India

Dec 31 2023, 18:56

DA, ITR और महंगी कारों से लेकर सस्ते सिलेंडर तक, 1 जनवरी से हो रहे पैसों से जुड़े ये बदलाव, देखिए लिस्ट

डेस्क: साल 2024 में पैसों से जुड़े कई सारे बदलाव होने वाले हैं। इनमें से कई बदलावों से आपको फायदा होगा, तो कई आपको परेशानी में भी डाल सकते हैं। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर के दाम, स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज, डीए, आईटीआर, बैंक लॉकर और यूपीआई आईडी से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। आपने अभी तक भी अपनी आईटीआर नहीं भरी है, तो 31 दिसंबर तक इसे फाइल कर दें। इसके बाद आप वित्त वर्ष 2022-23 की आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपके खिलाफ आयकर अधिनियम की धारा 234 एफ के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसके तहत आईटीआर नहीं भरने पर आपको जेल भी जा सकते हैं।

एलपीजी सिलेंडर

राजस्थान के उज्जवला लाभार्थियों को 1 जनवरी से सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। इन लोगों को सिर्फ 450 रुपये में ही रसोई गैस सिलेंडर मिल जाएगा। इसकी घोषणा हाल ही में राज्य सरकार ने की है। वहीं, महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी तय करती हैं। इसका असर देशभर के ग्राहकों पर पड़ेगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज

केंद्र सरकार ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2024 के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा की है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी बढ़ाया गया है। साथ ही 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी बढ़ाया गया है। बाकी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह अब 1 जनवरी से सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.2 फीसदी और 3 साल की सावधि जमा पर 7.1 फीसदी हो जाएगी।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता यानी डीए 1 जनवरी से लागू हो जाता है। हालांकि, इसकी घोषणा मार्च में हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इससे डीए बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

महंगी हो जाएंगी कारें

कई बड़ी कार कंपनियां नए साल में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऑडी एक जनवरी से भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 फीसदी का इजाफा कर रही है। इसके अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज जैसी कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

UPI आईडी

एक साल से अधिक समय से जो यूपीआई आईडी यूज नहीं हुई है, वह अब इनएक्टिव हो जाएगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट एप्स से नए साल में ऐसा करने को कहा है। अगर आपने पिछले एक साल से अपनी यूपीआई आईडी यूज नहीं की है, तो उससे एक बार ट्रांजैक्शन कर लें।

लॉकर एग्रीमेंट

रिवाइज्ड बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 है। अगर आपने 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले बैंक लॉकर एग्रीमेंट सबमिट किया है और आप इस डेडलाइन से चूक गए तो नए साल में आपका लॉकर फ्रीज हो सकता है।

India

Dec 31 2023, 16:56

"मुंबई को उड़ा देंगे...", New Year पर पुलिस को मिली धमकी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

डेस्क: नया साल आने वाला है और बड़े शहरों में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। अब पूरा शहर पुराने साल को अलविदा और नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है। मुंबई में भी नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लेकिन नए साल के जश्न के बीच ही मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आया है जिसमें पुलिस को धमकी मिली है कि नए साल पर मुंबई शहर में धमाके होंगे। इस कॉल के बाद पुलिस कॉलर का पता लगाने में जुटी हुई है।

अलर्ट मोड पर पुलिस

कॉल आने के बाद से मुंबई पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट मोड पर कर दिया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को शाम 6 बजे धमकी भरा कॉल आया था। जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छानबीन की लेकिन अभी तक कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि ये कॉल किसने और क्यों किया था।

इससे पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

ये पहली बार नहीं है जब पुलिस को मुंबई को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई धमकी भरे कॉल्स आ चुके हैं। लेकिन बाद में ये सभी कॉल फर्जी साबित होते हैं। जिन्हें सिर्फ मुंबई पुलिस को डराने और धमकाने के लिए किया जाता है। साल 2022 में मुंबई पुलिस को मुकेश अंबानी का घर उड़ाने की धमकी मिली थी। इस साल भी एक शख्स ने मुंबई पुलिस को उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धमकी दिया था कि वह मुंबई में धमाका करने जा रहा है।

India

Dec 31 2023, 15:19

नया साल मनाने वेकेशन पर निकले विक्की-कैटरीना, एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले हुए स्पाॅट

