खनन विभाग की कारवाई,अवैध पत्थर, बालू, स्टोन चिप्स सहित हाईवा और पोकलेन को किया गया जब्त अबैध उत्खननकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज

Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी, हजारीबाग के निदेशानुसार खान निरीक्षक,अंचल अधिकारी,चलकुशा,प्रभारी अंचल निरीक्षक,चलकुशा एवं जिला पुलिस बल,पुलिस केन्द्र, हजारीबाग द्वारा संयुक्त रूप से चलकुशा थाना के मौजा पसेरिया में अवैध पत्थर खदान पर औचक छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में अवैध पत्थर उत्खनन स्थल में खनन कार्य में प्रयुक्त वाहन JH02BG-2806, लगभग 500 सीएफटी पत्थर,एक एक्सप्लॉडर,एक हैंड ड्रिल मशीन एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। मौके पर वाहन चालक मनोज यादव, उम्र 35 वर्ष, पिता बाबुलाल यादव, ग्राम पपरवा, पो०- सड़िया, थाना- जयनगर, जिला- कोडरमा एवं चालक बिनोद यादव, उम्र-37 वर्ष, पिता स्व० किशुन यादव, ग्राम बेहराबाद, पो०- बरकनगांगो, थाना बरही, जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। वहीं चलकुशा थाना में इस अवैध कार्य में प्रयुक्त हाईवा एवं पोकलेन के मालिक एवं चालक,अवैधकर्त्ता मिथिलेश यादव एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका थाना काण्ड संख्या 52/23, दिनांक 28.12.23 है।

छापामारी के पश्चात हजारीबाग लौटने के क्रम में बरकट्ठा थाना के अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के सामने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अवैध बालू लगभग 100 सीएफटी लदे ट्रैक्टर एवं बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास एक अवैध स्टोन चिप्स लगभग 550 सीएफटी लदे हाईवा को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है। साथ ही मध्य रात्रि में बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास बिहार जाने वाले सैकड़ो कोयला एवं अन्य खनिज लदे वाहनों की भी जाँच की गई, जिसमें अनियमितता नहीं पाया गया।

एक दिवसीय निःशुल्क रोजगारोन्मुखी अभिनय कार्यशाला का हुआ आयोजन

हज़ारीबाग: स्थानीय सामाजिक संगठन समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा आज स्थानीय बी रैंकर अकादमी,सकेतपुरी में बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक दिवसीय नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

वर्तमान में सभी युवाओं को नौकरी मिलना या सरकार के द्वारा देना संभव नहीं है इसलिए देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हमें द्वारा हमेशा आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया जाता है। इसी उद्देश्य से हजारीबाग के भी बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए अभिनय कौशल के कार्यशाला स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के संयोजन में किया गया । 

जहा बतौर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी राकेश गौतम ने अभिनय की बारीकियों को सिखाया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अशोक कुमार, बड़कागांव उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर बालेश्वर राम, झारखंड रत्न से सम्मानित हजारीबाग के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री राकेश गौतम, आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के पूर्व सचिव सुबोध कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह ,रैंकर अकादमी के निर्देशक दीपक गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों ने एक स्वर में बताया कि आज के परिवेश में कला संगीत एवं अभिनय से जुड़कर भी रोजगार की प्राप्ति की जा सकती एवं आत्मनिर्भर बन जा Bसकता है।

 इस द्वारा सभी कलाकारो ने अपने अभिनय ,गायन एवं नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

