जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी कुख्यात बुल्ली चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी अंर्तजिला कुख्यात अपराधी बुल्ली चौहान उर्फ सुदीन नोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी मदनपुर थाना के जमुआ गांव का निवासी है।उसके पास से दो की-पैड मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि बुल्ली को पुलिस भादंवि. की धारा 30(ए), 34, 36 बिहार मद्य निषेध एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम-2018 के तहत दर्ज मदनपुर थाना कांड संख्या-248/23 एवं अन्य मामलों में सरगर्मी से तलाश थी। इसके अलावा बुल्ली पर मदनपुर थाना में कांड सं.-214/08, 230/18, 129/09, 166/09, 39/20, 284/20, 224/21, 195/23, 230/23, 247/23 एवं 248/23 दर्ज है।
उन्होंने बताया कि बुल्ली पर औरंगाबाद जिले में कुल आठ मामले दर्ज है। साथ ही बुल्ली के खिलाफ दूसरे जिलों के कई थानों में भी विभिन्न मामले दर्ज है, जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
एसपी ने कहा कि बुल्ली अवैध स्प्रिट का बड़ा कारोबारी है। साथ ही वह अवैध शराब के धंधे का भी बड़ा नाम है। इसी वजह से बुल्ली की गिरफ्तारी में सहयोग और सूचना देने वालों के लिए मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। इसी के आलोक में बुल्ली चौहान उर्फ सुदीन नोनिया को गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए बुल्ली को गिरफ्तार कर लिया। बुल्ली से पुछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।
पुलिस के छापेमारी दल में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, मदनपुर पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल जी मिश्र, सिपाही राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही राहुल कुमार एवं अन्य शामिल रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 29 2023, 19:25