डेस्क: सिद्धार्थ-कियारा, रणदीप हुड्डा-लीन के बाद अब बॅालीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी नए साल का जश्न मनाने के लिए रवाना हो चुके हैं। हाल ही में कपल को एयरपोर्ट पर स्पॅाट किया गया। इस दौरान दोनों एक-दूजे के हाथों में हाथ डाले दिखे। इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कैटरीना और विक्की की केमेस्ट्री देख फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले कपल

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना सफेद टॉप के साथ काली जींस और लंबे कोट और बूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं विक्की ब्लैक टी-शर्ट और जींस के साथ ने हल्के भूरे रंग की जैकेट पहने काफी फैशनेबल अंदाज में नजर आए।

हालांकि इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो था दोनों की क्यूट केमेस्ट्री ने। इस दौरान कैट और विक्की एक दूजे का हाथ थामे जबरदस्त अंदाज में एयरपोर्ट पर एंट्री लेते दिखे, जिसपर फैंस की निगाहें टिकी रह गई। दोनों इस दौरान कपल गोल्स देते हुए नजर आए। कैट-विक्की के इस वीडियो को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं।

कैटरीना और विक्की का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में एक्ट्रेस 'टाइगर 3' में दिखाई दीं। इसके अलावा वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ विजय सेतुपति-स्टारर मेरी क्रिसमस और फरहान अख्तर की 'जी ले जारा' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके पास 'Merry Christmas' भी है। वहीं विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में वह 'सैम बहादुर' और 'डंकी' में नजर आए थे। अब उनके पास 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 'छावा' जैसी फिल्में हैं।

India

Dec 31 2023, 14:48

कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत के बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में लिया, सात राज्यों में बारिश का अलर्ट, ट्रेन, वायु सेवा भी हुई प्रभावित

कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत के बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली लगभग 30 ट्रेनें देरी से आईं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर के शहर शनिवार सुबह शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में रहे। वेस्ट यूपी के जिलों में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान कोहरे में हुए सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह 8.30 बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिसे आईएमडी द्वारा एक उपग्रह छवि में कैद किया गया था।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 31 दिसंबर की सुबह उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे रहने की संभावना है। वहीं, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। शनिवार और रविवार को ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी।

80 उड़ानें प्रभावित

कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी आने-जाने वाले यात्रियों को भी कठिनाई हुईं। क्योंकि कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई और उनका मार्ग बदल दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी होने की सूचना है।

झारखंड में दिन के दौरान ठंड बढ़ी

रांची। राजधानी समेत झारखंड में शनिवार को दिन में ठंड बढ़ गई है। राज्य के पलामू और आसपास के जिलों का तापमान करीब छह डिग्री नीचे गिर गया है। इससे यहां दिन के दौरान सर्दी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में रविवार को विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। एक से तीन जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तीन जनवरी तक घना कोहरा

मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का असर ट्रेनों और बसों के संचालन पर भी पड़ रहा है। इन दिनों ट्रेनें और बसें देरी से दून पहुंच रही हैं। रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें निर्धारित समय के बाद दून पहुंच रही हैं। इसी तरह रोडवेज बसों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। उत्तराखंड के मैदानी जिलों में तीन जनवरी तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार के 20 जिलों में शीतलहर जैसे हालात

पछुआ एवं उत्तर पछुआ के प्रचंड प्रवाह से शनिवार को पटना सहित बिहार के 25 जिलों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है। आठ से दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के चलने और दूसरे दिन भी धूप न निकलने से पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात हो गए। शनिवार को भी सुबह से कोहरे की चादर में धरती लिपटी रही। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा कोहरे की सघनता शनिवार को थोड़ी कम रही।

जम्मू-कश्मीर में रात के तापमान में थोड़ा सुधार

जम्मू- कश्मीर में रात के तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोंभ के कारण 31 दिसंबर तक कश्मीर और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में मध्यम से घने कोहरा के साथ आसमान में बादल छाये रहें और मौसम शुष्क बना रहेगा। केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा कि चार जनवरी तक कोहरा जारी रहने की संभावना है।

पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा

पंजाब और हरियाणा में शनिवार को कोहरे के कारण सुबह के समय अधिकांश इलाकों में दृश्यता कम रही। पिछले कई दिनों से दोनों राज्यों और उनकी साझा राजधानी चंडीगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छा रहा है।

