लट्ठा गाँव मे आग लगने से धान के 1000 बोझा जलकर हुआ राख ,किसानो ने किया मुआवजा की मांग
औरंगाबाद – जिले के पौथु थाना क्षेत्र के लट्ठा पंचायत के लट्ठा गांव के भ्रमस्थान के पास बुधवार की रात्रि में आग लग जाने से लगभग 1000 धान के बोझा जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन देखते देखते सारा जलकर राख हो गया। वही किसान लट्ठा गांव निवासी रंजीत शर्मा, कारू यादव, सुनील शर्मा, बृजनंदन राम ने बताया गया कि कैसे आग लगी उसका पता नहीं चल सका। अचानक ग्रामीणों ने देखा कि धान का बोझा में आग लगी हुई है।
हम सभी ग्रामीण बुझाने में लग गए हैं लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया। मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद ने बताया कि चार किसान के रखे करीब 1000 धान के बोझा में आग लग गई।
मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड 10 के वार्ड सदस्य धीरज कुमार मोदी, वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि चारो किसान को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिया गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 05 2024, 20:45