बड़ेम में सूर्य राघव महोत्सव 28 जनवरी से होगा शुरू,डीएम ने किया बैठक
औरंगाबाद, नवीनगर प्रखंड के बड़ेम में दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी 28 एवं 29 जनवरी को यह आयोजन होगा।
इसकी तैयारी को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से परिचय लेने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 और 29 जनवरी को इसका आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार और स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तरीय पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न
28 व 29 जनवरी को होगा आयोजन डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत कलाकारों के चयन के लिए डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने का निर्णय लिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं की कार्ययोजना सहित तैयारी को लेकर नवीनगर बीडीओ को निर्देशित किया गया। सूर्य राघव मंदिर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहायक समाहर्ता गौरव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस बैठक में डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीटीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीओ विजयंत, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह सहित मंदिर न्यास समिति के मुख्य संरक्षक लव कुमार सिंह, अध्यक्ष संजीव सिंह, समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Jan 06 2024, 16:50