India

Dec 31 2023, 14:22

पीएम मोदी ने साल के आखिरी दिन की 'मन की बात', बोले-'अब हम रुकने वाले नहीं हैं', जानें और क्या कहा
डेस्क: आज साल का आखिरी रविवार है और साल का आखिरी दिन भी। साल 2023 कुछ घंटों में खत्म हो जाएगा और रात्रि के 12 बजने के साथ ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों से रूबरू हुए। मन की बात कार्यक्रम का यह 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें साल 2023 के आखिरी दिन पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कुछ नईऔर रोचक बातें भी साझा कीं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस 'मन की बात' के लिए, मैंने आपसे फिट इंडिया के बारे में इनपुट भेजने का अनुरोध किया था। आपकी प्रतिक्रिया से मुझे बहुत खुशी हुई। स्टार्टअप्स ने भी मुझे नमो ऐप पर कई सुझाव भेजे हैं। उन्होंने अपने अनूठे प्रयासों के बारे में बात की है।" .भारत के प्रयासों के कारण, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया गया।" पीएम ने कहा, " अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ती रुचि के कारण इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। 'जोगो टेक्नोलॉजीज' जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं...मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इनोवेटिव हेल्थकेयर स्टार्टअप के बारे में आप मुझे लिखना जारी रखें, जो फिट इंडिया के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।" पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "इस साल हमारे एथलीटों ने खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे एथलीटों ने एशियन गेम्स में 107 मेडल और एशियन पैरा गेम्स में 111 मेडल जीते. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया." ...अब 2024 में पेरिस ओलंपिक का आयोजन होगा जिसके लिए पूरा देश एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहा है।'' "भारत का 'इनोवेशन हब' बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स पर 81वें स्थान पर थे, आज हमारी रैंक 40वीं है।" पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम का प्रसारण हर बार की तरह सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। आप इसे बीजेपी के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर देख सकते हैं। यही नहीं आप पीएम मोदी के भी सोशल मीडिया चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण सुन सकते हैं। दूरदर्शन और रेडियो के जरिए भी आप मन की बात कार्यक्रम को सुन सकते हैं। पीएम मोदी अपने 108वें मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और उसके प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया।

India

Dec 31 2023, 14:20

*पीएम मोदी ने साल के आखिरी दिन की 'मन की बात', बोले-'अब हम रुकने वाले नहीं हैं', जानें और क्या कहा*

डेस्क: आज साल का आखिरी रविवार है और साल का आखिरी दिन भी। साल 2023 कुछ घंटों में खत्म हो जाएगा और रात्रि के 12 बजने के साथ ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों से रूबरू हुए। मन की बात कार्यक्रम का यह 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें साल 2023 के आखिरी दिन पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कुछ नईऔर रोचक बातें भी साझा कीं। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस 'मन की बात' के लिए, मैंने आपसे फिट इंडिया के बारे में इनपुट भेजने का अनुरोध किया था। आपकी प्रतिक्रिया से मुझे बहुत खुशी हुई। स्टार्टअप्स ने भी मुझे नमो ऐप पर कई सुझाव भेजे हैं। उन्होंने अपने अनूठे प्रयासों के बारे में बात की है।" .भारत के प्रयासों के कारण, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया गया।"

पीएम ने कहा, " अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ती रुचि के कारण इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। 'जोगो टेक्नोलॉजीज' जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं...मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इनोवेटिव हेल्थकेयर स्टार्टअप के बारे में आप मुझे लिखना जारी रखें, जो फिट इंडिया के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।"

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "इस साल हमारे एथलीटों ने खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे एथलीटों ने एशियन गेम्स में 107 मेडल और एशियन पैरा गेम्स में 111 मेडल जीते. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया." ...अब 2024 में पेरिस ओलंपिक का आयोजन होगा जिसके लिए पूरा देश एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहा है।''

"भारत का 'इनोवेशन हब' बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स पर 81वें स्थान पर थे, आज हमारी रैंक 40वीं है।"

पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम का प्रसारण हर बार की तरह सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। आप इसे बीजेपी के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर देख सकते हैं। यही नहीं आप पीएम मोदी के भी सोशल मीडिया चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण सुन सकते हैं। दूरदर्शन और रेडियो के जरिए भी आप मन की बात कार्यक्रम को सुन सकते हैं। पीएम मोदी अपने 108वें मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और उसके प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया।

