Aurangabad

Jan 05 2024, 20:45

एनटीपीसी नबीनगर कर रहा अन्तर्राज्य गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट को स्पांसर, मुख्य महाप्रबंधक ने किया फुटबॉल खिलाड़यों का उत्साहवर्द्धन 

नबीनगर(औरंगाबाद)()।एनटीपीसी, नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) के मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंत ने अन्तर्राज्यीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर खिलाड़यों का उत्साहवर्द्धन किया। यह एनटीपीसी नबीनगर द्वारा स्पॉन्सर्ड टूर्नामेंट औरंगाबाद स्थित गेट स्कूल के मैदान में खेला जा रहा है।

मैच में मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता, अपर मुख्य प्रबंधक, रॉय थॉमस, अपर मुख्य प्रबंधक, के पासवान के अलावा एनटीपीसी नबीनगर के अन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की। यह सेमीफइनल मुकाबला पटना और बोकारो फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। मैच से पहले मुख्य महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर श्री चन्दन कुमार सामंता ने खिलाड़यों एवं दर्शको को सम्बोधित करते हुआ कहा कि एनटीपीसी नबीनगर स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ विभिन्न खेलो को भी अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्रोत्साहित कर रहा है।

उन्होंने खिलाड़यों और आयोजक कमिटी को बधाई दी और अगले साल इससे भी भव्य आयोजन होने की आशा प्रकट की। इस टूर्नामेंट में औरंगाबाद, पटना, सिवान, बक्सर सहित वाराणसी, बोकारो और छत्तीसगढ़ की टीमें भी भाग ले रही है।

Aurangabad

Jan 04 2024, 19:43

लट्ठा गाँव मे आग लगने से धान के 1000 बोझा जलकर हुआ राख ,किसानो ने किया मुआवजा की मांग

औरंगाबाद – जिले के पौथु थाना क्षेत्र के लट्ठा पंचायत के लट्ठा गांव के भ्रमस्थान के पास बुधवार की रात्रि में आग लग जाने से लगभग 1000 धान के बोझा जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन देखते देखते सारा जलकर राख हो गया। वही किसान लट्ठा गांव निवासी रंजीत शर्मा, कारू यादव, सुनील शर्मा, बृजनंदन राम ने बताया गया कि कैसे आग लगी उसका पता नहीं चल सका। अचानक ग्रामीणों ने देखा कि धान का बोझा में आग लगी हुई है।

हम सभी ग्रामीण बुझाने में लग गए हैं लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया। मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद ने बताया कि चार किसान के रखे करीब 1000 धान के बोझा में आग लग गई।

मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड 10 के वार्ड सदस्य धीरज कुमार मोदी, वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि चारो किसान को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 04 2024, 19:42

मौसम अलर्ट : औरंगाबाद में 5 एवं 6 जनवरी तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि जिले में 5 एवं 6 जनवरी को हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की बारिश की संभावना है। 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों दिनाँक 5, 6, 7, 8 & 9 जनवरी को अधिकतम तापमान 23, 23, 20.5, 21.5, & 21.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12, 13, 11, 10.5 & 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान जिले में कुहासा छाए रहने की कोई संभावना नहीं है।  

 

पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 5 एवं 6 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना हैl 5 जनवरी को कोहरा का येलो अलर्ट है। 7 से 9 जनवरी तक सुबह के समय कोहरा का प्रभाव हल्का रहेगा।  

किसान भाइयों को सुझाव दिया गया है कि धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करेंl मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करेंl 

कृषि एवं मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके WhatsApp करें। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 04 2024, 18:02

नबीनगर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सदस्यो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, बीडीओ को दिया आवेदन

औरंगाबाद – जिले के नबीनगर प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के विरुद्ध मंगलवार को 14 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। बुधवार को प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने के लिए बीडीओ कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद सिंह से मिलकर आवेदन दिया। आग्रह किया कि बैठक शीघ्र बुलाएं ताकि उस पर बहस हो सके। 

बताया गया कि 32 सदस्यीय पंचायत समिति के 14 सदस्यों का आवेदन पर हस्ताक्षर है। विवेक राज, मंजू कुमारी, गीता देवी, प्रदीप कुमार, राम कुमार सिंह, राजाराम चौधरी, सावित्री देवी एवं शोभा देवी के साथ 14 सदस्यों ने अविश्वास "प्रस्ताव लाया है। 

