परिवार रजिस्टर की नकल/राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170, 9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र नियमानुसार ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किये जायेंगे। जनपद के शिक्षित बेरोजगारों नवयुवक/नवयुवतियों से अपेक्षा है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

*डीएम ने किया राजनैतिक दलों के साथ किया ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण*

वेयरहाउस में सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित साफ- सफाई,सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा

बलरामपुर । डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट सुव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ पाया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव पर संतोषव्यक्त किया गया।

इस अवसर पर डीएम द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। सभी सीसीटीवी कैमरा संचालित पाया गया। इस दौरान उन्होंने साफसफाई,सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*‘विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें क्षेत्रवासी-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण’*

बलरामपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 22, 23, व 24 जनवरी, 2024 को विशेष लोक अदालत बावत एन0आई0 एक्ट अन्तर्गत धारा-138 के लम्बित वादों के निस्तारण हेतु प्रस्तावित है, जिसमें एन0आई0 एक्ट अन्तर्गत धारा-138 से सम्बन्धित वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि दिनांक 29, 30 व 31 जनवरी, 2024 को भी एक विशेष लोक अदालत बावत विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु प्रस्तावित है, जिसमें विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुये कहा कि दोनो विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।

*आखिरकार पिंजरे में फंस ही गया आदमखोर तेंदुआ,वन विभाग टीम ने अब ली राहत की सांस,6 बच्चों को मौत के घाट उतार चुका था*

बलरामपुर। जिले में वन विभाग के अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। जिले के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के वरहवा रेंज के लालनगर, वेलवा,धर्मपुर सहित दर्जनों गांवो मे आदमखोर तेंदुए का तांडव के बीच दहशत बना हुआ था।

आदमखोर तेंदुआ आखिरकार बुधवार भोर पहर तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया।आदमखोर तेंदुए ने जिले के कई गांवो मे तांडव करते हुए आधा दर्जन मासूमों को निवाला बनाया एवं कई निर्राश्रित मवेशियों को शिकार बनाया।

क्षेत्र में आतंक पैदा कर वन विभाग के नाक मे दम कर दिया था पांच साल के मादा आदमखोर तेंदुए को दो माह से पकड़ने की कोशिश किया जा रहा था।

अधिकारियों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमाए, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर जंगल में भागने में सफल हो जा रहा था।आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया. जिससे ग्राम वीडियो में आतंक भी काम हुआ और और अब बच्चे स्कूल जा सकेंगे वन क्षेत्राधिकारी के पी सिंह ने कहा कि, तेंदुए को पकड़ लिया गया है।

उन्होंने ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।