नबीनगर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सदस्यो ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, बीडीओ को दिया आवेदन
औरंगाबाद – जिले के नबीनगर प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी के विरुद्ध मंगलवार को 14 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। बुधवार को प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने के लिए बीडीओ कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद सिंह से मिलकर आवेदन दिया। आग्रह किया कि बैठक शीघ्र बुलाएं ताकि उस पर बहस हो सके।
बताया गया कि 32 सदस्यीय पंचायत समिति के 14 सदस्यों का आवेदन पर हस्ताक्षर है। विवेक राज, मंजू कुमारी, गीता देवी, प्रदीप कुमार, राम कुमार सिंह, राजाराम चौधरी, सावित्री देवी एवं शोभा देवी के साथ 14 सदस्यों ने अविश्वास "प्रस्ताव लाया है।
प्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने सही समय पर बैठक नहीं बुलाने, बैठक की सूचना नहीं देने, 15वीं वित्त आयोग की राशि को सही ढंग से पंचायत समिति सदस्यों के बीच वितरण नहीं करने, छठे वित्त आयोग की राशि को सभी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि प्रमुख के द्वारा विकास कार्यों में रुचि नहीं ली जाती है।
बीडीओ ने बताया कि दो जनवरी को सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। बुधवार को हमसे मिलकर बैठक बुलाने का आग्रह किया है जबकि स्वयं बैठक बुला सकतीं हैं। प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आते ही राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है।
बताया गया कि अधिकांश सदस्य इलाके से बाहर हैं। वे टूर पर चले गए हैं। तिथि निर्धारण के बाद नबीनगर लौटेंगे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 04 2024, 19:42