आज के इस कार्यशाला में 50 से ऊपर प्रतिभागियों ने भाग लिया इस अवसर पर विशेष रूप से निशा कुमारी,सोनम कुमारी,रानी कुमारी,प्रिया कुमारी, शैली कुमारी,अदिति,तनिष्का, साक्षी, सुहाना, मनोहर, महेश, कृष्णा ,शौर्य, श्रेया, सूर्यम, देव, शिव कुमार, आलोक कुमार, नंदिता ,अनुप्रिया ,लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, रोमा शर्मा, रोहित, स्नेहा, सोनी, खुशी कुमारी सोनी कुमारी, रिचा कुमारी ,सरस्वती कुमारी, प्रतीक्षा राज, कंचन कुमारी, मानसी कुमारी, विक्रम कुमार,पवन कुमार, विश्वजीत भारती, कृष्ण कुमार दांगी, तरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार सुदेश, अमित कुमार , राजकुमार दास ,गणेश कुमार रवि, सचिन कुमार रवि, धनेश्वर राम, सुजीत कुमार रवि , अगस्तया शिवकुमार ,तन्मय सोनी, मधु कुमारी, शशिकांत कुमार, विभूति सिंह राजपूत, चंदन कुमार चौबे, सत्य प्रकाश, इंद्रजीत कुमार,मनोज पांडे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

उपायुक्त ने जनता दरबार में आये एक दर्जन से अधिक मामलों का किया निष्पादन

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग एक दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भीषण ठंड को देखते हुए हजारीबाग निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रशासक शैलेन्द्र कुमार लाल ने निर्धन असहाय दिव्यांगों के बीच 200 कंबल वितरण किया गया।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार एवं अनिल पांडेय, नगर प्रबंधक राजीव रंजन,अभियंता गण, प्रधान सहायक निरंजन सिंह उपस्थित थे।

विदित हो कि हजारीबाग नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ठंड को देखते हुए मुख्य चौक चौराहों, बस स्टैंड तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान जहाँ रात्री में यात्रीगण आते जाते है वहाँ प्रतिदिन आलाव की व्यवस्था नगर निगम हजारीबाग द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त केआदेशानुसार निगम के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंदो के बीच रात्रि में कंबल वितरण किया जा रहा है।

होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायदारों को भेजा गया नोटिस।

हज़ारीबाग: नगर निगम हजारीबाग क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित वैसे बड़े भवन मालिक जिनके द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया जा रहा है वैसे कुल 49 बड़े बकायदारों को डिमांड नोटिस निर्गत किया गया है। यदि इन भवन मालिको के द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया जाता है तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के अंतर्गत उनके खाते को फ्रीज़ करने एवं भवनों को सीलबंद करने की कार्यवाही की जाएगी ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

उक्त 49 बड़े बकायदारों में जगदेव गोप, पिता-स्व टिलु गोप वार्ड स 6 जिनका बकाया करीब तीन लाख एवं डॉ हीरालाल साहा पिता- स्व परमेश्वर दयाल साहा वार्ड स 32 जिनका बकाया करीब पांच लाख है।इनके विरूद्ध धारा 184 के अंतर्गत कार्यवाही प्रारम्भ करने की तैयारी निगम कार्यालय द्वारा की जा रही है।जिसके अंतर्गत यदि इनके द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया जाता है तो इनके बैंक खाते को फ्रीज़ करते हुए इनके भवनों को सीलबंद भी किया जाएगा।

साथ ही सभी से अपील की जाती कि अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करे।

बानादाग साइडिंग में एनटीपीसी के अंडरब्रिज ब्रिज बनाने को लेकर छिड़ा विवाद, ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की रखी है मांग


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम कुसुम्भा में बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र के लोग एनटीपीसी द्वारा बनादाग साइडिंग में अंडरब्रिज निर्माण के योजना को लेकर आंदोलनरत रहें हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों का मांग है की अंडरब्रिज ना होकर यहां ओभरब्रिज बनाया जाना चाहिए। 

इसी मामले को लेकर बुधवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कुसुम्भा पहुंचे जहां उनके उपस्थिति में ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता हुई।

 विधायक मनीष जायसवाल ने एनटीपीसी के अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा की कुसुम्भा, चीची, कुबा सहित आसपास के कई गांवों के लोगों का यह मुख्य मार्ग है और अंडरब्रिज बनाए जाने से असामाजिक घटना और असामाजिक कृत्य की आशंका भविष्य में रहेगी ऐसे में ग्रामीणों की यह जायज मांग है की यह ओभरब्रिज बनाया जाय और जब तक ग्रामीणों की सहमति नहीं मिलेगी तबतक एनटीपीसी यहां अपने प्रस्तावित अंडरब्रिज के कार्य को शुरू ना करें अन्यथा ग्रामीणों के साथ हम भी उनके आंदोलन में शरीक होंगे और आपके कार्य का विरोध जताएंगे ।