India

Dec 31 2023, 14:19

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत, कई सुरक्षित निकलने में रहे सफल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के छत्रपति संभाजीनगर में एक ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वालुज एमआईडीसी (MIDC) क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में सुबह करीब 02:15 बजे आग लगी। एक अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने कहा, हमें सुबह 2:15 बजे एक कॉल मिली। जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए थे। हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं। एएनआई को अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है। इससे पहले, स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बाद में आग की घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की। मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो फैक्ट्री बंद थी, अंदर कुछ मजदूर सो रहे थे। एक कर्मचारी ने एएनआई को बताया, जब आग लगी तो इमारत के अंदर 10-15 कर्मचारी सो रहे थे। कुछ लोग भागने में सफल रहे, लेकिन कम से कम पांच अंदर फंस गए। इस बीच आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

India

Dec 31 2023, 14:15

गालियों से भरे गाने में किया 'महादेव' के नाम का इस्तेमाल, सुनकर भड़क उठे महाकाल मंदिर के पुजारी
उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के पुजारियों ने 'गलत करम' गाने पर आपत्ति व्यक्त की है। पुजारी महासभा के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि गाने में आपत्तिजनक शब्दों के साथ गंदी-गंदी गालियां हैं जिसमें भगवान शिव का नाम लिया गया है। दरअसल, पैंथर नाम के एक रैपर ने 'गलत करम' नाम का एक म्यूजिक वीडियो बनाया है। लगभग 1 महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को 33 लाख लोग देख चुके हैं। पुजारियों ने आरोप लगाया है कि साढ़े 3 मिनट का गाना गालियों से भरा पड़ा है तथा उसमें महादेव का नाम लिया गया है। पुजारियों ने महादेव का नाम हटाने और साथ ही गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही सिंगर को माफी मांगने के लिए कहा है। वही महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, 'फिल्मों और एलबम में इस तरफ के गानों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर सनातन धर्म के लिए कानून बनाने को लेकर लिखा जाएगा कि ऐसा कानून बने जो फिल्मों और गानों में भगवान का नाम गलत तरीके से लेने वालों को सजा दी जा सके। हमारा विरोध जब तक रहेगा जब-जब सनातन धर्म के देवी-देवताओं का नाम अश्लीलता के साथ फिल्मों में दिखाया जाएगा। तथा भगवान के नाम के साथ अश्लील गाने बनाए जाएंगे। जिन्होंने इस गाने को लाइक किया है, वे ऐसा न करें। यदि अल्लाह, यीशु का नाम होता तो वो पूरा समाज एक होकर विरोध करता, मगर दुर्भाग्य है कि हिंदू सनातन को मानने वाले ऐसे अश्लील गाने को सुनकर लाइक करते हैं।'

India

Dec 31 2023, 13:40

*देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 841 नए केस मिले, इन राज्यों में तीन मरीजों की मौत*

डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।

इससे पहले 19 मई को 865 संक्रमित मिले

देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे। ठंड और वायरस के नए सब-वैरिएं की वजह से हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी। साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार साल में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

वायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के मामले?

वहीं, देश में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के अब तक कुल 162 मामले आए हैं। इनमें भी केरल में सबसे अधिक 83 लोग इस सब-वैरिएंट से संक्रमित हैं, जबकि 34 मामलों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है। आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है और नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमण की पुष्टि की है। 

नवंबर में जेएन.1 के 17 केस मिले थे 

आईएनसएसीओजी के मुताबिक, कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमण के केरल में 83, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में 1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

 आईएनसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में देश में 145 संक्रमितों के जेएन.1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि नवंबर में ऐसे 17 मामले सामने आए थे।

India

Dec 30 2023, 19:54

ब्रिक्स में शामिल नहीं होगा अर्जेटीना, सदस्यता दिए जाने से सिर्फ तीन दिन पहले क्यों बदला फैसला?