प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने सही समय पर बैठक नहीं बुलाने, बैठक की सूचना नहीं देने, 15वीं वित्त आयोग की राशि को सही ढंग से पंचायत समिति सदस्यों के बीच वितरण नहीं करने, छठे वित्त आयोग की राशि को सभी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि प्रमुख के द्वारा विकास कार्यों में रुचि नहीं ली जाती है। 

बीडीओ ने बताया कि दो जनवरी को सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बुधवार को हमसे मिलकर बैठक बुलाने का आग्रह किया है जबकि स्वयं बैठक बुला सकतीं हैं। प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आते ही राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। 

बताया गया कि अधिकांश सदस्य इलाके से बाहर हैं। वे टूर पर चले गए हैं। तिथि निर्धारण के बाद नबीनगर लौटेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 04 2024, 18:01

ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में मां के साथ दो वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद – जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भरथौली गांव के पास आज गुरुवार को दोपहर बाद ट्रक और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा गांव निवासी रेणु देवी(30-मां) एवं मोहित(2-पुत्र) के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि रेणु देवी अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके जम्होर थाना क्षेत्र के ईंटवां गांव आई हुई थी। गुरूवार को दोपहर बाद वह अपने भाई मनोज कुमार के साथ 2 वर्षीय बेटे मोहित को लेकर बाइक से अपने गांव देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा(ससुराल) जा रही थी। इसी दौरान एनएच-139 पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भरथौली के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में मृतका का भाई मनोज कुमार(25) गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर एनएच-139 को मौके पर टी जाम कर दिया है। आक्रोशित मुआवजे की मांग कर रहे है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है। वही परिजनों ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 04 2024, 11:55

एडीजे-3 सह एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रधान जज प्रंणव शंकर तथा पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे मितु सिंह की विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

औरंगाबाद : आज जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी। एडीजे तीन सह एम पी एम एल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश प्रंनव शंकर तथा पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे मितु सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह संचालन अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने किया। 

सर्वप्रथम जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव रह चुके एडीजे तीन प्रंनव शंकर को साल। बुके।प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीजे मितु सिंह को साल बुके प्रस्शति देकर महिला अधिवक्ता चंद्रकांता कुमारी ने सम्मानित किया। एडीजे प्रथम पंकज मिश्रा को उपाध्यक्ष अमित कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया।  

तत्पश्चात वरीय अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा योगेन्द्र प्रसाद योगी। प्रमोद कुमार सिंह।अकमल हसन। शिवलाल मेहता ।कमला प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया। अपने स्वागत भाषण में जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने जिला जज के विधिक कार्यों और अधिवक्ता समाज के प्रति स्नेह को बेमिसाल बताया। 

उन्होंने एडीजे प्रंनव शंकर के प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अमृत महोत्सव में किन्नर विधिक जागरूकता कार्यक्रम पुरे देश में औरंगाबाद का नाम रोशन किया था। एडीजे मितु सिंह कम समय में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने अपने सम्बोधन में औरंगाबाद के अधिवक्ता समाज की धैर्य और सम्मान की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपने जो बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध बरकरार रखा है वह राज्य में मिशाल है।हम सभी मुवक्किलों के अपेक्षा पर खरे उतरे।

 एडीजे तीन प्रणव शंकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि औरंगाबाद बार जिंदाबाद था जिंदाबाद हैं जिंदाबाद रहेगा।हम यहां लगभग अढ़ाई साल से जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद में सचिव पद पर रहा।हम जब पद सम्हालें थे तब 100 से कम व्यवहार न्यायालय के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता था जो आज 500 से अधिक है। आप सभी के सहयोग से ही हमने हर लोक अदालत में अपने ही रिकार्ड को तोड़ा जो हमें सदैव गौरवान्वित महसूस कराएंगे। 

एडीजे मितु सिंह ने कहा कि हम औरंगाबाद में आप सभी के स्नेह प्यार से अभिभूत हूं। धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और कहा कि तीन बड़े न्यायिक पदाधिकारियों का एक साथ जाना हम सबको बहुत खल रहा है। जिला जज सदैव जुनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करते रहे और न्यायिक कार्य में अधिक से अधिक मुवक्किलों को लाभान्वित करते रहे। एडीजे प्रणव शंकर अपने जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव पद के कार्यकाल में विधिक जागरूकता।लोक अदालत का जानकारी हर पंचायत तक पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया जो सदैव सराहनीय रहेगा। एडीजे मितु सिंह अपने संक्षिप्त कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन की है।

इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सभी न्यायधीशगण और जिला विधिज्ञ संघ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे। ठंड में देर शाम तक इतनी बड़ी अधिवक्ता समाज की उपस्थिति की प्रसंशा न्यायधीशों ने अपनी सम्बोधन में भी किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 04 2024, 11:52

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के लाख प्रयास के बाद भी नहीं सुधर रही सरकारी स्कूलों मे व्यवस्था, एक से बढ़कर एक मामले आ रहे सामने

औरंगाबाद : एक तरफ जहां शिक्षा महकमें के अपर सचिव केके पाठक ने बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने का अभियान छेड़ रखा है। वही दूसरी तरफ आए दिन व्यवस्थाओं को तार-तार करने के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद का है। 

मामला औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया का है। दीगर बात यह है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी तरह का कोई काम नही करवाना है। न तो उनसे विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करानी है। न ही झाड़ू लगवाना है। इतना तक कि ब्लैक बोर्ड भी डस्टर से खुद टीचर्स को ही साफ करनी है। इस तरह के प्रावधानों के बावजूद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो झकझोर देने वाली है। 

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्कूल में बच्चें लकड़ी ढ़ो रहे है। शायद यह लकड़ी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए लाई गई हो, जिसे स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से ढुलवाया जा रहा है। बच्चों के इसी कार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

हालांकि यह वीडियो कब का, कहां का और किस स्कूल का है, हम इसकी पुष्टि नही करते है लेकिन निःसंदेह किसी स्कूल में बच्चों से इस तरह का काम कराया जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। 

कहा जा रहा है कि यह वायरल वीडियो नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया का है। वायरल वीडियो में नन्हे बच्चें स्कूल में एक-एक कर लकड़ियां ढ़ोने में लगे है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर शिक्षा महकमें द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस बारे में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो किस स्कूल का है। जांच में पता चलने के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 03 2024, 14:21

हथियार के साथ नए वर्ष की पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस ने फेसरा गांव से दो देशी बंदूक किया बरामद,आरोपी फरार

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसरा गांव मे नए वर्ष के उपलक्ष्य में चार युवकों ने देशी बंदूक के साथ जमकर पार्टी की और बंदूक के साथ जमकर झूमे।इतना ही नहीं उसका विडियो भी बनाया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। 

देखते ही देखते उक्त विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।विडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी के निर्देश पर वायरल वीडियो के जांच की गई और कारवाई की जिम्मेवारी फेसर थाना एसआई मो अफरोज को सौंपी गई।

पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए फेसरा गांव से मंगलवार की देर रात दो देशी बंदूक बरामद किया गया।

हालांकि छापेमारी के दैरान उक्त विडियो में दिख रहे सभी युवक फरार रहे।जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jan 02 2024, 17:05

औरंगाबाद में 5 एवं 6 जनवरी 2024 तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का

दिनाँक 3, 4, 5, 6 & 7 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 21.5, 21.5, 21.5, 19, & 20 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12, 12, 14, 13 & 12.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

औरंगाबाद में कुहासा छाए रहने का कोई अलर्ट नहीं है

पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 5 एवं 6 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना है l पहले 3 से 5 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश की संभावना था

किसान भाइयों के लिए सुझाव

धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें

जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करें l

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

कृषि एवं मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके WhatsApp करें

Aurangabad

Jan 01 2024, 19:11

कृषि विज्ञान केंद्र का अलर्ट: 3 से 5 जनवरी तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 3 से 5 जनवरी 2024 तक आसमान में बादल के साथ हल्के बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 2, 3, 4, 5 & 6 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 20, 21.5, 22, 22, & 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11, 11.5, 12, 14 & 13.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

जिले में 2 एवं 3 जनवरी को येलो अलर्ट कुहासा छाए रहने का किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण 3 से 5 जनवरी 2024 के बीच हल्के बारिश होने की संभावना है 

 किसान भाइयों के लिए सुझाव

धान के फसल कटाई के बाद थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। जल्द से जल्द रबी फसलों की बुआई करें l

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l 

कृषि एवं मौसम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 9795866605 पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख करके WhatsApp करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र