40 प्रशिक्षणार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र , प्रशिक्षणार्थियों के बीच हर्ष का माहौल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम के मेधावी फाउंडेशन कौशल प्रशिक्षण प्रदाता के प्रशिक्षणार्थियों को नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल एवम सहायक नगर आयुक्त के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है| जिसमें उन्हें वेब कनेक्ट ,मेधावी फाउंडेशन ,इंस्टा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नींबुस बीपीओ इग्नाइट ट्रेडर्स , केक पॉइंट एंड मार्ट आदि विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उनका चयन किया गया है। 

विदित हो की दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम स्थित मेधावी फाउंडेशन के द्वारा सीसीटीवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर इन्वेंटरी क्लर्क, और ब्राइडल फैशन एंड फोटोग्राफी आर्टिस्ट आदि विभिन्न जॉब रोल में प्रशिक्षण कराया गया है| इसके पश्चात सफल अभ्यर्थियों को रोजगार मेला तथा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उनका साक्षात्कार का आयोजन कराया गया |जिसके माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को आज नगर निगम स्थित सूचना भवन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया|

 नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सहायक नगर आयुक्त नगर विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, मिशन प्रबंधक मधु कुमारी,सामुदायिक संगठनकर्ता बिक्रम कुमार, नैयर वसीम तथा सेंटर मैनेजर आदि भी उपस्थित थे।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया ग्राम बुजुर्गनानो ओरिया में नाला एवं पुलिया का शिलान्यास


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत आंंगों के ग्राम बुजुर्गनानो ओरिया एवं घमनसरियो के बीच DMFT मद से बनने वाली नाला में पुलिया निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के कर कमलों द्वारा फीता एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया गया।

 इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से चुरचू जिला परिषद सदस्य श्री बासुदेव करमाली,भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,विकाश यादों दिलीप महतो,सहित कई गणमान्य लोग एवं अंगों पंचायत के कई ग्रामीण मौजूद थे।।

हजारीबाग: 576 लीटर अवैध विदेशी शराब हुआ बरामद


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर सिंघरावां में एक कमरे की तलाशी ली गई।

 तलाशी के दौरान Imperial Blue Whisky 375ml 35 पेटी मे, McDowell's No1 Whisky 375ml 25पेटी में तथा Royal Stag 375ml Whisky 4पेटी में(कुल 576लीटर) अवैध विदेशी शराब शराब बरामद किया गया। 

 घटनास्थल से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में इस अभियोग में संलिप्त व्यकितयों के विरुद्ध वाद दर्ज किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक के रवैए के खिलाफ़ धरने पर बैठे शिक्षक समूह, विधायक मनीष जायसवाल, अमित यादव सहित कई ने किया समर्थन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सहायक अध्यापकों एवं सहायक शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक दोहन के मामले को लेकर मंगलवार को हजारीबाग समाहारनालय के मुख्य द्वार पर उनके संघ द्वारा आयोजित धरने में विषेशरूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और उन्हें समर्थक करते हुए उन्हें संबोधित भी किया। 

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग के जिला शिक्षा अधीक्षक की मनमानी और वर्तमान राज्य सरकार दमनकारी नीति पर हुकूमत चलानी चाह रही है। जिसके तहत आप अपने हकों की मांगों को लेकर जो आंदोलन कर रहें हैं उसे आपके नेताओं को डराकर कुचलना चाहती है लेकिन आप निडर होकर अपनी मांगों को रखें हम हर मंच पर आपके जायज मांगों के समर्थन में साथ थे, हैं और रहेंगे ।

धरने को संबोधित करने के पश्चात हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता सहित संघ के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उनसे मामले के समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने शिक्षा शिक्षा अधीक्षक को बुलाकर संबंधित मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया ।

जिसके बाद शिक्षकों की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल, विधायक अमित यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों का अपने विशेष तालियों के साथ अभिनंदन कर धन्यवाद भी दिया ।