#argentine_president_javier_milei_brics_membership_rejected

अर्जेंटीना ने ब्रिक्स में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने नए सदस्य देशों की सूची से अर्जेंटीना का नाम हटा लिया है। इसके लिए उन्होंने भारत सहित दूसरे ब्रिक्स लीडर्स को पत्र लिखा है। अपनी चिठ्ठी में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने अर्जेंटीना को ब्रिक्स में शामिल करने की शुरू हुई प्रक्रिया को बंद करने का आग्रह किया है। माइली ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि अर्जेंटीना के लिए फिलहाल ब्रिक्स का सदस्य बनना सही नहीं है, लेकिन हम ट्रेड और इनवेस्टमेंट फ्लो बढ़ाने के लिए इस संगठन के साथ द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना चाहते हैं।

जेवियर माइली ने ब्रिक्स सदस्यों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं को लिखे अपने पत्र में कहा है कि संगठन में शामिल होने का फैसला पिछली सरकार ने लिया था। इस फैसले से वह सहमत नहीं हैं और उन्होंने पिछली सरकार द्वारा लिया गया फैसला पलट दिया है। 

अर्जेंटीना उन छह देशों में से एक है, जिन्हें अगले साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को पूर्ण सदस्यता दी जानी है। पूर्ण सदस्यता दिए जाने से सिर्फ तीन दिन पहले अर्जेंटीना की सरकार ने ये बड़ा फैसला लेते हुए ब्रिक्स देशों को झटका दिया है। 1 जनवरी 2024 को जिन 6 नए देशों को ब्रिक्स का सदस्य बनाना था, वो हैं- अर्जेंटीना, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, इजिप्ट और यूएई। पर अब अर्जेटीना के हाथ पीछे खींच लेने के बाद कुल पांच ही नए देश ब्रिक्स का हिस्सा बनेंगे। इस तरह ब्रिक्स में शामिल होने वाले देशों की कुल संख्या 10 हो जाएगी।

इसी साल अगस्त महीने में छह देशों के समूह ब्रिक्स ने यह तय किया था कि वह छह और देशों को अपने साथ जोड़ेगा यानी उन्हें ब्रिक्स का सदस्य बनाएगा। ब्रिक्स की ये कोशिश खासकर रही है कि वह पश्चिम के प्रभाव वाले ग्लोबल ऑर्डर को तोड़े और एक मजबूत विकल्प के तौर पर खुद को खड़ा करे।

बता दें कि दक्षिणपंथी माइली ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ही ब्रिक्स को कम्युनिस्टों का संगठन कहते हुए इसकी मजाक उड़ाई थी। अर्जेटीना के राष्ट्रपति ने अपनी चुनावी सभाओं में भी कहा था कि वह अगर देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचते हैं तो ब्रिक्स में अर्जेटीना को नहीं शामिल होने देंगे। अर्जेटीना का कहना है कि नई सरकार के बाद उसकी विदेश नीति भी पहले के मुकाबले बदली है। अपने चुनावी कार्यक्रमों के दौरान जेवियर मिली ने कहा था कि अर्जेंटीना का हित अमेरिका और इजराइल के साथ है, लिहाजा वह कम्युनिस्टों के साथ नहीं जा सकते। ऐसा कहते हुए वह चीन को लेकर बहुत आक्रामक दिखे थे। उनका हालिया फैसला भी उनके इसी स्टैंड से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या है ब्रिक्स?

ब्रिक्स दुनिया की पाँच सबसे तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। ब्रिक्स अंग्रेज़ी के अक्षर B R I C S से बना वो शब्द है, जिसमें हर अक्षर एक देश का प्रतिनिधित्व करता है। ये देश हैं ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका। ये वो देश हैं जिनके बारे में कुछ जानकारों का मानना है कि साल 2050 तक वे विनिर्माण उद्योग, सेवाओं और कच्चे माल के प्रमुख सप्लायर यानी आपूर्तिकर्ता हो जाएंगे। उनका मानना है कि चीन और भारत विनिर्माण उद्योग और सेवाओं के मामले में पूरी दुनिया के प्रमुख सप्लायर हो जाएंगे जबकि रूस और ब्राज़ील कच्चे माल के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता हो जाएंगे।एक ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ'निल ने दुनिया के सबसे ताक़तवर निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स में काम करने के दौरान यह शब्द गढ़ा था। तब यह शब्द BRIC था। जब 2010 में दक्षिण अफ़्रीका को भी इस समूह से जोड़ा गया तो यह BRICKS हो गया।ओ'निल ने इस शब्दावली का प्रयोग सबसे पहले वर्ष 2001 में अपने शोधपत्र में किया था।पहली बार 2006 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जी-8 समूह के शिखर सम्मेलन के साथ ही ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन यानी ब्रिक के नेताओं ने पहली बार मुलाक़ात की थी। सितंबर 2006 में जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इन देशों के विदेश मंत्रियों की औपचारिक बैठक हुई तो इस समूह को ब्रिक का नाम दिया गया।